IndiGo पर DGCA की बड़ी कार्रवाई, 5% फ्लाइट्स की कट, इन रूट्स पर पड़ेगा सबसे ज्‍यादा असर

IndiGo के लगातार फ्लाइट कैंसलेशन की समस्‍या से यात्री परेशान है. ऐसे में एयरलाइन कंपनी के खिलाफ DGCA ने सख्‍त एक्‍शन लेते हुए इसकी विंटर शेड्यूल की फ्लाइट्स कट करने का फैसला लिया है. डीजीसीए ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी.

indigo Image Credit: money9 live

DGCA action against IndiGo: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo चारों तरफ से मुसीबतों में घिर गई है. बड़े पैमाने पर फ्लाइट्स कैंसलेशन से जहां यात्री पहले से ही नाराज थे. वहीं अब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भी एयरलाइंस के खिलाफ सख्‍त रवैया अपनाया है. DGCA ने मंगलवार, 9 दिसंबर ने इंडिगो पर कड़ा एक्‍शन लेते हुए विंटर शेड्यूल की फ्लाइट ऑपरेशंस में 5% की कटौती का आदेश दिया है.

DGCA के मुताबिक IndiGo अपने शेड्यूल को ठीक से ऑपरेट नहीं कर पा रही है. साथ ही कैंसलेशन का बढ़ता बैकलॉग यात्रियों की परेशानी बढ़ा रहा है. ऐसे में महानिदेशालय ने IndiGo को 10 दिसंबर 2025 शाम 5 बजे तक संशोधित शेड्यूल जमा करने का निर्देश दिया है.

क्यों DGCA ने कसा शिकंजा?

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक DGCA के नोटिस में कहा गया है कि IndiGo को विंटर शेड्यूल 2025 में 15,014 डिपार्चर प्रति सप्ताह की मंजूरी मिली थी, यानी नवंबर में कुल 64,346 उड़ानों की इजाजत थी, लेकिन एयरलाइन सिर्फ 59,438 फ्लाइट्स ही ऑपरेट कर पाई और 951 उड़ानें कैंसल करनी पड़ीं.

नोटिस में यह भी बताया गया कि IndiGo को SS25 की तुलना में 6% अतिरिक्त शेड्यूल और 403 एयरक्राफ्ट के साथ ऑपरेशन की मंजूरी थी, लेकिन अक्टूबर में सिर्फ 339 विमान और नवंबर में 344 विमान ही उड़ान के लिए उपलब्ध हो सके. इतना ही नहीं IndiGo ने WS24 के मुकाबले 9.66% डिपार्चर बढ़ाए और SS25 के मुकाबले 6.05% वृद्धि की, लेकिन इन शेड्यूल्स के हिसाब से एयरलाइन कंपनी ऑपरेशनल क्षमता साबित नहीं कर पाई है.

हाई फ्रीक्‍वेंसी रूट्स पर कटौती

DGCA ने आदेश दिया कि IndiGo अपने शेड्यूल में 5% की कटौती करे, खासकर हाई-डिमांड और हाई-फ्रीक्वेंसी रूट्स पर ज्‍यादा कटौती की जाए. एयरलाइन को यह भी देखने को कहा गया है कि किसी भी सेक्टर पर सिंगल-फ्लाइट ऑपरेशन न बचे, ताकि कैंसिलेशन से यात्रियों को कम परेशानी हो.

यह भी पढ़ें: IndiGo पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी! 5% फ्लाइट्स कट कर सकती हैं सरकार, दूसरी एयरलाइंस को मिलेगा मौका

सरकार का भी सख्‍त रैवेया

इस बीच नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू आज दोपहर लोकसभा में IndiGo संकट पर पर बात करेंगे. इससे पहले वह सोमवार को राज्‍यसभा में इस मुद्दे को उठा चुके हैं. देशभर में IndiGo की लगातार देरी और कैंसिल हुई उड़ानों से यात्री परेशान हैं और कई एयरपोर्ट पर अव्यवस्था बढ़ी हुई है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने भी Indigo की फ्लाइट्स में कटौती के संकेत दिए थे.