भारत-पाक-तुर्किये के चक्कर में आपस में भिड़े- Indigo, Air India, MakeMyTrip, EaseMyTrip; आरोप हैं गंभीर
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव ने देश की एविएशन और ट्रैवल इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है. तुर्किये के पाकिस्तान को ड्रोन सप्लाई करने के बाद भारत ने तुर्किये की कंपनियों पर कार्रवाई शुरू की, जिससे एयर इंडिया और इंडिगो के बीच लीजिंग विवाद सामने आया. इसके अलावा ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip और MakeMyTrip के बीच माहौल गर्माता हुआ दिख रहा है. जानें क्या है पूरा मामला.

India Pak Turkey and Controversy: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव का असर अब देश की विमानन और ट्रैवल इंडस्ट्री में भी साफ दिखने लगा है. एयरलाइंस से लेकर ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म तक, सभी अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं जिससे इंडिगो, एयर इंडिया, MakeMyTrip और EaseMyTrip जैसी बड़ी कंपनियों के बीच तनातनी शुरू हो गई है. दरअसल पिछले दिनों जब भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल गर्मा रहा था उस दौरान तुर्किये, पाकिस्तान को ड्रोन सप्लाई कर रहा था. उसके बाद से ही भारत ने तुर्किये के खिलाफ कदम उठाना शुरू किया.
इस कड़ी में भारत की ओर से सबसे पहले तुर्किये की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एविएशन की सिक्योरिटी क्लीयरेंस को रद्द कर दिया गया. अब हर तुर्किये से जुड़ी कंपनी, सर्विस या सामान पर तरह-तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. इस तुर्किये गुस्से की आड़ में कई कंपनियों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कॉम्पटीटर कंपनियों पर निशाना साधना भी शुरू कर दिया है. आइए समझते हैं क्या है पूरा मामला.
एयर इंडिया बनाम इंडिगो: तुर्किये कनेक्शन पर तकरार
एयर इंडिया ने भारत सरकार से अपील की है कि इंडिगो और तुर्किये की सरकारी एयरलाइन, Turkish Airlines के बीच चल रहे विमान लीजिंग समझौते को आगे न बढ़ाया जाए. एयर इंडिया का तर्क है कि इस समझौते से तुर्किये को फायदा मिल रहा है और भारतीय एविएशन सेक्टर को नुकसान हो रहा है. साथ ही, तुर्किये के पाकिस्तान-समर्थन वाले रुख को लेकर नेशनल सिक्योरिटी की चिंताएं भी जताई गई हैं.
इंडिगो ने 2023 से Turkish Airlines से दो विमान लीज पर लिए हुए हैं, जिनके साथ पायलट और कुछ क्रू भी आते हैं. ये विमान दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल तक उड़ान भरते हैं. वहीं इस पूरे मामले पर इंडिगो ने भी अपने स्टैंड को साफ कर दिया है. इंडिगो का कहना है कि यह साझेदारी भारतीय यात्रियों को बेहतर सेवाएं देती है, एयरलाइन की अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी मजबूत करती है और एविएशन सेक्टर में रोजगार भी बढ़ा रही है.
तुर्किये और अजरबैजान के खिलाफ गुस्सा
तुर्किये और अजरबैजान की ओर से भारत-पाक तनाव के वक्त पाकिस्तान के समर्थन को लेकर भारत में लोगों ने नाराजगी जताई है. सोशल मीडिया पर तुर्किये के खिलाफ बहिष्कार की मुहिम जोरों-शोर से चल रही है और ट्रैवल कंपनियों को इसका असर झेलना पड़ रहा है. कई ट्रैवल प्लेटफॉर्म जैसे EaseMyTrip, MakeMyTrip, WanderOn, Cox & Kings आदि ने तुर्किये और अजरबैजान के लिए बुकिंग सस्पेंड कर दी हैं.
EaseMyTrip और MakeMyTrip क्यों आए आमने-सामने?
बात केवल बुकिंग सस्पेंड तक सीमित नहीं है. EaseMyTrip के फाउंडर ने MakeMyTrip पर बड़े आरोप लगाते हुए घेर लिया है. EaseMyTrip के फाउंडर निशांत पिट्टी ने MakeMyTrip पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि मेक माय ट्रिप की डिफेंस पर्सनल को दी जाने वाली छूट से दुश्मन देशों को भारतीय सैनिकों की ट्रैवल डिटेल्स पता चल सकती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भारतीय सेना के जवान एक ऐसी ट्रैवल वेबसाइट से रियायती टिकट बुक करते हैं, जो ज्यादातर चीन के मालिकाना हक में है. उसमें डिफेंस आईडी, यात्रा की जगह और तारीख डाली जाती है. इससे हमारे दुश्मन देशों को पता चल सकता है कि हमारे सैनिक कब और कहां जा रहे हैं.”
आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चलता रहा
निशांत पट्टी के इन आरोपों की जड़ MakeMyTrip की निवेश से जुड़ी है. उनका आरोप है कि MakeMyTrip में चीनी निवेश है. इसके जवाब में MakeMyTrip ने कहा कि वह एक भारतीय कंपनी है, जिसका संचालन भारत में होता है और वह पूरी तरह से भारतीय कानूनों और डेटा प्राइवेसी के नियमों का पालन करते हुए अपने काम करती है. पीटीआई को MakeMyTrip के प्रवक्ता ने बताया, “हम दुर्भावनापूर्ण या किसी उद्देश्य से लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी नहीं करते. हम एक जिम्मेदार भारतीय कंपनी के रूप में अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने पर ध्यान केंद्रित करते हैं. MakeMyTrip एक गर्वित भारतीय कंपनी है जिसे भारतीयों ने शुरू किया है. इसका मुख्यालय भारत में है और पिछले 25 सालों से करोड़ों भारतीय यात्रियों का विश्वास मिला है.”
हालांकि ये बहस यहीं नहीं रुकी, निशांत ने फिर से पोस्ट करते हुए MakeMyTrip के बोर्ड मेंबर्स पर निशाना साधा. उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, MakeMyTrip के 10 में से 5 बोर्ड मेंबर्स का सीधा संबंध चीन से है और कुछ अहम रणनीतिक बोर्ड कमेटियों का नेतृत्व या प्रभाव उन डायरेक्टर के पास है जिनका चीन से साफ जुड़ाव है.
तुर्किये को बड़ा झटका
EaseMyTrip के मुताबिक, 2023 में करीब 2.87 लाख भारतीय पर्यटक तुर्किये गए थे और उन्होंने लगभग 3,000 करोड़ रुपये खर्च किए. अब बहिष्कार के चलते इन बुकिंग्स में 60 फीसदी की गिरावट और 250 फीसदी तक कैंसिलेशन बढ़ गया है. पिट्टी का कहना है कि अगर भारतीय टूरिस्ट राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए ट्रैवल डेस्टिनेशन चुनें तो यह विदेशी सरकारों को एक स्पष्ट संदेश दे सकता है. इससे भारत की अपनी टूरिज्म इंडस्ट्री को भी फायदा होगा.
ये भी पढ़ें- भारत सरकार के खिलाफ कोर्ट पहुंची तुर्किये की Celebi Aviation, सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द करने पर उठाया सवाल
Latest Stories

तुर्किये को एक और झटका, Myntra और Ajio ने कपड़ा ब्रांड्स का किया बॉयकाट, Reliance ने भी तोड़ी साझेदारी

सोने की चमक पड़ी फीकी, 7 फीसदी से ज्यादा टूटे दाम, जानें क्या हो सकता है आगे

तुर्किये की Celebi पर बैन से इस कंपनी की हुई मौज, मिल गया पूरे मुंबई एयरपोर्ट का काम
