India-EU ट्रेड डील की आ गई डिटेल, 90 फीसदी प्रोडक्ट पर टैरिफ घटा, इन पर लगेगा 0% टैक्स, जानें बाकी पर अब कितना रेट

भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच 18 साल बाद फ्री ट्रेड एग्रीमेंट फाइनल हुआ है, जिसके तहत 90% से ज्यादा EU प्रोडक्ट्स पर भारत में टैरिफ खत्म या कम किया जाएगा. इस डील से 2032 तक भारत में EU का निर्यात दोगुना होने की उम्मीद है. इससे न सिर्फ दोनों देशों के आर्थिक रिश्ते मजबूत होंगे. बल्कि भविष्‍य में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

India-EU FTA Image Credit: money9 live

India-EU FTA highlights: करीब 18 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच आखिरकार फ्री ट्रेड एग्रीमेंट फाइनल हो गई है. इस समझौते के तहत दोनों पक्षों ने बड़े पैमाने पर टैरिफ घटाने या खत्म करने पर सहमति जताई है. EU के मुताबिक इस समझौते के तहत भारत में निर्यात होने वाले 90% से ज्यादा यूरोपीय उत्पादों पर आयात शुल्क या तो पूरी तरह खत्म होगा या फिर काफी कम किया जाएगा. इस डील से 2032 तक भारत में EU का निर्यात दोगुना होने की उम्मीद जताई जा रही है.

यूरोपीय यूनियन का कहना है कि इस डील से भारत के साथ आर्थिक रिश्ते और मजबूत होंगे. यह डील ऐसे समय हुई है, जब वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता जारी है. इस डील से न सिर्फ निर्यात को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि भारत के उत्सर्जन घटाने के प्रयासों को सपोर्ट करने के लिए जलवायु सहायता फंडिंग भी देगा.

EU में रोजगार के बढ़ेंगे मौके

EU से भारत को होने वाले निर्यात से करीब 8 लाख यूरोपीय नौकरियों को सपोर्ट मिलता है और इस समझौते से और अधिक रोजगार पैदा होने की संभावना है. इस डील के तहत अगले दो वर्षों में भारत को ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन घटाने और ग्रीन ट्रांजिशन को तेज करने के लिए 500 मिलियन यूरो की EU सहायता भी दी जाएगी. यह समझौता शराब, खाद्य उत्पाद, केमिकल्स, मशीनरी, फार्मास्यूटिकल्स और एयरोस्पेस जैसे बड़े सेक्टरों को कवर करता है.

EU ने किया अहम ऐलान

EU निर्यातकों को हर साल करीब 4 अरब यूरो की ड्यूटी बचत होगी. यह अब तक का सबसे बड़ा ट्रेड ओपनिंग कदम है, जो भारत ने किसी भी साझेदार देश को दिया है. इसके तहत कस्टम्स प्रक्रियाओं को सरल बनाया जाएगा, जिससे निर्यात तेज और सस्ता हो सके.

इन चीजों पर घटाया टैरिफ

उत्पाद2024 का निर्यात (यूरो)वर्तमान टैरिफभविष्य का टैरिफ
मशीनरी और इलेक्ट्रिकल उपकरण€16.3 अरब44% तकलगभग सभी उत्पादों पर 0%
विमान और अंतरिक्ष यान€6.4 अरब11% तकलगभग सभी उत्पादों पर 0%
ऑप्टिकल, मेडिकल और सर्जिकल उपकरण€3.4 अरब27.5% तक90% उत्पादों पर 0%
प्लास्टिक€2.2 अरब16.5% तकलगभग सभी उत्पादों पर 0%
मोती, कीमती पत्थर और धातुएं€2.1 अरब22.5% तक20% उत्पादों पर 0%, अन्य 36% पर टैरिफ में कटौती
केमिकल्स€3.2 अरब22% तकलगभग सभी उत्पादों पर 0%
मोटर वाहन€1.6 अरब110%10% (2.5 लाख वाहनों की सीमा के तहत)
आयरन और स्टील€1.5 अरब22% तकलगभग सभी उत्पादों पर 0%
फार्मास्यूटिकल्स€1.1 अरब11%लगभग सभी उत्पादों पर 0%

क्‍या होंगे फायदे?

Latest Stories

India EU-FTA से भारत को बड़ा फायदा, इन सेक्टर्स को मिलेगा सीधा बूस्ट, देखें लिस्ट

दवाइयां-शराब-प्रोसेस्ड फूड-कारें… भारत-EU ट्रेड डील से क्या-क्या होगा सस्ता, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

मदर ऑफ ऑल डील्स से सस्ती होगी यूरोपियन Wine, व्हिस्की और Beer, 130 फीसदी तक घटेंगे दाम, देखें लिस्ट

India-EU डील से एक ही झटके में चित होंगे बांग्लादेश, पाकिस्तान, 4 करोड़ भारतीय को सीधा फायदा, जानें कैसे

हो गई भारत और EU के बीच ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ इन सेक्टर को होगा बड़ा फायदा, जानें अभी कितना है टैरिफ

मोदी बोले- भारत-EU ने ट्रेड डील पर किए साइन, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मिलेगा बूस्ट, टेक्सटाइल-लेदर-ज्वैलरी सेक्टर को बड़ा फायदा