पहली बार मंथली जॉब रिपोर्ट जारी, अप्रैल 2025 में 5.1 फीसदी रही बेरोजगारी दर, पुरुष ज्यादा निठल्ले
भारत में पहली बार मासिक आधार पर रोजगार के आंकड़े जारी किए गए हैं. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2025 के दौरान देश में बेरोजगारी की दर 5.1 फीसदी दर्ज की गई है.

मिनस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इम्प्लिमेंटेशन यानी MoSPI ने गुरुवार 15 मई को पहली बाद देश में रोजगार की स्थिति पर मासिक आंकड़े जारी किए हैं. MoSPI के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2025 में देश में बेरोजगारी दर 5.1% रही. यह आंकड़ा नियमित श्रम शक्ति सर्वेक्षण यानी PLFS के आधार पर जारी किए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 17.2% और ग्रामीण क्षेत्रों में 12.3% दर्ज की गई. वहीं, 15-29 आयु वर्ग में बेरोजगारी दर 13.8% रही.
पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्व यानी PLFS के तहत सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की तरफ से देश में नौकरियों के लिए पात्र लोगों में बेरोजगार लोगों के अनुपात की वास्तविक समय पर निगरानी की जाती है. अब तक इन आंकड़ों को तिमाही के साथ-साथ वार्षिक आधार पर जारी किया जाता था. लेकिन, अब इन आंकड़ों को हर महीने जारी किए जाने का फैसला किया है.
पुरुषों में बेरोजगारी ज्यादा
लेटेस्ट डाटा में करंट वीकली स्टेटस यानी CWS के जरिये अप्रैल 2025 के दौरान सभी उम्र के व्यक्तियों के लिए बेरोजगारी का पता लगाया गया. यह दर 5.1 फीसदी रही. पुरुषों में बेरोजगारी की दर 5.2 फीसदी रही, जबकि महिलाओं में यह दर 5 प्रतिशत रही. सीडब्ल्यूएस असल में सर्वेक्षण की तारीख से पहले 7 दिनों के रेफरेंस पीरियड के दौरान होने वाली रोजगार गतिविधियों की स्थिति को दर्शाता है.
शहरों में बेरोजगारी ज्यादा
देश में पहली बार जारी किए गए इन आंकड़ों में एक अहम तथ्य यह भी सामने आया है कि शहरों में बेरोजगारी दर ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में 15-29 आयु वर्ग के लोगों में बेरोजगारी दर 13.8 फीसदी रही. शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 17.2 फीसदी रही, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 12.3 फीसदी दर्ज की गई है.
इस उम्र की महिलाएं सबसे ज्यादा बेरोजगार
अध्ययन में आगे बताया गया कि 15 से 29 आयु वर्ग की महिलाओं में बेरोजगारी दर पूरे देश में 14.4 फीसदी रही. जबकि शहरों में यह 23.7 और गांवों में 10.7 फीसदी थी. इस तरह ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं में शहरी क्षेत्रों की तुलना में बेरोजगारी कम है. इसके अलावा देश में 15-29 आयु वर्ग के पुरुषों में बेरोजगारी दर 13.6 फीसदी दर्ज की गई, जबकि शहरों में यह 15 फीसदी और गांवों में 13 फीसदी रही. इस तरह तमाम ट्रेंड शहरों में बेरोजगारी ज्यादा होने की तरफ इशारा करते हैं.
श्रम बल में किसकी कितनी भागीदारी
आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल 2025 के दौरान 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों की श्रम बल में भागीदारी दर यानी LFPR 55.6 फीसदी रही. ग्रामीण क्षेत्रों में यह दर 58 फीसदी और शहरी क्षेत्रों में यह 50.7 फीसदी दर्ज की गई. वहीं, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरुषों में एलएफपीआर क्रमशः 79 फीसदी और 75.3 फीसदी रही. अप्रैल 2025 के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं में श्रम बल भागीदारी की दर 38.2 फीसदी दर्ज की गई. एलएफपीआर असल में श्रम बल यानी काम के लिए उपलब्ध लोगों के प्रतिशत को बताता है.
कामकाजी जनसंख्या का अनुपात
वर्कर पॉपुलेशन रेशो यानी WPR कुल जनसंख्या में से काम कर रहे लोगों के अनुपात को परिभाषित करता है. आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल में ग्रामीण क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों में WPR 55.4 फीसदी रहा. वहीं, शहरी क्षेत्रों में यह अनुपात 47.4 फीसदी रहा. जबकि, राष्ट्रीय स्तर पर समग्र WPR 52.8 फीसदी दर्ज किया गया था. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं में WPR क्रमशः 36.8 प्रतिशत और 23.5 प्रतिशत रहा. वहीं, देश के स्तर पर समान आयु वर्ग की महिलाओं के लिए कुल WPR 32.5 फीसदी रहा.
सर्वे में कितने लोगों को किया शामिल
अप्रैल 2025 के दौरान देशभर में 89,434 परिवारों का सर्वे किया गया. इनमें से ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों की संख्या 49,323 और शहरी क्षेत्रों के परिवारों की संख्या 40,111 रही. सर्वेक्षण किए गए व्यक्तियों की संख्या कुल संख्या 3,80,838 रही. इनमें 2,17,483 लोग ग्रामीण क्षेत्रों के शामिल किए गए और 1,63,355 लोग शहरी क्षेत्रों के शामिल हुए.
Latest Stories

इंडसइंड बैंक की इंटरनल ऑडिट में 595 करोड़ रुपये की जांच, जानें- क्या-क्या पता चला

INR vs USD डॉलर की बढ़ती डिमांड से पस्त हुआ रुपया, 22 पैसे कमजोर होकर 85.54 पर आया

झारखंड में अब लकी ड्रॉ से मिलेंगी शराब की दुकानें, कैबिनेट ने नई एक्साइज नीति को दी मंजूरी
