Axis vs Kotak vs IndusInd: कौन-सा बैंकिंग स्टॉक कराएगा सबसे ज्यादा कमाई, ब्रोकरेज फर्म ने बता दिया टारगेट
हाल ही में तमाम दिग्गज बैंकों ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. इनमें से कौन-सा बैंकिंग स्टॉक कराएगा ज्यादा कमाई किसमें है दम, इस पर ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट दी है. उनके मुताबिक एक्सिस, कोटक और इंडस्इंड तीनों बैंकों में Kotak Mahindra Bank में सबसे ज्यादा 18% का अपसाइड दिख रहा है, जबकि Axis Bank और IndusInd Bank में सीमित बढ़त की संभावना जताई गई है.
Banking Stocks target Price: बैंकिंग सेक्टर के शेयर आजकल सुर्खियों में हैं. क्योंकि तमाम दिग्गज बैंकों ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. इनमें कुछ बैंकों को मुनाफा घटा है, तो वहीं कुछ के में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. भविष्य में इनके शेयर कैसा प्रदर्शन करेंगे और इनमें ग्रोथ की कितनी संभावनाएं हैं, इन्हीं को ध्यान में रखते हुए कुछ नामी ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट पेश की है. जिनमें Axis Bank, Kotak Mahindra Bank और IndusInd Bank को लेकर आउटलुक शेयर किया गया है. बेहतर एसेट क्वालिटी, घटते क्रेडिट कॉस्ट और बिजनेस ग्रोथ में सुधार इन बैंकों के लिए पॉजिटिव संकेत माने जा रहे हैं. तो ब्रोकरेज हाउस ने किस बैंकिंग स्टॉक के लिए क्या दिया है टारगेट प्राइस, आइए जानते हैं.
Axis Bank – मार्जिन पर दबाव लेकिन ग्रोथ ट्रैक पर
Motilal Oswal Financial Services के मुताबिक Axis Bank ने तिमाही में स्थिर प्रदर्शन किया है. कम प्रोविजन और ऑपरेटिंग खर्च घटने से नतीजों को सहारा मिला है. हालांकि NIM में 9 बेसिस प्वाइंट की गिरावट दर्ज की गई, जो अनुमान के मुताबिक रही. ब्रोकरेज का मानना है कि मार्जिन FY26 की चौथी तिमाही और FY27 की पहली तिमाही में बॉटम आउट कर सकते हैं.
क्रेडिट कॉस्ट में लगातार कमी और अनसिक्योर्ड पोर्टफोलियो में तनाव घटने से आगे और सुधार की गुंजाइश है. साथ ही बिजनेस ग्रोथ में भी रफ्तार आई है, मजबूत डिपॉजिट ग्रोथ के चलते CD रेशियो में गिरावट देखने को मिली है. ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक को लेकर न्यूट्रल है.
- शेयर का करंट प्राइस – 1,313 रुपये
- टारगेट प्राइस – 1,400 रुपये
- अपसाइड – 6.6%
Kotak Mahindra Bank – स्थिर प्रदर्शन पर वैल्यूएशन पर सवाल
IIFL Capital के अनुसार Kotak Mahindra Bank का एडजस्टेड Q3 मुनाफा कंसेंसस से 2% कम रहा, हालांकि क्रेडिट कॉस्ट कम रहने से NII में कमजोरी की भरपाई हुई. बैंक की लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 16% रही, जबकि CASA ग्रोथ 9% तक पहुंची, जिसे कैपिटल मार्केट फ्लो से सपोर्ट मिला.
यह भी पढ़ें: India-EU ट्रेड डील की आ गई डिटेल, 90 फीसदी प्रोडक्ट पर टैरिफ घटा, इन पर लगेगा 0% टैक्स, जानें बाकी पर अब कितना रेट
NIM तिमाही आधार पर सपाट रहा, जिसकी वजह शॉर्ट टर्म लिक्विडिटी मैनेजमेंट बताई गई है. ब्रोकरेज को FY26-28 के दौरान 16% लोन CAGR की उम्मीद है और FY27 से NIM में धीरे-धीरे सुधार की संभावना जताई गई है. हालांकि IIFL ने मध्यम अवधि के NIM दबाव, ज्यादा क्रेडिट कॉस्ट और ऊंचे वैल्यूएशन को लेकर सतर्क रुख रखा है.
- शेयर का करंट प्राइस – 411 रुपये
- टारगेट प्राइस – 485 रुपये
- अपसाइड – 18%
IndusInd Bank – रणनीति में सुधार से उम्मीदें बढ़ीं
Prabhudas Lilladher के मुताबिक IndusInd Bank का तिमाही प्रदर्शन स्थिर रहा और कोई नकारात्मक सरप्राइज नहीं आया. लोन बुक में तिमाही आधार पर 2.6% की गिरावट जरूर आई, लेकिन TD रीप्राइसिंग और बल्क डिपॉजिट घटने से NIM 3 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 3.35% पर पहुंच गया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
बैंक FY27 में इंडस्ट्री के अनुरूप ग्रोथ का लक्ष्य रख रहा है, जिसमें रिटेल टर्म डिपॉजिट की भूमिका अहम होगी. MSME, हाउसिंग, गोल्ड और एग्री जैसे सेगमेंट्स पर फोकस बढ़ाया जा रहा है. सीनियर मैनेजमेंट की अहम रिक्तियां भी भरी जा चुकी हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि अब अर्निंग्स डाउनग्रेड साइकिल लगभग खत्म हो चुकी है. इसी वजह से IndusInd Bank की रेटिंग को HOLD से बढ़ाकर ACCUMULATE किया गया है.
शेयर का करंट प्राइस – 887 रुपये
टारगेट प्राइस – 960 रुपये
अपसाइड – 8.2%
Latest Stories
Closing Bell: सेंसेक्स 320 अंक चढ़ा और निफ्टी 25175 पर बंद, EU के साथ FTA के बाद बाजार में दिखी खरीदारी
70% बढ़ा नेट प्रॉफिट तो इस पेनी स्टॉक को खरीदने की मची लूट, दो दिन में 6% उछला, भाव 10 रुपये से भी कम
इन 5 स्टॉक्स पर बढ़ा प्रमोटरों का भरोसा, कम किया शेयर गिरवी रखना, ये फैक्टर्स दे रहे बूस्ट, रखें नजर
