Closing Bell: सेंसेक्स 320 अंक चढ़ा और निफ्टी 25175 पर बंद, EU के साथ FTA के बाद बाजार में दिखी खरीदारी
Closing Bell: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत और यूरोपियन यूनियन (EU) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) की घोषणा के बाद मंगलवार 27 जनवरी को भारतीय शेयर मार्केट हरे निशान में बंद हुए. तेजी सभी सेक्टर्स में दिखी, मिड-कैप और स्मॉल-कैप सेगमेंट भी पॉजिटिव टेरिटरी में बंद हुए.
Closing Bell: मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दक्षिण कोरिया पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की चिंताओं और भारत-यूरोपीय संघ ट्रेड डील को लेकर उम्मीदों के चलते ये इंडेक्स काफी बड़े मार्जिन से फायदे और नुकसान के बीच झूलते रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत और यूरोपियन यूनियन (EU) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) की घोषणा के बाद मंगलवार 27 जनवरी को भारतीय शेयर मार्केट हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 320 अंक या 0.39% बढ़कर 81,857.48 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 127 अंक या 0.51% बढ़कर 25,175.40 पर बंद हुआ.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी के सबसे बड़े गेनर अडानी एंटरप्राइजेज, एक्सिस बैंक, JSW स्टील, अडानी पोर्ट्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज थे, जबकि लूजर में M&M, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व और एटर्नल शामिल थे.
सेक्टोरल इंडेक्स
ऑटो, FMCG, मीडिया और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर, बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिसमें मेटल 3% ऊपर रहा.
सेक्टोरल इंडेक्स
बैंकिंग, मेटल और IT सेक्टर में अच्छी बढ़त देखी गई, जबकि इंडिया-EU FTA के बाद बढ़ते कॉम्पिटिटिव दबावों की चिंताओं के बीच ऑटो, FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट आई. निफ्टी मेटल 3.07% चढ़ा, जबकि निफ्टी बैंक (1.25%), PSU बैंक (1.76% ऊपर) और प्राइवेट बैंक (1% ऊपर) में भी अच्छी बढ़त दर्ज की गई. दूसरी ओर, निफ्टी ऑटो (0.93% नीचे), FMCG (0.60% नीचे) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.59% नीचे) रहे. निफ्टी मीडिया 1.44% गिरा.
तेजी सभी सेक्टर्स में दिखी, मिड-कैप और स्मॉल-कैप सेगमेंट भी पॉजिटिव टेरिटरी में बंद हुए. निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स 0.53 फीसदी बढ़ा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स 0.20 फीसदी चढ़ा.
3 लाख करोड़ कमाई
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सेशन के 451.6 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 454.6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया, जिससे इन्वेस्टर्स ने एक ही सेशन में करीब 3 लाख करोड़ रुपये की कमाई की.
वॉल्यूम के मामले में सबसे एक्टिव काउंटर
NSE पर वॉल्यूम के मामले में टाटा सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (75 करोड़ शेयर), वोडाफोन आइडिया (56.6 करोड़ शेयर), और टाटा गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (26.12 करोड़ शेयर) सबसे एक्टिव काउंटर थे.
एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो
एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो गिरने वाले शेयरों के पक्ष में रहा, क्योंकि BSE पर 1,900 से ज़्यादा शेयरों में तेजी आई, जबकि 2,300 से ज्यादा शेयरों में गिरावट आई.
Latest Stories
Q3 नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने इस ग्रीन एनर्जी शेयर पर टारगेट प्राइस 10% घटाया, फिर भी 68% तेजी का अनुमान
Axis vs Kotak vs IndusInd: कौन-सा बैंकिंग स्टॉक कराएगा सबसे ज्यादा कमाई, ब्रोकरेज फर्म ने बता दिया टारगेट
70% बढ़ा नेट प्रॉफिट तो इस पेनी स्टॉक को खरीदने की मची लूट, दो दिन में 6% उछला, भाव 10 रुपये से भी कम
