Kalyan Jewellers Q2 Results: लगभग डबल हुआ मुनाफा, रेवेन्यू में 30 फीसदी का उछाल

Kalyan Jewellers Q2 Results: कंपनी ने दूसरी तिमाही में 260 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 130.3 करोड़ रुपये से 99 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाता है. कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 0.49 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 512.75 रुपये पर बंद हुए.

कल्याण ज्वैलर्स इंडिया के मुनाफे में जोरदार उछाल. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

Kalyan Jewellers Q2 Results: देश की सबसे बड़ी आभूषण कंपनियों में से एक कल्याण ज्वैलर्स इंडिया ने शुक्रवार 7 नवंबर को वित्त वर्ष 26 के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. कंपनी ने दूसरी तिमाही में 260 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 130.3 करोड़ रुपये से 99 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाता है. हालांकि, क्रमिक रूप से यह मुनाफा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में दर्ज 264 करोड़ रुपये की तुलना में थोड़ा कम रहा.

रेवेन्यू में 30 फीसदी का उछाल

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू 7,856 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 6,057 करोड़ रुपये से 30 फीसदी अधिक और तिमाही-दर-तिमाही 8 फीसदी ज्यादा है. ऑपरेशनल लेवल पर कंपनी ने 548 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 319 करोड़ रुपये से 71 फीसदी अधिक है, तथा मार्जिन वर्ष-दर-वर्ष 180 बेसिस प्वाइंट्स के साथ 7 फीसदी हो गया.

EBITDA मार्जिन

EBITDA पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 319 करोड़ रुपये से 55.8 फीसदी बढ़कर 497.1 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का EBITDA मार्जिन 6.3 फीसदी रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 5.3 फीसदी था.

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने सितंबर तिमाही के लिए भारत और मिडिल ईस्ट के अपने सभी बाजारों में फूट ट्रैफिक और रेवेन्यू दोनों के संदर्भ में मजबूत प्रदर्शन की सूचना दी.

रिकॉर्ड हाई कीमतों के बावजूद उपभोक्ताओं ने सोने की खरीदारी की, क्योंकि कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान नए ग्राहकों की संख्या में 38 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई.

कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 0.49 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 512.75 रुपये पर बंद हुए. पिछले एक महीने में शेयर में 5 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.

यह भी पढ़ें: पांच दिनों में 48 फीसदी उछला ये छुपा रुस्तम शेयर, गोल्ड ज्वैलरी बेचती है कंपनी; गिरते बाजार में बना रॉकेट