Hurun India: युवा भारत की ताकत, 40 से कम उम्र के एंटरप्रेन्योर ने संभाला 31 लाख करोड़ का बिजनेस

Avendus Wealth Hurun India U40 List 2025 में 40 साल से कम उम्र के 201 भारतीय उद्यमियों को शामिल किया गया है. ये युवा लीडर्स USD 357 बिलियन यानी करीब 31 लाख करोड़ रुपये के बिजनेस का नेतृत्व कर रहे हैं.Software Services Healthcare Logistics और Financial Services प्रमुख सेक्टर रहे.

इस लिस्ट में 83 फीसदी इंटरप्रेन्योर पहली पीढ़ी के फाउंडर हैं. Image Credit: money9live

Avendus Wealth और Hurun India ने U40 लिस्ट 2025 जारी की है जिसमें 40 साल से कम उम्र के 201 युवा एंटरप्रेन्योर को शामिल किया गया है. यह यंग लीडर भारत की विभिन्न इंडस्ट्रीज में नई सोच और इनोवेशन के साथ बिजनेस चला रहे हैं. कुल मिलाकर ये एंटरप्रेन्योर USD 357 बिलियन यानी लगभग 31 लाख करोड़ रुपये के बिजनेस का नेतृत्व कर रहे हैं. लिस्ट में महिलाओं और पुरुषों दोनों की उपस्थिति है और ये यंग एंटरप्रेन्योर रोजगार के हजारों अवसर भी प्रदान कर रहे हैं.

युवा इंटरप्रेन्योर की प्रमुख जानकारी

इस लिस्ट में सबसे कम उम्र का एंटरप्रेन्योर संजय बायलाल जगन्नाथ हैं, जिनकी उम्र 36 साल है और वे Exponent Energy के को-फाउंडर हैं. सबसे कम उम्र की महिला इंटरप्रेन्योर श्रेया मिश्रा हैं, जो SolarSquare की को-फाउंडर हैं. Bengaluru सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व वाला शहर है, जहां 48 युवा एंटरप्रेन्योर हैं. इस लिस्ट में शामिल युवा एंटरप्रेन्योर की औसत उम्र 38 साल है.

प्रमुख सेक्टर और इंडस्ट्रीज

सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट और सर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा एंटरप्रेन्योर हैं, कुल 40 लोग. इसके बाद हेल्थकेयर में 18, ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स में 16 और फाइनेंशियल सर्विसमें 15 इंटरप्रेन्योर हैं. इसके अलावा क्लिन एनर्जी, ऑटोमोबाइल, फूड और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट में भी युवा इंटरप्रेन्योर लिड कर रहे हैं. यह दिखाता है कि युवा इंटरप्रेन्योर केवल टेक्नोलॉजी तक सीमित नहीं हैं बल्कि कई सेक्टर में बदलाव ला रहे हैं.

क्रम संख्यानामउम्र (साल)कंपनीनिवास शहर
1Sanjay Byalal Jagannath36Exponent EnergyBengaluru
2Vivek Mishra36Raphe mPhibrNoida
3Saurav Kumar36Euler MotorsNew Delhi
4Sanjeev Barnwal36MeeshoBengaluru
5Mohit Kumar36UltrahumanDubai
6Vishesh Khurana36ShiprocketNew Delhi
7Swapnil Babanlal Jain36Ather EnergyBengaluru
8Swapnil Jain36Observe AISan Francisco
9Ishaan Bector36Mrs Bectors Food SpecialitiesGurugram
10Enbasekar D36MediBuddyBengaluru

आर्थिक प्रभाव और रोजगार

U40 लिस्ट में शामिल एंटरप्रेन्योर के कंपनियों में 4 लाख 43 हजार से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं. Apollo Hospitals सबसे बड़ा नियोक्ता है जिसमें 42 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं. इन इंटरप्रेन्योर ने अब तक कुल USD 22 बिलियन से अधिक फंडिंग जुटाई है और इसका 29 फीसदी हिस्सा प्रोडक्ट डेवलपमेंट और विस्तार पर लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Gold and Silver Rate today: सोने-चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई, गोल्‍ड ₹154000 के पार, सिल्‍वर भी ₹325,784 पर पहुंची

पहली पीढ़ी के इंटरप्रेन्योर का दबदबा

इस लिस्ट में 83 फीसदी एंटरप्रेन्योर पहली पीढ़ी के फाउंडर हैं. ये युवा खुद की मेहनत और इनोवेशन से बिजनेस खड़ा कर रहे हैं. IIT Kharagpur, IIT Delhi और IIT Madras जैसी संस्थाएं एंटरप्रेन्योर को शुरुआत देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. युवा एंटरप्रेन्योर का यह समूह भारत की आर्थिक विकास की नई दिशा तय कर रहा है.