Duologue NXT: रिया सिंघा का दिलकश सफर, ब्यूटी पेजेंट से बॉलीवुड तक साहसी सपनों की उड़ान
Duologue NXT के नए एपिसोड में TV9 नेटवर्क के MD और CEO बरुण दास ने मिस यूनिवर्स इंडिया रह चुकीं और बॉलीवुड की ओर कदम बढ़ा रही रिया सिंघा के साथ खास बातचीत की. इस एपिसोड में उनकी यात्रा, संघर्ष और महत्वाकांक्षा को करीब से समझने का मौका मिला.

देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क TV9 के एमडी और CEO बरुण दास के टॉक शो ‘Duologue with Barun Das’ के दूसरे एडिशन ‘Duologue NXT’ के चौथे एपिसोड में रिया सिंघा मेहमान बनीं. इस एपिसोड में बरुण दास के गहरे सवालों के साथ रिया सिंघा ने अपने भीतर गहराई से झांकते हुए अपनी यात्रा को बेहद साहसी और खुले अंदाज में पेश किया. वह बताती हैं कि मिस यूनिवर्स इंडिया जीतना जरूर एक बड़ी उपलब्धि थी, लेकिन असली सीख ग्लोबल स्टेज पर मिली. रिया कहती हैं, “मैंने महसूस किया कि विजेता हमेशा पूरी तैयारी के साथ आते हैं, माइंडसेट से लेकर प्रेजेंटेशन तक. तैयारी कोई विकल्प नहीं है, यह जरूरी है.”
विजन और अनुशासन का संगम
रेडिको की पेशकश ‘Duologue NXT’ के इस एपिसोड में बरुण दास ने रिया सिंघा की यात्रा पर एक प्रेरणादायक और गहरी नजर डाली है. बरुण दास इस बातचीत को साहसी सपनों और अनुशासन का संगम बताते हैं. वह कहते हैं, “रिया की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह अपने विजन को अनुशासन के साथ जोड़ती हैं.” इसके साथ ही बताते हैं कि रिया एक उभरता सितारा हैं, जिनका ब्यूटी पेजेंट से बॉलीवुड तक का सफर दृढ़ विश्वास, अथक तैयारी और भविष्य के लिए एक साहसिक नजरिये प्रेरित है.
Duologue खुद से जुड़ने का अनुभव
बरुण दास से बातचीत को लेकर रिया कहती हैं कि Duologue पर आना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. वे कहती हैं, “यहां आना मेरे लिए गर्व की बात है. ये वही बातचीत है जो किसी जिंदगी बदल सकती है और वह एहसास दिला सकती है, जो पहले कभी नहीं हुआ. बरुण दास ने सही सवाल पूछे, जिनकी बदौलत मैं अपने असली रूप में सामने आ पाई.”
‘क्रेजी’ सपनों की ताकत
बातचीत के दौरान रिया ने साझा किया कि कोविड के समय वह अपने बालकनी में खड़े होकर शोहरत की प्रैक्टिस किया करती थीं, मानो उनके सामने बहुत सारे दर्शक मौजूद हों. बरुण दास ने भी इस अनुभव से इत्तफ़ाक़ जताते इसे अपने शुरुआती दिनों के अनुभवों को साझा करते हुए कहा, “लक्ष्य हमेशा साहसी और नामुमकिन लगने वाले होने चाहिए. ऐसे ही असाधारण रास्ते बनते हैं.”
आत्म-संदेह और विश्वास
बरुण दास के एक सवाल पर रिया ने कहा, “जब आप खुद पर शक करें, तो उन लोगों की सुनें, जो आप पर भरोसा करते हैं. अक्सर वही लोग आपकी असली क्षमता को सही देखते हैं, जब आप खुद नहीं देख पाते.”
लेबल्स से परे
रिया खुद को सिर्फ ब्यूटी या स्टारडम के लेबल में बंधने नहीं देना चाहतीं. वह आत्मविश्वास से कहती हैं, “जिंदगी बहुत छोटी है, इसे सीमाओं में क्यों बांधें? मैं अपनी खूबसूरती, बुद्धिमत्ता और कौशल हर चीज का इस्तेमाल करूंगी, ताकि मैं वह जिंदगी बना सकूं, जो मैं चाहती हूं. ब्यूटी बोझ नहीं है, यह एक टूल है.”
समाज और बॉलीवुड के लिए विजन
रिया की महत्वाकांक्षा केवल पर्दे तक सीमित नहीं है. अपने इनिशिएटिव ‘वर्क रेडी विद रिया’ के जरिए युवाओं की कम्युनिकेशन स्किल्स को बढ़ावा देने का काम कर रही हैं. उनका मानना है कि इससे भारत के युवाओं को नए अवसर मिल सकते हैं. इसके साथ ही, उनका सपना है कि वह सिर्फ एक और एक्ट्रेस न होकर बॉलीवुड को नए किस्म के प्रोजेक्ट्स और रोल्स के जरिए बदलें.
अगली बड़ी छलांग के लिए तैयार
यह एपिसोड साफ तौर पर दिखाता है कि रिया सिंघा सिर्फ शोहरत का पीछा नहीं कर रही हैं, बल्कि वह आने वाले समय के लिए बड़ा मंच तैयार कर रही हैं.
यहां देखें पूरा एपिसोड
रिया सिंघा के साथ Duologue NXT का यह एपिसोड 1 अक्टूबर 2025 को रात 10:30 बजे News9 पर देखें और इसे Duologue यूट्यूब चैनल (@Duologuewithbarundas) व News9 प्लस ऐप पर भी स्ट्रीम करें.
Latest Stories

बिहार SIR 2025: चुनाव आयोग ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट, 21 लाख नए मतदाता शामिल

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इंडस्ट्री को बताई अर्थव्यवस्था की रीढ़, राज्य में निवेश के लिए उद्योगपतियों को किया इनवाइट

डैम का बदला मेगा डैम से, चीन को सबक सिखाएगा भारत, अरुणाचल प्रदेश में बड़ी तैयारी
