दवाइयां-शराब-प्रोसेस्ड फूड-कारें… भारत-EU ट्रेड डील से क्या-क्या होगा सस्ता, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और EU नेतृत्व ने इस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर सहमति जताई है. इसे दोनों पक्षों का अब तक का सबसे बड़ा व्यापार समझौता बताया जा रहा है. इस समझौते के तहत हजारों यूरोपीय प्रोडक्ट पर लगने वाला भारी टैक्स यानी आयात शुल्क घटा दिया गया है. या खत्म कर दिया गया है.

भारत ईयू FTA Image Credit: AI/canva

India-EU Trade Deal: अगर आने वाले महीनों में विदेशी चॉकलेट खरीदते समय बिल थोड़ा कम लगे, या यूरोप से आई कार की कीमत पहले से कुछ लाख रुपये कम दिखे तो चौंकिएगा मत. इसकी वजह भारत और EU के बीच हुआ एक बड़ा व्यापार समझौता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और EU नेतृत्व ने इस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर सहमति जताई है. इसे दोनों पक्षों का अब तक का सबसे बड़ा व्यापार समझौता बताया जा रहा है. इस समझौते के तहत हजारों यूरोपीय प्रोडक्ट पर लगने वाला भारी टैक्स यानी आयात शुल्क घटा दिया गया है या खत्म कर दिया गया है.

क्या है भारत-EU ट्रेड डील

भारत और EU के बीच हुए इस नए व्यापार समझौते में करीब 96.6 प्रतिशत यूरोपीय सामानों पर लगने वाला टैरिफ घटाया जाएगा या पूरी तरह हटाया जाएगा. अभी कई चीजों पर 50 से 150 प्रतिशत तक टैक्स लगता है. इस समझौते के बाद कई मामलों में यह टैक्स शून्य से 20 प्रतिशत तक आ सकता है. EU के मुताबिक इस डील से यूरोपीय कंपनियों को हर साल करीब 4 अरब यूरो की बचत होगी.

भारतीयों के लिए क्या होगा सस्ता

प्रोडक्टमौजूदा टैरिफ (%)नए टैरिफ (%)
मशीनरी और बिजली के उपकरण440
विमान और अंतरिक्ष यान110
ऑप्टिकल, चिकित्सा और सर्जिकल equipment27.50 for 90 of products
प्लास्टिक16.50
Pearls, महंगे stones और मेटल्स22,520 प्रोडक्ट पर 0 और 36 फीसदी प्रोडक्ट पर टैरिफ में कमी
केमिकल्स220
मोटर वाहन11010 (quota of 250k)
मेटल और स्टील220
दवाइयां110
प्रोडक्टमौजूदा टैरिफ (%)नए टैरिफ (%)
वाइन15020% (प्रीमियम रेंज);
30% (मीडियम रेंज)
अल्कोहल150 तक40
बियर11050
Olive Oil, margarine and other vegetable oils45 तक0
Kiwis and pears3310 in-quota
फ्रूट जूस और नॉन-अल्कॉहोलिक बियर55 तक0
प्रोसेस्ड फूड (ब्रेड, पेस्ट्री, बिस्कुट, पास्ता, चॉकलेट, पालतू जानवरों का खाना)50 तक0
शीप मीट330
सॉसेज और अन्य मांस की तैयार चीजें110 तक50

ये भी पढ़ें- हो गई भारत और EU के बीच ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ इन सेक्टर को होगा बड़ा फायदा, जानें अभी कितना है टैरिफ

Latest Stories

India EU-FTA से भारत को बड़ा फायदा, इन सेक्टर्स को मिलेगा सीधा बूस्ट, देखें लिस्ट

मदर ऑफ ऑल डील्स से सस्ती होगी यूरोपियन Wine, व्हिस्की और Beer, 130 फीसदी तक घटेंगे दाम, देखें लिस्ट

India-EU ट्रेड डील की आ गई डिटेल, 90 फीसदी प्रोडक्ट पर टैरिफ घटा, इन पर लगेगा 0% टैक्स, जानें बाकी पर अब कितना रेट

India-EU डील से एक ही झटके में चित होंगे बांग्लादेश, पाकिस्तान, 4 करोड़ भारतीय को सीधा फायदा, जानें कैसे

हो गई भारत और EU के बीच ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ इन सेक्टर को होगा बड़ा फायदा, जानें अभी कितना है टैरिफ

मोदी बोले- भारत-EU ने ट्रेड डील पर किए साइन, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मिलेगा बूस्ट, टेक्सटाइल-लेदर-ज्वैलरी सेक्टर को बड़ा फायदा