IPL में करोड़ों कमाने वाले खिलाड़ियों को कितना टैक्स चुकाना पड़ता है? खाते में कितनी रकम होती है डिपॉजिट
आईपीएल खिलाड़ियों को करोड़ों की सैलरी मिलती है, लेकिन क्या आपको पता है कि इस मोटी रकम पर कितना टैक्स कटता है. भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों की टैक्स देनदारी में बड़ा अंतर होता है. जानिए इसका पूरा गणित.

IPL Player Tax Deduction: क्रिकेट चैंपियन्स ट्रॉफी का बुखार अभी लोगों के सर पर चढ़ा ही हुआ है कि 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल की ओर भी नजरें दौड़ने लगी हैं. इस बार टूर्नामेंट न केवल अपने रोमांचक मुकाबलों बल्कि खिलाड़ियों की रिकॉर्ड तोड़ बोली को लेकर भी सुर्खियों में है. ऑक्शन के दौरान ऋषभ पंत को Lucknow Super Giants ने 27 करोड़ रुपए में खरीदकर आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी बोली लगाई. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को Delhi Capitals ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये खिलाड़ी इतनी मोटी रकम पर कितना टैक्स चुकाते हैं? क्या भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों की टैक्स देनदारी अलग होती है? आइए जानते हैं आईपीएल खिलाड़ियों की कमाई पर टैक्स की पूरा गणित.
कैसे तय होता है खिलाड़ियों पर लगने वाला टैक्स?
आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों की टैक्स देनदारी उनके रेजिडेंशियल स्टेटस यानी निवास स्थिति पर निर्भर करती है. भारतीय खिलाड़ी और विदेशी खिलाड़ी, दोनों के लिए टैक्स कानून अलग-अलग हैं.
- भारतीय खिलाड़ियों पर टैक्स
- पूरी कमाई होती है टैक्सेबल – भारतीय खिलाड़ी भारत में रहने वाले (Resident) माने जाते हैं, इसलिए उनकी पूरी आईपीएल कमाई पर टैक्स लगता है.
- प्रोफेशनल इनकम के रूप में टैक्स – आईपीएल से मिलने वाली राशि को प्रोफेशनल इनकम माना जाता है और यह उनकी कुल वार्षिक आय में जोड़ दी जाती है.
- 10% TDS कटौती – भारतीय खिलाड़ियों को पेमेंट से पहले ही 10% TDS काट लिया जाता है.
- विदेशी खिलाड़ियों पर टैक्स
- 20% फ्लैट टैक्स – विदेशी खिलाड़ियों को Section 115BBA के तहत 20% फ्लैट इनकम टैक्स देना होता है.
- TDS कटौती ज्यादा – भारतीय खिलाड़ियों की तुलना में विदेशी खिलाड़ियों पर 20 फीसदी TDS लागू होता है.
- PAN कार्ड की जरूरत नहीं – विदेशी खिलाड़ियों को PAN कार्ड लेने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि उनकी टैक्स देनदारी पहले ही काट ली जाती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैबिनेट बैठक में महिला समृद्धि योजना को मिली मंजूरी, केवल इन महिलाओं को मिलेगा फायदा
आईपीएल में खिलाड़ियों को भुगतान एक त्रिपक्षीय समझौते (Tripartite Agreement) के तहत मिलता है, जिसमें BCCI, फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी शामिल होते हैं. खिलाड़ियों की कमाई में अगर विज्ञापन और ब्रांड प्रमोशन शामिल हैं, तो वह भी टैक्स के दायरे में आता है.
Latest Stories

138 फ्लाइट कैंसिल, 24 एयरपोर्ट सील; 15 मई तक इन हवाईअड्डों से नहीं कर सकेंगे सफर

जामनगर ही नहीं इन 22 रिफाइनरी को पाक से बचाना जरूरी, हमले की आग यहां पहुंची तो होगी भारी तबाही

Haier India में सुनील मित्तल कर रहे बड़े निवेश की तैयारी, 17000 करोड़ की डील पर चल रही बातचीत
