लगातार दूसरे सप्ताह घटा भारत का फॉरेक्स रिजर्व! सोने के दाम घटने का दिखा असर; 5.6 अरब डॉलर का गोता लगाया
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे हफ्ते गिर गया है. रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 31 अक्टूबर 2025 को समाप्त सप्ताह में भंडार 5.6 अरब डॉलर घटकर 689.73 अरब डॉलर रह गया. गोल्ड रिजर्व में आई भारी गिरावट ने कुल फॉरेक्स रिजर्व पर असर डाला है.
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे हफ्ते घट गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 31 अक्टूबर 2025 को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.6 अरब डॉलर घटकर 689.73 अरब डॉलर पर आ गया. इससे पहले वाले सप्ताह में भी भंडार में 6.92 अरब डॉलर की कमी दर्ज की गई थी.
रिजर्व बैंक के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार में यह कमी मुख्य रूप से फॉरेन करेंसी एसेट्स और सोने के भंडार में गिरावट की वजह से हुई है. फॉरेन करेंसी एसेट्स, जो कुल भंडार का सबसे बड़ा हिस्सा होते हैं, 1.9 अरब डॉलर घटकर 564.59 अरब डॉलर रह गए हैं. इन एसेट्स में डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन जैसी अन्य विदेशी मुद्राएं भी शामिल होती हैं, जिनकी एक्सचेंज रेट में उतार-चढ़ाव से कुल मूल्य प्रभावित होता है.
गोल्ड रिजर्व में बड़ी कमी
इस दौरान भारत के गोल्ड रिजर्व की वैल्यू में भी भारी गिरावट देखी गई. RBI के मुताबिक, गोल्ड रिजर्व 3.8 अरब डॉलर घटकर 101.72 अरब डॉलर रह गया है. अक्टूबर में ही भारत के सोने के भंडार ने पहली बार 100 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया था, लेकिन वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में आई गिरावट से इसका मूल्य घट गया.
IMF और SDR स्थिति
आंकड़ों के अनुसार, स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDR) का मूल्य 19 मिलियन डॉलर घटकर 18.64 अरब डॉलर रह गया, जबकि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ भारत की पोजिशन 16.4 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.77 अरब डॉलर पर पहुंची.
यह भी पढ़ें: Adani की पार्टनर कंपनी को मिला ₹3145 करोड़ का प्रोजेक्ट; अरबों का हुआ ऑर्डरबुक; 5 साल में शेयरों में 631% की तेजी
RBI का कहना है कि वह विदेशी मुद्रा बाजार की गतिविधियों पर लगातार नजर रखता है और रुपये में अत्यधिक उतार-चढ़ाव से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाता है. इसका उद्देश्य एक्सचेंज रेट को स्थिर रखना नहीं बल्कि बाजार में संतुलन बनाए रखना होता है.