मदर ऑफ ऑल डील्स से सस्ती होगी यूरोपियन Wine, व्हिस्की और Beer, 130 फीसदी तक घटेंगे दाम, देखें लिस्ट

भारत और यूरोपीय संघ ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किया है. इसके तहत यूरोप से आने वाली बीयर, वाइन और स्पिरिट्स पर टैक्स में बड़ी कटौती की गई है. बीयर का टैक्स 50 फीसदी, स्पिरिट्स 40 फीसदी और वाइन 20–30 फीसदी तक घटाया गया है. इससे विदेशी शराब की कीमतें कम होने की उम्मीद है.

यूरोप से आने वाली बीयर और वाइन सस्ती होंगी. Image Credit: money9live

Mother of All Deals: भारत और यूरोपीय संघ के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन हो गया है. इस समझौते का सीधा असर आयात होने वाले सामानों की कीमतों पर पडे़गा. खासतौर पर विदेशी शराब अब पहले के मुकाबले सस्ती हो सकती है. ट्रेड डील के तहत यूरोप से आने वाली बीयर पर टैक्स घटाकर आधा कर दिया गया है. वहीं स्पिरिट्स यानी हार्ड ड्रिंक्स पर टैक्स में भी बड़ी कटौती हुई है. वाइन पर लगने वाला टैक्स भी अब काफी कम होगा.

किसपर कितनी कटौती

यूरोपीय संघ द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, बीयर पर ड्यूटी 110 फीसदी से घटाकर 55 फीसदी कर दी गई है. वहीं स्पिरिट्स यानी व्हिस्की और स्कॉच पर ड्यूटी 150 फीसदी से घटाकर 40 फीसदी कर दी गई है. तो वाइन पर भी ड्यूटी 150 फीसदी से घटाकर 20 से 30 फीसदी कर दी गई है.

ProductCurrent TariffsFuture Tariffs
Wine150%20% (premium range), 30% (medium range)
SpiritsUp to 150%40%
Beer110%50%

सस्ती होगी विदेशी शराब

अब तक यूरोपीय शराब पर बहुत ज्यादा इम्पोर्ट ड्यूटी लगती थी. टैक्स कम होने से आयात की लागत घटेगी. इसका फायदा सीधे कीमतों पर दिख सकता है और बाजार में विदेशी शराब पहले से कम दाम पर मिल सकती है. जो लोग यूरोपीय बीयर वाइन और स्पिरिट्स पसंद करते हैं उनके लिए यह अच्छी खबर है. बार और रिटेल दुकानों पर कीमतें घटने की संभावना है. इससे विदेशी ब्रांड्स की बिक्री भी बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें- अरे वाह! 110% से 10%, मदर ऑफ ऑल डील्स में विदेशी कारें लाखों में होंगी सस्ती, लेकिन होगी ये शर्त

ये ब्रांड हो सकते है सस्ते

इस डील के बाद भारत में मिलने वाले यूरोपियल ब्रांड सस्ते हो सकते हैं. इनमें स्टॉटलैंड और आयरलैंड की व्हिस्की Glenfiddich 15 ईयर और 18 ईयर, The Glenlivet 12 ईयर और 15 ईयर, Jameson Irish Whiskey, Chivas Regal, Ballantine’s और Royal Salute तो फ्रांस की शैम्पेन और वाइन Krug Grande Cuvée, Dom Pérignon, Billecart Salmon और Château d Yquem शामिल है.

कैटेरगीदेशब्रांड्स के नाम
व्हिस्कीस्कॉटलैंडGlenfiddich 15 ईयर, Glenfiddich 18 ईयर, The Glenlivet 12 ईयर, The Glenlivet 15 ईयर, Chivas Regal, Ballantines, Royal Salute
व्हिस्कीआयरलैंडJameson Irish Whiskey
शैम्पेन और वाइनफ्रांसKrug Grande Cuvee, Dom Perignon, Billecart Salmon, Chateau d Yquem

Latest Stories

India EU-FTA से भारत को बड़ा फायदा, इन सेक्टर्स को मिलेगा सीधा बूस्ट, देखें लिस्ट

दवाइयां-शराब-प्रोसेस्ड फूड-कारें… भारत-EU ट्रेड डील से क्या-क्या होगा सस्ता, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

India-EU ट्रेड डील की आ गई डिटेल, 90 फीसदी प्रोडक्ट पर टैरिफ घटा, इन पर लगेगा 0% टैक्स, जानें बाकी पर अब कितना रेट

India-EU डील से एक ही झटके में चित होंगे बांग्लादेश, पाकिस्तान, 4 करोड़ भारतीय को सीधा फायदा, जानें कैसे

हो गई भारत और EU के बीच ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ इन सेक्टर को होगा बड़ा फायदा, जानें अभी कितना है टैरिफ

मोदी बोले- भारत-EU ने ट्रेड डील पर किए साइन, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मिलेगा बूस्ट, टेक्सटाइल-लेदर-ज्वैलरी सेक्टर को बड़ा फायदा