AC और डिशवॉशर की कीमत में भारी कटौती, 22 सितंबर से इतने सस्ते होंगे ये आइटम; जानें नया रेट
जीएसटी काउंसिल द्वारा रेट में कटौती के बाद AC और डिशवॉशर की कीमतों में बड़ी कमी आई है. वोल्टास, डायकिन, एलजी, गोदरेज, हेयर और पैनासोनिक जैसी कंपनियों ने अपने रूम एसी, स्प्लिट एसी और डिशवॉशर की कीमतें 4,700 रुपये से 8,000 रुपये तक घटा दी हैं. नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी, जिससे ग्राहकों को त्योहारी सीजन में राहत मिलेगी.
AC Dishwasher GST Rate Cut: जीएसटी काउंसिल द्वारा हाल में रेट में कमी किए जाने के बाद एयर कंडीशनर और डिशवॉशर निर्माता कंपनियों ने कीमतों में कटौती की घोषणा की है. इसके तहत रूम AC की कीमतों में 4,700 रुपये तक और डिशवॉशर की कीमतों में 8,000 रुपये तक की कमी की गई है. ये नई कीमतें सोमवार, 22 सितंबर से लागू होंगी, जिससे त्योहारी सीजन में ग्राहकों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है. जीएसटी काउंसिल ने इस महीने की शुरुआत में एयर कंडीशनर और डिशवॉशर पर जीएसटी रेट को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने का फैसला किया था.
अब प्रमुख कंपनियां जैसे वोल्टास, डायकिन, गोदरेज एप्लायंसेज, पैनासोनिक और हेयर ने इसका लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है और अपने-अपने प्रोडक्ट की कीमतों में कटौती की है.
AC कीमतों में भारी गिरावट
प्रमुख AC निर्माता कंपनियों ने न केवल रूम AC, बल्कि वैरिएबल रेफ्रिजरेंट वॉल्यूम, लाइट कमर्शियल AC और टावर AC जैसे प्रोडक्ट्स की कीमतों में भी कमी की है. गोदरेज एप्लायंसेज ने अपने कैसेट और टावर AC पर MRP में 8,550 रुपये से 12,450 रुपये तक की कटौती की है. स्प्लिट AC इन्वर्टर पर MRP में 3,200 रुपये से 5,900 रुपये तक की कमी की गई है.
प्रोडक्ट | एमआरपी में कमी |
---|---|
कैसेट और टावर एसी (Cassette and Tower ACs) | ₹ 8,550 से ₹ 12,450 तक |
स्प्लिट एसी इन्वर्टर (Split AC Inverters) | ₹ 3,200 से ₹ 5,900 तक |
हेयर ने अपने ग्रैविटी (1.6 टन इन्वर्टर) AC का MRP 3,905 रुपये घटाकर 46,085 रुपये और किनौची AI (1.5 टन 4-स्टार) AC का MRP 3,202 रुपये घटाकर 37,788 रुपये कर दिया है. वोल्टास ने अपने फिक्स्ड स्पीड विंडो AC का MRP 42,990 रुपये से घटाकर 39,590 रुपये और इन्वर्टर विंडो AC का MRP 46,990 रुपये से घटाकर 43,290 रुपये कर दिया है.
ब्रांड | एसी मॉडल | पुराना एमआरपी | नया एमआरपी | कटौती |
---|---|---|---|---|
हेयर (Haier) | ग्रैविटी (1.6 टन इन्वर्टर) | 49,990 | 46,085 | 3,905 |
हेयर (Haier) | किनौची AI (1.5 टन 4-स्टार) | 40,990 | 37,788 | 3,202 |
वोल्टास (Voltas) | फिक्स्ड स्पीड विंडो एसी | 42,990 | 39,590 | 3,400 |
वोल्टास (Voltas) | इन्वर्टर विंडो एसी | 46,990 | 43,290 | 3,700 |
इन कंपनियों ने भी दी राहत
डायकिन के 1 टन 5-स्टार इन्वर्टर स्प्लिट AC का MRP 20,500 रुपये से घटाकर 18,890 रुपये कर दिया गया है. इसका 1.5 टन 5-स्टार इन्वर्टर स्प्लिट AC अब 73,800 रुपये के बजाय 68,020 रुपये में मिलेगा. 1.8 टन 5-स्टार इन्वर्टर स्प्लिट AC की कीमत 92,200 रुपये से घटकर 84,980 रुपये हो गई है. 1.0 टन 3-स्टार हॉट एंड कोल्ड इन्वर्टर स्प्लिट AC का MRP 50,700 रुपये से घटाकर 46,730 रुपये और 1.5 टन 3-स्टार हॉट एंड कोल्ड इन्वर्टर स्प्लिट AC का एमआरपी 61,300 रुपये से घटाकर 56,500 रुपये कर दिया गया है.
एसी मॉडल | पुराना एमआरपी (₹) | नया एमआरपी (₹) | कटौती (₹) |
---|---|---|---|
1 टन 5-स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी | 20,500 | 18,890 | 1,610 |
1.5 टन 5-स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी | 73,800 | 68,020 | 5,780 |
1.8 टन 5-स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी | 92,200 | 84,980 | 7,220 |
1.0 टन 3-स्टार हॉट एंड कोल्ड इन्वर्टर स्प्लिट एसी | 50,700 | 46,730 | 3,970 |
1.5 टन 3-स्टार हॉट एंड कोल्ड इन्वर्टर स्प्लिट एसी | 61,300 | 56,500 | 4,800 |
एलजी इलेक्ट्रॉनिक ने अपने एंट्री लेवल 1 टन 3-स्टार इन्वर्टर स्प्लिट AC की कीमत 2,800 रुपये की छूट के साथ 32,890 रुपये कर दी है. एलजी के 1.5 टन इन्वर्टर स्प्लिट AC का MRP 3,600 रुपये घटाकर 42,390 रुपये कर दिया गया है. कंपनी ने 2 टन स्प्लिट AC की कीमतों में 4,400 रुपये की कटौती करते हुए इसे 55,490 रुपये कर दिया है.
पैनासोनिक इंडिया ने अपने 1.5 टन विंडो AC की कीमतें समायोजित की हैं. पहले इनकी कीमत 45,650 रुपये और 49,990 रुपये थी, जो अब 42,000 रुपये से शुरू होकर 46,000 रुपये तक होगी. इसके फिक्स्ड स्पीड स्प्लिट AC (1.0 टन) की कीमतें 46,100 रुपये और 69,400 रुपये के पुराने रेंज के बजाय अब 42,400 रुपये से शुरू होकर 63,900 रुपये (2.0 टन) तक होंगी.
ब्रांड (Brand) | एसी मॉडल | पुराना एमआरपी (₹) | नया एमआरपी (₹) | कटौती (₹) |
---|---|---|---|---|
एलजी (LG) | 1 टन 3-स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी | 35,690 | 32,890 | 2,800 |
एलजी (LG) | 1.5 टन इन्वर्टर स्प्लिट एसी | 45,990 | 42,390 | 3,600 |
एलजी (LG) | 2 टन स्प्लिट एसी | 59,890 | 55,490 | 4,400 |
पैनासोनिक (Panasonic) | 1.5 टन विंडो एसी (शुरुआती कीमत) | 45,650 | 42,000 | 3,650 |
पैनासोनिक (Panasonic) | 1.5 टन विंडो एसी | 49,990 | 46,000 | 3,990 |
पैनासोनिक (Panasonic) | 1.0 टन फिक्स्ड स्पीड स्प्लिट एसी | 46,100 | 42,400 | 3,700 |
पैनासोनिक (Panasonic) | 2.0 टन फिक्स्ड स्पीड स्प्लिट एसी | 69,400 | 63,900 | 5,500 |
डिशवॉशर अब और अधिक सस्ते
डिशवॉशर निर्माताओं ने भी जीएसटी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाते हुए कीमतों में कटौती की है. कंपनियों को उम्मीद है कि इससे यह सेगमेंट और अधिक विस्तार करेगा, क्योंकि यह अब शहरी उपभोक्ताओं के लिए और भी किफायती हो जाएगा. बीएसएच होम एप्लायंसेज ने अपने डिशवॉशर की कीमतों में 8,000 रुपये तक की कटौती की है.
सोमवार से इसका एंट्री-लेवल मॉडल 49,000 रुपये के बजाय 45,000 रुपये में मिलेगा, जबकि इसके टॉप-एंड मॉडल की कीमत 1,04,500 रुपये से घटकर 96,500 रुपये हो गई है. वोल्टास बेको (टाटा समूह और तुर्की की अर्सेलिक का संयुक्त उद्यम) ने भी अपने डिशवॉशर की कीमतों में कटौती की है. इसके एंट्री-लेवल डिशवॉशर की कीमत 25,990 रुपये से घटकर 23,390 रुपये कर दी गई है.
ब्रांड (Brand) | मॉडल | पुरानी कीमत (₹) | नई कीमत (₹) | कटौती (₹) |
---|---|---|---|---|
बीएसएच होम एप्लायंसेज | एंट्री-लेवल मॉडल | 49,000 | 45,000 | 4,000 |
बीएसएच होम एप्लायंसेज | टॉप-एंड मॉडल | 1,04,500 | 96,500 | 8,000 |
वोल्टास बेको | एंट्री-लेवल डिशवॉशर | 25,990 | 23,390 | 2,600 |
यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर, फर्टिलाइजर, समेत इन एग्री आइटम पर 22 सितंबर से इतना लगेगा GST, खरीदारी से पहले देख लें सारे रेट