तांबा, एल्यूमिनियम, स्टील और लोहे के बर्तनों पर 22 सितंबर से कितना लगेगा GST? जानें कितने में मिलेगा सामान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशवासियों को त्योहारी सीजन से पहले GST रेट कट करके बड़ा तोहफा दिया है. GST के नए रेट 22 सितंबर से लागू होंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि धनतेरस और दशहरा जैसे त्योहारों में जब हमारे देश में तांबा, स्टील, पीतल, लोहा और ऐल्यूमिनियम जैसे बर्तनों की खरीदारी होती है, तो क्या इनके दाम घटेंगे या बढ़ेंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशवासियों को त्योहारी सीजन से पहले GST रेट कट करके बड़ा तोहफा दिया है. इससे खपत में इजाफा होने की उम्मीद है. GST के नए रेट 22 सितंबर से लागू होंगे. सीतारमण ने ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स’ को लेकर कहा है कि अब 99 फीसदी सामान, जो पहले 12 फीसदी टैक्स स्लैब में आते थे, उन्हें 5 फीसदी जीएसटी स्लैब में डाल दिया गया है. यानी अब जरूरत की ज्यादातर चीजें सस्ती होंगी.
ऐसे में सवाल उठता है कि धनतेरस और दशहरा जैसे त्योहारों में जब हमारे देश में तांबा, स्टील, पीतल, लोहा और ऐल्यूमिनियम जैसे बर्तनों की खरीदारी होती है, तो क्या इनके दाम घटेंगे या बढ़ेंगे. यानी पहले जिस कीमत पर हमें इन धातु के बर्तन लेने पर पैसे चुकाने पड़ते थे, वही अब 22 सितंबर से जीएसटी रेट कट के बाद भी चुकाने होंगे या नहीं. आइए जानते हैं नए जीएसटी रिफॉर्म के बाद तांबा, स्टील, पीतल, लोहा, ऐल्यूमिनियम के बर्तनों पर कितना जीएसटी लग रहा है.
पहले कितना लगता था इन धातुओं के बर्तनों पर GST?
पहले कॉपर (तांबा) के बर्तन, एल्यूमिनियम के बर्तन, आयरन और स्टील (लोहा और स्टील) के बर्तन पर 12 फीसदी जीएसटी लगता था. वहीं 22 सितंबर से इन बर्तनों पर केवल 5 फीसदी जीएसटी लगेगा.
धातु / वस्तु | विवरण | पहले जीएसटी (%) | अब जीएसटी (%) |
---|---|---|---|
तांबा (Copper) | टेबल, किचन या अन्य घरेलू बर्तन | 12% | 5% |
ऐल्यूमिनियम (Aluminium) | टेबल, किचन या अन्य घरेलू बर्तन | 12% | 5% |
लोहा और स्टील (Iron & Steel) | टेबल, किचन या अन्य घरेलू बर्तन | 12% | 5% |
पीतल/तांबा/तांबे के मिश्र धातु (Brass, Copper/Copper Alloys) | आर्टवेयर, निकल/चांदी से इलेक्ट्रोप्लेटेड | 12% | 5% |
उदाहरण से ऐसे समझें
मान लीजिए आपने फ्लिपकार्ट से पिजन कंपनी का प्रेशर कूकर खरीदा, जिसकी कुल कीमत 1390 रुपये थी और जिसपर 12 फीसदी जीएसटी लगता था.
पहले की स्थिति:
कुल कीमत (जीएसटी सहित) = 1390 रुपये
बेस प्राइस निकालने पर = 1390 ÷ 1.12 ≈ 1241 रुपये
जीएसटी = 1241 × 12% = करीब 149 रुपये
जोड़कर कुल = 1241 + 149 = 1390 रुपये
22 सितंबर से:
बेस प्राइस = 1241 रुपये
5% जीएसटी = 1241 × 5% = करीब 62 रुपये
नई कुल कीमत = 1241 + 62 = करीब 1303 रुपये
यानि अब वही प्रेशर कूकर 1303 रुपये में मिलेगा.
कुल बचत= 1390-1303 = करीब 87 रुपये
इसका मतलब है कि 22 सितंबर से तांबा, स्टील, पीतल, लोहा और ऐल्यूमिनियम के बर्तन त्योहारी सीजन में पहले के मुकाबले सस्ते मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें- झाड़ू पर कितना लगेगा GST? जानें प्लास्टिक-बांस-फूल से बनने वाली पर कितना रेट, धनतरेस पर सस्ती या महंगी