ट्रेन में पानी खरीदना होगा सस्ता, Rail Neer ने घटा दी रेट; 1 लीटर बोतल की इतनी होगी कीमत
भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए रेल नीर और अन्य ब्रांडों की पैकेज्ड पेयजल बोतलों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. अब 1 लीटर की बोतल 15 रुपये के बजाय 14 रुपये और 500 मिलीलीटर की बोतल 10 रुपये के बजाय 9 रुपये में मिलेगी. यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होगा.
Rail Neer price cut: GST रेट में कटौती का फायदा आम उपभोक्ता तक पहुंचाने के लिए कंपनियों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि रेल नीर पानी की कीमतों में कटौती करने जा रहा है. जीएसटी रेट में हालिया कटौती के बाद, भारतीय रेलवे (IR) ने अपने प्रमुख पैकेज्ड पेयजल ब्रांड के मैक्सिमम रिटेल प्राइस (MRP) को कम करने का फैसला किया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि कितनी कटौती होने वाली है.
इतना होगा सस्ता
20 सितंबर, 2025 को सभी जनरल मैनेजर और IRCTC के CMD को एक पत्र भेजा गया. इस आधिकारिक पत्र में रेलवे बोर्ड ने घोषणा करते हुए कहा कि पैकेज्ड पेयजल बोतल ‘रेल नीर’ का मैक्सिमम रिटेल प्राइस (MRP) एक लीटर की बोतल के लिए 15 रुपये से घटाकर 14 रुपये और 500 मिलीलीटर वाली बोतल के लिए 10 रुपये से घटाकर 9 रुपये किया जाएगा.
अन्य ब्रांड पर भी होगा लागू
बोर्ड ने आगे स्पष्ट किया कि यह बदलाव सिर्फ रेल नीर तक सीमित नहीं होगा. पत्र में कहा गया है कि रेलवे परिसरों और ट्रेनों में बेचे जाने वाले IRCTC/रेलवे द्वारा चुने गए अन्य ब्रांडों के पैकेज्ड पेयजल की बोतलों का अधिकतम खुदरा मूल्य भी एक लीटर की बोतल के लिए 15 रुपये से घटाकर 14 रुपये और 500 मिलीलीटर की बोतल के लिए 10 रुपये से घटाकर 9 रुपये किया जाएगा.
22 सितंबर से होगा लागू
यह कटौती 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होगी और यह सुनिश्चित करने के लिए लागू की गई है कि यात्रियों को जीएसटी कटौती का सीधा लाभ मिले. यह निर्णय भारतीय रेलवे द्वारा टैक्स राहत का लाभ उपभोक्ताओं तक बिना किसी देरी के पहुंचाने के प्रयास को दर्शाता है.
अब एक लीटर की बोतल के लिए 15 रुपये से घटकर 14 रुपये हो गया है तथा आधा लीटर की बोतल के लिए 10 रुपये से घटकर 9 रुपये हो गया है. इस कटौती से भारत के विशाल रेलवे नेटवर्क में यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान होने वाले खर्च में छोटा ही सही लेकिन अहम लाभ मिलेगा.
2003 में लॉन्च किया गया था रेल नीर
IRCTC द्वारा 2003 में लॉन्च किया गया रेल नीर कोई साधारण बोतलबंद पानी का ब्रांड नहीं है. यह यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने और ट्रेन में सुरक्षित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया एक प्रमुख प्रोडक्ट है. रेल नीर का पहला प्लांट पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई में नई दिल्ली और निजामुद्दीन से चलने वाली राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में पानी की सप्लाई के उद्देश्य से स्थापित किया गया था.
यह भी पढ़ें: दुकानदार ने नहीं दी GST छूट? इस पोर्टल पर करें कंप्लेन; ऑनलाइन दर्ज होगी शिकायत