IndiGo पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी! 5% फ्लाइट्स कट कर सकती हैं सरकार, दूसरी एयरलाइंस को मिलेगा मौका

इंडिगो की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसलेशन के बीच अब सरकार एयरलाइंस के खिलाफ सस्‍त रवैया अपनाने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक सरकार कंपनी के 5 फीसदी उड़ानी में कटौती कर इसके स्‍लॉट दूसरे एयरलाइंस को देने की तैयारी में है.

Image Credit: Getty image

Indigo Crisis: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo पर संकट गहराता जा रहा है. भारी फ्लाइट कैंसिलेशन और यात्रियों की नाराजगी के बीच सरकार बड़े एक्‍शन की तैयारी में है. ऐसे में कंपनी के 5% फ्लाइट्स की कटौती करने पर विचार कर रही है. इसका मतलब है कि करीब 110 फ्लाइट्स रोजाना कम होंगी और ये स्लॉट उन एयरलाइंस को दिए जा सकते हैं जिनके पास तुरंत क्षमता बढ़ाने का संसाधन है. ईटी रिपोर्ट के मुताबिक, हालात नहीं सुधरने पर आने वाले दिनों में एक और 5% कटौती भी लागू की जा सकती है.

इस बीच, DGCA के शो-कॉज नोटिस पर जवाब देते हुए IndiGo ने खुद को क्षमाप्राथी बताया ऑपरेशनल गड़बड़ियों की जिम्मेदारी के पांच कारण बताएं, जिनमें नए FDTL यानी फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन नियम, विंटर शेड्यूल में बदलाव, तकनीकी दिक्कतें, मौसम का असर और विमानन सिस्टम में बढ़ती भीड़ शामिल हैं.

IndiGo का कहना है कि उसके बड़े नेटवर्क की वजह से इतने कम समय में सही वजहें पहचानना संभव नही है. इसलिए एयरलाइन ने DGCA से और समय मांगते हुए 15 दिन की मोहलत देने वाली गाइडलाइन का हवाला दिया है.

जांच जारी

सरकार और DGCA अब इंडिगो के जवाबों की जांच कर रहे हैं. मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि जरूरी कार्रवाई की जाएगी. यह भी देखा जा रहा है कि IndiGo को अतिरिक्त समय दिया जाए या नहीं, क्योंकि जनता एविशन अथॉरिटीज से काफी नाराज़ है. DGCA IndiGo के ऑपरेशंस को उसके उपलब्ध क्रू के रेशियो में कटौती करने पर विचार कर रही है और खाली स्लॉट दूसरे एयरलाइंस को दिए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रंप का ‘टैरिफ हथियार’ फेल! अमेरिका से ऑर्डर गिरा… पर पूरी दुनिया में छा गया चीन; 1.08 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा गुड्स ट्रेड सरप्लस

इन पर गिरेगी गाज

एयरलाइंस पर भारी आर्थिक जुर्माने के साथ-साथ IndiGo के शीर्ष अधिकारियों जिनमें COO और एकाउंट मैनेजर पर भी व्यक्तिगत कार्रवाई हो सकती है. DGCA की चार सदस्यीय जांच समिति, जिसकी अगुवाई संयुक्त महानिदेशक संजय ब्रह्मणे कर रहे हैं वो इंडिगो के CEO Pieter Elbers और COO Porqueras को तलब कर सकती है. यह पैनल क्रू रोस्टरिंग, मानव संसाधन योजना और नए FDTL नियमों को लागू करने की IndiGo की तैयारी का गहराई से जांच करेगा.