चेन्नई के अरविंद सबसे कम उम्र के अरबपति, शाहरुख पहली बार क्लब में, इस शहर में सबसे ज्यादा अमीर

एम3एम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 जारी हो गई है. इस बार भी मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय हैं. वहीं, अभिनेता शाहरुख खान पहली बार अरबपति बने हैं. युवा और सेल्फ-मेड उद्यमियों ने भी दिखाई ताकत दिखाई है. आइये पूरी लिस्ट पर नजर डालते हैं.

हुरुन रिच लिस्ट 2025 Image Credit: TV9 & LinkedIn

M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 जारी हो गई है. देश के अरबपतियों में पहले नंबर पर मुकेश अंबानी & फैमिली और दूसरे नंबर पर गौतम अडानी & फैमिली का दबदबा बरकरार है. मुकेश अंबानी और उनके परिवार की कुल संपत्ति 9.55 लाख करोड़ रुपये यानी करीब 105 अरब डॉलर आंकी गई है. हुरुन की इंडिया रिच लिस्ट के अरबपतियों में पहली बार बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी शामिल हुए हैं. वहीं, Perplexity के फाउंडर अरविंद श्रीनिवास सबसे कम उम्र में अरबपति बनने वाले भारतीय बन गये हैं. आइये पूरी लिस्ट पर नजर डालते हैं.

अरबपति क्लब में शामिल हुए शाहरुख खान

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में इस बार एक नाम बॉलीवुड से भी आया है. 59-वर्षीय शाहरुख खान पहली बार अरबपति क्लब में शामिल हुए हैं. बॉलीवुड के ‘किंग खान’ की नेटवर्थ 12,490 करोड़ रुपये बताई गई है. उनकी अरबपति क्लब में एंट्री बॉलीवुड ही नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए भी मील का पत्थर साबित होगी.

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, बॉलीवुड के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शाहरुख खान और उनके परिवार के बाद जूही चावला और उनके परिवार का नाम है. जूही चावला और उनके परिवार की नेटवर्थ 7,790 करोड़ रुपये है. इस लिस्ट में ऋतिक रोशन का नाम तीसरे नंबर है और उनकी नेटवर्थ 2,160 करोड़ रुपये हैं.

अरविंद श्रीनिवास बने सबसे युवा भारतीय बिलेनियर

AI कंपनी Perplexity के फाउंडर अरविंद श्रीनिवास (31) ने 2025 एम3एम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में 21,190 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ अरबपति के रूप में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई की है. चेन्नई में जन्मे अरविंद श्रीनिवास इस सूची में सबसे कम उम्र के भारतीय अरबपति भी हैं.

भारत के किस शहर में रहते हैं सबसे अधिक अरबपति

मुंबई में 451, दिल्ली में 233, बेगलुरु में 116, हैदराबाद में 102, चेन्नई में 94, अहमदाबाद में 68, कोलकाता में 68, पुणे में 66, गुरुग्राम में 38, सूरत में 32 व नोएडा में 15 अरबपति निवास करते हैं.

रैंकशहर(साल-दर-साल परिवर्तन)2021 मेंसबसे धनी व्यक्ति (परिवार सहित)अरबपतियों की संख्या
1मुंबई451 (+65)255मुकेश अंबानी और परिवार91
2नई दिल्ली223 (+6)167रोशनी नादर मलहोत्रा और परिवार70
3बेंगलुरु116 (+16)85अज़िम प्रेमजी और परिवार31
4हैदराबाद102 (-2)56मुरली दिवि और परिवार19
5चेन्नई94 (+12)43वेणु श्रीनिवासन22
6अहमदाबाद68 (+1)42गौतम अडानी और परिवार16
6कोलकाता68 (-1)36संजीव गोयंका और परिवार11
8पुणे66 (+13)31सायरस एस पूनावाला और परिवार12
9गुरुग्राम38 (+15)14निर्मल कुमार मिन्डा और परिवार4
10सूरत32 (+4)18फ़रूख़भाई गुलामभाई पटेल2
11दुबई18 (-2)16सनी वरके11
11वडोदरा18 (+2)मेहुल कनुभाई पटेल और परिवार
13कोयम्बटूर17 (+1)11के पी रामासामी, केपीडी सिगमानी और पी नटराज4
14नोएडा15 (+4)8हितेश ओबेरी1
15राजकोट12 (+2)6पराक्रमसिंह घनश्यामसिंह जाडेजा1

कुछ अन्य आंकड़ें

  • इस बार कुल 1,687 लोग ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है.
  • सूची में शामिल हुए 284 नए लोग
  • औसतन, सूची केअमीर लोगों ने हर दिन 1,991 करोड़ रुपये कमाए.
  • मुंबई में देश के सबसे ज्यादा अमीर है.