एक ईरानी की कितनी है कमाई, देश में कितना तेल; डॉलर के मुकाबले रियाल हो गया जीरो
ईरान इस समय गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है जहां महंगाई 44 फीसदी तक पहुंच चुकी है और बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है. ईरानी रियाल की कीमत डॉलर के मुकाबले लगभग शून्य हो चुकी है, जिससे आम लोगों की खरीदने की शक्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है. बढ़ती महंगाई और गिरती करेंसी के कारण देशभर में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं.
Iranian Rial Collapse: ईरान की सडकों पर इन दिनों बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग 27 दिसंबर को पहली बार इलम प्रांत में सरकार के खिलाफ सडकों पर उतरे थे. हालात ऐसे हो गए हैं कि अब पूरे ईरान में आक्रोश की आग भडक चुकी है. भारत समेत कई देशों ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि ईरान में महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है और सरकार अपने नागरिकों को राहत देने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. वैसे तो विरोध प्रदर्शन के पीछे कई और कारण भी हैं, लेकिन महंगाई इसमें सबसे प्रमुख वजह है.
लगातार गिरते ईरानी रियाल ने संकट को और बढ़ा दिया है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि ईरान के लोग कितना कमाते हैं यानी प्रति व्यक्ति आय कितनी है, ईरानी रियाल का डॉलर के मुकाबले क्या हाल है और ईरान के पास कितना तेल है.
ईरान के लोग कितना कमाते हैं
ईरान इस समय कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, लेकिन इनमें सबसे प्रमुख महंगाई और बेरोजगारी हैं. ईरान में महंगाई करीब 44 फीसदी और बेरोजगारी करीब 9 फीसदी तक पहुंच गई है. worldbank के मुताबिक, ईरान की प्रति व्यक्ति आय महज 5190 डॉलर यानी करीब 468864 रुपये है. अगर आकडों पर नजर डालें तो 2012 से इसमें लगातार गिरावट आई है. 2012 में यह 8114 डॉलर थी, जो 2020 में घटकर 3202 डॉलर पर पहुंच गई थी.
ईरान की करेंसी का बुरा हाल
ईरान में सिर्फ लोगों की इनकम ही नहीं घटी है, बल्कि ईरानी रियाल की स्थिति भी बेहद खराब हो गई है. जून में इजरायल और अमेरिका के साथ 12 दिन तक चले सैन्य तनाव के बाद इसमें और गिरावट आई है. मौजूदा समय में ईरानी रियाल की कीमत डॉलर के मुकाबले लगभग शून्य हो गई है. एक डॉलर की कीमत ईरान में करीब 10,65,000 रियाल तक पहुंच चुकी है. वहीं भारत के एक रुपये की कीमत करीब 11,797 रियाल के बराबर हो गई है.
12 फीसदी तेल भंडार
ईरान दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां प्रचुर मात्रा में तेल भंडार मौजूद हैं. ईरान के पास दुनिया के कुल तेल भंडार का करीब 12 फीसदी हिस्सा है, यानी उसके पास लगभग 208209 अरब बैरल तेल मौजूद है. लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच यह चर्चा भी तेज हो गई है कि अमेरिका की नजर ईरानी तेल पर टिकी हुई है.
यह भी पढ़ें: Infosys की अमेरिकी बाजार में मांग बढ़ी, 10% उछला ADR, ब्रोकरेज ने दिया 29% अपसाइड टारगेट, स्टॉक पर रखें पैनी नजर
Latest Stories
Angel One Q3 Results: तिमाही आधार पर मुनाफा 27 फीसदी बढ़ा, बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड और स्टॉक-स्प्लिट को दी मंजूरी
बेरोजगारी दर दिसंबर में 4.8 फीसदी पर पहुंची, शहरी क्षेत्रों में बढ़ी; ग्रामीण इलाकों में स्थिर
बिहार में उद्योग लगाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, एक ही जगह मिलेंगे सारे अप्रूवल, शुरू हुआ सिंगल विंडो सिस्टम
