INOX Solar और चीन की LONGi के बीच 7000 करोड़ रुपये की डील ! भारत के सोलर सेक्टर को मिलेगा बड़ा बूस्ट
Inox Solar ने चीन की LONGi Green Energy के साथ लगभग 7000 करोड़ रुपये की डील साइन की खबर है, जिसके तहत कंपनी अगले तीन साल में 5 GW सोलर मॉड्यूल की सप्लाई करेगी. अहमदाबाद और ओडिशा में कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता तेजी से बढ़ा रही है, जिससे Make in India मिशन को भी मजबूती मिलेगी.
Inox Solar: भारत के ग्रीन एनर्जी सेक्टर को नई रफ्तार देने वाली बड़ी खबर सामने आई है. INOXGFL ग्रुप की कंपनी Inox Solar और चीन की LONGi Green Energy Technology Co. Ltd. के बीच लगभग 7000 करोड़ रुपये की डील की खबर सामने आई है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील के तहत Inox Solar अगले तीन साल में LONGi को 5 गीगावाट (GW)सोलर मॉड्यूल की सप्लाई करेगी. LONGi इन मॉड्यूल्स को भारत के बाजार में इस्तेमाल करेगी. हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अगर यह डील होती है तो भारत में सोलर मैन्युफैक्चरिंग को बड़ा बूस्ट मिलेगा.
Inox Solar और LONGi के बीच हुई बड़ी साझेदारी
इस समझौते के तहत LONGi, Inox Solar को अपने ग्लोबल क्वालिटी प्रोटोकॉल और प्रोडक्शन एक्सपर्टाइज के साथ सपोर्ट करेगा, जिससे मॉड्यूल्स की क्वालिटी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो सके. यह डील भारत के सोलर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तकनीकी सहयोग और निवेश दोनों को बढ़ावा देगी.
Inox Solar का नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
Inox Solar ने हाल ही में अहमदाबाद के पास बावला में अपना नया सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू किया है. फिलहाल इसकी प्रोडक्शन कैपेसीटी 1.2 GW है, जिसे दूसरे चरण में बढ़ाकर 3 GW किया जाएगा. कंपनी घरेलू उत्पादन पर फोकस बढ़ा रही है ताकि भारत में सोलर प्रोडक्ट की निर्भरता इंपोर्ट पर कम की जा सके.
ओडिशा में बनेगा इंटीग्रेटेड सोलर सेल और मॉड्यूल यूनिट
Inox Solar ओडिशा के ढेंकनाल में एक इंटीग्रेटेड सोलर सेल और मॉड्यूल यूनिट डेवलप कर रही है. इस प्रोजेक्ट की कुल क्षमता 4.8 GW होगी. यह यूनिट भारत के सोलर कंपनेंट्स प्रोडक्शन में आत्मनिर्भरता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- रूस से तेल इंपोर्ट घटाने की तैयारी में PSU, अमेरिका के नए प्रतिबंधों से बढ़ी मुश्किलें, अरबों डॉलर का होगा नुकसान
IPO और भारत के सोलर सेक्टर में बढ़ती क्षमता
Inox Clean Energy, जो INOXGFL ग्रुप का हिस्सा है, जल्द ही IPO लाने की तैयारी में है. यह मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में आने की उम्मीद है. भारत में फिलहाल 100 GW से अधिक सोलर मॉड्यूल और 27 GW सेल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता है, जो वित्त वर्ष के अंत तक 40 GW तक पहुंच सकती है. सरकार की नीतियां, जैसे इंपोर्ट ड्यूटी और डोमेस्टिक सोर्सिंग की अनिवार्यता, स्थानीय उत्पादन को मजबूत कर रही हैं.