भारत के इन 5 शहरों का दुनिया में डंका, बन गए निर्यात के राजा; दुनिया के कोने-कोने में दिख रहा मेक इन इंडिया

भारत के पांच शहर आज वैश्विक व्यापार के नए सितारे बनकर उभरे हैं. पेट्रोलियम से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल तक, इन शहरों से तैयार उत्पाद दुनिया के कोने-कोने में पहुंच रहे हैं. ‘मेक इन इंडिया’ की ताकत दिखाते हुए ये निर्यात हब भारत को वैश्विक सप्लाई चेन में मजबूत पहचान दिला रहे हैं.

Top Exporters States & Districts Image Credit: @AI/Money9live

Top Exporters States & Districts: भारत के पांच शहर आज दुनिया के नक्शे पर निर्यात के नए बादशाह बनकर उभरे हैं. पेट्रोलियम, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, मशीनरी और दवाइयों जैसे क्षेत्रों में इन शहरों का दबदबा लगातार बढ़ रहा है. गुजरात का जामनगर, तमिलनाडु का कांचीपुरम, महाराष्ट्र का पुणे, उत्तर प्रदेश का गौतम बुद्ध नगर और कर्नाटक का बेंगलुरु ‘मेक इन इंडिया’ की असली तस्वीर पेश कर रहे हैं. इन शहरों से तैयार उत्पाद आज एशिया, यूरोप, अमेरिका और अफ्रीका तक पहुंच रहे हैं. नतीजा यह है कि भारत की वैश्विक सप्लाई चेन में पकड़ मजबूत हो रही है और देश तेजी से निर्यात महाशक्ति की ओर बढ़ रहा है.

इन पांच जिलों का है दबदबा

जामनगर (गुजरात) देश का सबसे बड़ा निर्यात जिला है. यहां रिलायंस की बड़ी रिफाइनरी होने से पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात अधिक होता है. कांचीपुरम (तमिलनाडु) दूसरे नंबर पर है, जहां मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहनों का पोड होता है. पुणे (महाराष्ट्र) में न्यूक्लियर रिएक्टर, मशीनरी, वाहन और दवाइयां निर्यात होती हैं. इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) और बेंगलुरु (कर्नाटक) भी महत्वपूर्ण हैं.

इन प्रोडक्ट्स का होता है एक्सपोर्ट

विभिन्न जिलों से अलग-अलग चीजें निर्यात हो रही हैं. जामनगर से मिनरल फ्यूल, ऑर्गेनिक केमिकल और जहाज; कांचीपुरम से इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहन; पुणे से न्यूक्लियर मशीनरी और दवाएं; गौतम बुद्ध नगर से इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े और ज्वेलरी; जबकि बेंगलुरु से आईटी, बायोटेक और एयरोस्पेस उत्पाद. उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

टॉप निर्यात करने वाले राज्य

इस साल अप्रैल से अक्टूबर तक गुजरात ने सबसे ज्यादा निर्यात किया है, जिसकी हिस्सेदारी कुल निर्यात का करीब 27 फीसदी है. इसके बाद महाराष्ट्र (16 फीसदी) और तमिलनाडु (13 फीसदी) हैं. कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और हरियाणा भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. गुजरात की बढ़त मुख्य रूप से पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की वजह से है, जबकि तमिलनाडु में इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल का योगदान बड़ा है.

राज्यनिर्यात (अरब डॉलर में)कुल निर्यात में हिस्सेदारी (%)
गुजरात116.327
महाराष्ट्र65.916
तमिलनाडु52.213
कर्नाटक30.58.4
उत्तर प्रदेश22.05.2
आंध्र प्रदेश20.84.7
हरियाणा19.14.6
तेलंगाना19.13.2
पश्चिम बंगाल12.73
राजस्थान11.52.7
Source – ET

यह भी पढ़ें: नए साल से पहले हड़ताल पर गिग वर्कर्स, डिलिवरी में होगी देरी! कंपनियों से इस बात पर नाराज, रख दी ये मांग

Latest Stories