JIO के IPO से पहले बड़ी खबर, वैल्यूएशन पहुंचा 148 अरब डॉलर, ICICI सिक्योरिटीज ने कहा- 2028 तक‘फ्री कैश फ्लो’ होगा ₹558 अरब
ICICI सिक्योरिटीज ने Jio Platforms का वैल्यूएशन बढ़ाकर 148 अरब डॉलर कर दिया है, जो JP Morgan के 136 अरब डॉलर के अनुमान से अधिक है. रिपोर्ट के अनुसार, 2025 से 2028 के बीच Jio का EBITDA और PAT 18-21 फीसदी की CAGR से बढ़ सकता है. साथ ही भारती Airtel का टार्गेट प्राइस भी बढ़ा दिया गया है.
ICICI Securities Jio valuation: देश के प्रमुख ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने Reliance Industries की डिजिटल एवं टेलीकॉम शाखा Jio Platforms Limited का इक्विटी वैल्यूएशन बढ़ाकर 148 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 13,000 अरब रुपये) कर दिया है. यह अनुमान इससे पहले JP Morgan द्वारा लगाए गए 136 अरब डॉलर (करीब 11,936 अरब रुपये) के वैल्यूएशन से 12 अरब डॉलर (करीब 1,050 अरब रुपये) अधिक है. इस बढ़े हुए वैल्यूएशन ने बाजार में निवेशकों के उत्साह को और बढ़ा दिया है, खासकर तब जबकि अगले वर्ष की पहली छमाही में Jio के IPO की उम्मीद की जा रही है.
कैश फ्लो बढ़ने का अनुमान
ICICI सिक्योरिटीज की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच Jio प्लैटफॉर्म्स का EBITDA और PAT (कर के बाद का लाभ) 18 से 21 प्रतिशत की CAGR से बढ़ने का अनुमान है. रिपोर्ट में यह भी उम्मीद जताई गई है कि वित्त वर्ष 2028 तक कंपनी का फ्री कैश फ्लो बढ़कर 558 अरब रुपये हो जाएगा. इसके साथ ही ICICI सिक्योरिटीज ने स्पेक्ट्रम की कीमतों में गिरावट की संभावना भी जताई है, जिसका सीधा फायदा Jio Platforms को मिलेगा.
भारती एयरटेल को भी मिला बढ़ावा
ICICI सिक्योरिटीज ने केवल Jio ही नहीं, बल्कि दूसरे टेलीकॉम दिग्गज भारती Airtel के प्रदर्शन पर भी भरोसा जताया है. ब्रोकरेज हाउस ने भारती Airtel को ‘खरीद’ (Buy) की रेटिंग देते हुए उसके टार्गेट प्राइस में बढ़ोतरी की है. कंपनी का टार्गेट प्राइस 1,960 रुपये से बढ़ाकर 2,400 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है.
Jio की ग्रोथ के पीछे हैं ये फैक्टर
रिपोर्ट में Jio प्लेटफॉर्म की बढ़ोतरी के लिए कई प्रमुख कारक गिनाए गए हैं:
- नए बिजनेस: कंपनी कंटेंट, स्टोरेज, डिजिटल एंटरप्राइज सॉल्यूशन्स, एमएसएमई के लिए मैनेज्ड सर्विसेज और रिलायंस इंटेलिजेंस द्वारा संचालित AI डिप्लॉयमेंट जैसे नए क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रही है. अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025–2028 के बीच Jio केनॉन-कनेक्टिविटी बिजनेस 46.7 प्रतिशत की दर से बढ़ेंगे.
- 6G में तेजी: Jio द्वारा 5G नेटवर्क के तेज रोलआउट और 6G टेक्नोलॉजी के लिए पेटेंट हासिल करना भविष्य के लिए एक बड़ा सकारात्मक कदम माना गया है. वर्तमान में बाजार में Jio की 5G हिस्सेदारी 66 प्रतिशत से अधिक है.
- स्पेक्ट्रम लागत: रिपोर्ट में स्पेक्ट्रम की कीमतों में आने वाले समय में गिरावट की संभावना जताई गई है, जिसका सीधा लाभ Jio जैसी टेलीकॉम कंपनियों को मिलेगा.
टेलीकॉम सेक्टर के लिए सुनहरा दौर
ICICI सिक्योरिटीज का मानना है कि भारतीय टेलीकॉम क्षेत्र की मजबूत वित्तीय स्थिति, 5G सेवाओं के विस्तार और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड, डेटा सेंटर, सास (सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस) तथा मैनेज्ड सर्विसेज जैसे नए रेवेन्यू सोर्सेज के कारण वैल्यूएशन में अपग्रेड किया गया है. इन कारणों ने कंपनियों के भविष्य के प्रदर्शन को लेकर निवेशकों में नई उम्मीदें जगाई हैं.
यह भी पढ़ें: दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना का बड़ा दांव, इन 5 स्टॉक्स में बढ़ाई हिस्सेदारी; जानें कैसा है शेयरों का हाल
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Multibagger: गिरते बाजार में रॉकेट बना ये पेनी स्टॉक्स, कीमत 10 रुपये कम; आज लगा अपर सर्किट
Closing Bell: टूटा 6 दिनों की बढ़त का सिलसिला, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद; FMCG-बैंकिंग स्टॉक गिरे
दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना का बड़ा दांव, इन 5 स्टॉक्स में बढ़ाई हिस्सेदारी; जानें कैसा है शेयरों का हाल
