Infosys Buyback: ₹18000 करोड़ के शेयर वापस खरीद रही कंपनी, जानें रिटेल इन्वेस्टर्स को क्या फायदा?
Infosys ने 18000 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे बड़ा शेयर बायबैक घोषित किया है. कंपनी 1800 रुपये प्रति शेयर की दर से 10 करोड़ शेयर टेंडर रूट से खरीदने जा रही है. इस बायबैक में कंपनी के प्रमोटर्स शामिल नहीं होंगे. इस लिहाज से रिटेल निवेशकों के लिए यह बड़ा अवसर हो सकता है.
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस ने अपने इतिहास के सबसे बड़े बायबैक का ऐलान कर दिया है. इस बायबैक प्लान के तहत कंपनी कुल 18000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने जा रही है. कंपनी की तरफ से 22 अक्टूबर को दी गई एक्सचेंज (BSE/NSE) रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया गया है कि कंपनी के 11 सितंबर, 2025 के बोर्ड मीटिंग नतीजे के संदर्भ में अपने इक्विटी शेयर बायबैक का ऐलान किया है.
रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया गया है कि इस प्रस्ताव के तहत बोर्ड ने 18,000 करोड़ रुपये तक के बायबैक को मंजूरी दी है. इसके तहत कंपनी 1800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पूरी तरह कैश में चुकता 10 करोड़ शेयर खरीदेगी. यह बायबैक कंपनी की 5 रुपये फेस वैल्यू वाले कुल जारी इक्विटी शेयरों का लगभग 2.41% होगा. बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट जल्द जारी की जाएगी.

फिलहाल कैसा परफॉर्म कर रहा शेयर?
बायबैक की बड़ी खबर के बाद भी इन्फोसिस का शेयर शुक्रवार को हल्की कमजोरी में दिखा. हालांकि, पिछले दिनों H1B वीजा को लेकर अमेरिका की तरफ से बदले गए नियमों की वजह से पूरे IT सेक्टर पर दबाव दिखा था. बहरहाल, इसी सप्ताह ट्रंप प्रशासन ने वीजा को लेकर स्थिति साफ की है, जिसके बाद आइटी सेक्टर में हल्का सुधार देखने को मिला है. लेकिन, शुक्रवार को पूरे आईटी सेक्टर के साथ यह शेयर दबाव में है.

किस तरह होगा बायबैक?
Infosys का कहना है कि Buyback Tender Route के जरिए होगा और कंपनी अधिकतम 1800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर खरीदेगी. मोटे जो यह संकेत देता है कि मैनेजमेंट को स्टॉक की वैल्यू पर भरोसा है. टेंडर रूट बायबैक रिटेल निवेशकों के लिए सबसे अच्छा तरीका होता है. इससे रिटेल निवेशकों को बायबैक के तहत अपना शेयर बेचना को सबसे अच्छा मौका मिलता है.
अभी रिकॉर्ड डेट का इंतजार
फिलहाल कंपनी ने शेयर बायबैक के लिए कोई रिकॉर्ड डेट घोषित नहीं की है. इसी तारीख के आधार पर तय होगा कि बायबैक में भाग लेने का हक किसे मिलेगा. यानी जिस दिन को रिकॉर्ड डेट घोषित किया जाएगा उस दिन तक शेयर आपके डीमैट खाते में होगा, तो आपको बायबैक का फायदा मिलेगा.
कौन ले सकता है हिस्सा?
बायबैक का ऑफर सभी शेयरधारकों के लिए खुला होगा. खास बात यह कि 15% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रहेगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट घोषित होने के बादNSE और BSE पर 5 ट्रेडिंग दिनों के Tender Window खुलेगी, जिसके जरिये निवेशक अपने शेयर बायबैक में बेचने के लिए आवेदन कर पाएंगे.
कहां से आएगी फंडिंग?
Infosys ने रेगुलेटरी फाइलिंंगमें बताया है कि कंपनी यह बायबैक पूरी तरह से अपने रिजर्व से फंड करेगी. यानी इसके लिए कोई कर्ज नहीं लिया जाएगा. कंपनी का कैपिटल रिटर्न पॉलिसी यही है कि 5 साल में फ्री कैश फ्लो का 85% शेयरधारकों को लौटाया जाएगा. सबसे बड़ा पॉजिटिव पार्ट यह है कि प्रमोटर्स, जिनके पास 14.30% हिस्सेदारी है, वे इस बायबैक में हिस्सा नहीं लेंगे. इससे रिटेल और पब्लिक शेयरधारकों का एक्सेप्टेंस रेशो बढ़ने की संभावना है.
क्या हैं बायबैक के मायने?
प्रमोटर्स का बायबैक में शामिल नहीं होना, टेंडर रूट से बायबैक, 15% हिस्सा रिटेलर्स के लिए रिजर्व रखना ये सभी इस बात के संकेत हैं कि कंपनी मजबूत वित्तीय स्थिति में है और शेयर मौजूदा स्तर पर अंडरवैल्यूड है, लेकिन कंपनी को अपने बिजनेस की ग्रोथ पर भरोसा है. इससे लंबे समय में EPS और वैल्यू दोनों को फायदा होगा.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Multibagger: गिरते बाजार में रॉकेट बना ये पेनी स्टॉक्स, कीमत 10 रुपये कम; आज लगा अपर सर्किट
Closing Bell: टूटा 6 दिनों की बढ़त का सिलसिला, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद; FMCG-बैंकिंग स्टॉक गिरे
JIO के IPO से पहले बड़ी खबर, वैल्यूएशन पहुंचा 148 अरब डॉलर, ICICI सिक्योरिटीज ने कहा- 2028 तक‘फ्री कैश फ्लो’ होगा ₹558 अरब
