अप्रैल 2025 में 73.80 अरब डॉलर पहुंचा भारत का निर्यात, सालाना आधार पर 12.70 फीसदी का इजाफा

अप्रैल 2025 में भारत का कुल निर्यात 73.80 अरब डॉलर का रहा. सालाना आधार पर इसमें अप्रैल 2024 की तुलना में 12.70% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, माल निर्यात में 9.02% की वृद्धि हुई, जबकि इलेक्ट्रॉनिक सामानों के निर्यात में 39.51% की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है.

बढ़ता निर्यात अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है. Image Credit: General_4530/Moment/Getty Images

केंद्रीय उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार 15 मई को अप्रैल में हुए भारत के आयात-निर्यात के आंकड़ों के मुताबिक भारत का वस्तु निर्यात अप्रैल में 38.49 अरब डॉलर रहा. सालाना आधार पर इसमें 9.02 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले वर्ष अप्रैल 2024 में यह 35.30 अरब डॉलर रहा था. वहीं, इस दौरान Non-Petroleum exports में 10.10 फीसदी का इजाफा हुआ है. अप्रैल 2024 के 28.26 अरब डॉलर की तुलना में यह पिछले महीने बढ़कर 31.11 अरब डॉलर रहा.

कैसा रहा अप्रैल 2025 में निर्यात

मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक सामान का निर्यात अप्रैल 2024 में 2.65 अरब डॉलर से 39.51% बढ़कर अप्रैल 2025 में 3.69 अरब डॉलर हो गया. इसी तरह इंजीनियरिंग सामान का निर्यात अप्रैल 2024 में 8.55 अरब डॉलर से 11.28% बढ़कर अप्रैल 2025 में 9.51 अरब डॉलर हो गया. रत्न और आभूषण के निर्यात में अप्रैल 2024 से अप्रैल 2025 के दौरान 10.74% की बढ़ोतरी हुई है. यह में 2.26 अरब डॉलर से बढ़कर 2.5 अरब डॉलर हो गया है. इसके अलावा कपड़ा निर्यात 14.43% बढ़कर 1.37 अरब डॉलर, चावल निर्यात 13.63% बढ़कर 1.45 अरब डॉलर हो गया है. समुद्री उत्पादों का निर्यात 17.81% 58 करोड़ डॉलर हो गया. ड्रग्स और फार्मास्यूटिकल्स का निर्यात 2.37% बढ़कर 2.49 अरब डॉलर हो गया है.

आयात की कैसी रही स्थिति

सालाना आधार पर आयात में 15.72 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल 2025 के लिए कुल आयात 82.45 अरब डॉलर रहा. इस तरह सालाना आधार पर आयात में 15.72 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल 2024 में कुल आयात 71.25 अरब डॉलर का रहा था.

कैटेगरी आयात/निर्यातअप्रैल 2025अप्रैल 2024
वस्तुनिर्यात38.4935.30
आयात64.9154.49
सेवाएंनिर्यात35.3130.18
आयात17.5416.76
कुलनिर्यात73.8065.48
आयात82.4571.25
ट्रेड बैलेंस-8.65-5.77
आंकड़े अरब डॉलर में हैं.

इन वस्तुओं का आयात घटा

मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक दालों के आयात में सालाना आधार पर 23.5%, न्यूजप्रिंट में 14.4%, कोयला, कोक और ब्रिकेट में 12.28%, फल और सब्जियां 8.97%, वनस्पति तेल 8.09%, चमड़ा और चमड़ा उत्पाद 4.84% और परिवहन उपकरण के आयात में 3.18% की कमी आई है.

यह भी पढ़ें: पहली बार मंथली जॉब रिपोर्ट जारी, अप्रैल 2025 में 5.1 फीसदी रही बेरोजगारी दर, पुरुष ज्यादा निठल्ले