Kalyan Jewellers: आज खुल जाएगी कल्याण ज्वेलर्स की पूरी कुंडली, मिल जाएगा आपके हर सवाल का जवाब
Kalyan Jewellers Q3 Results Today: सितंबर की तिमाही में कल्याण ज्वेलर्स इंडिया लिमिटेड का रेवेन्यू 5,254 करोड़ रुपये रहा था. कल्याण ज्वेलर्स में 11.75 फीसदी से अधिक म्यूचुअल फंड ने निवेश किया है. आज साफ हो जाएगा कि कंपनी की वित्तीय हालत कैसी है.

Kalyan Jewellers Q3 Results Today: कल्याण ज्वेलर्स इंडिया लिमिटेड के शेयर इस महीने सुर्खियों में रहे हैं. जनवरी में कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में 42 फीसदी की गिरावट आई है. जनवरी के शुरुआती सप्ताह में सोशल मीडिया पर एक खबर चली कि मोतीलाल ओसवाल एएमसी के फंड मैनेजर कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों के खिलाफ भ्रष्टाचार में शामिल थे. उन्हें कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में निवेश करने के लिए रिश्वत दी गई थी. इस आरोप के बाद कल्याण ज्वेलर्स के शेयर बुरी तरह टूटे. यहां तक की कंपनी से लेकर मोतीलाल ओसवाल एएमसी तक ने सफाई दी, लेकिन शेयरों टूटते चले गए. गुरुवार यानी आज कल्याण ज्वेलर्स के दिसंबर तिमाही के नतीजे आएंगे, जिसमें ये साफ हो जाएगा कि कंपनी की वित्तीय हालत कैसी है.
कैसा रह सकता है वित्तीय प्रदर्शन?
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस के अनुसार, एडजस्टेड प्रॉफिट में पिछले साल की समान तिमाही के 180.60 करोड़ रुपये की तुलना में 46.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 264.30 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की उम्मीद है. सेल्स में 5,223 करोड़ रुपये से 38.4 फीसदी की वृद्धि के साथ 7,228 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है. SSSG के 21 फीसदी पर रहने की उम्मीद है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस ने कहा कि हमें कस्टम ड्यूटी में कटौती के कारण तीसरी तिमाही में 50-60 करोड़ रुपये का इन्वेंट्री नुकसान होने की उम्मीद है. हमने ऑपरेशनल परफॉर्मेंस के नंबर पर पड़ने वाले प्रभाव पर विचार नहीं किया है.
कंपनी में किसकी कितनी हिस्सेदारी?
कल्याण ज्वेलर्स में 11.75 फीसदी से अधिक म्यूचुअल फंड ने निवेश किया है. इसके अलावा भारतीय प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 62.83 फीसदी है और विदेशी प्रमोटर की हिस्सेदारी 0.02 फीसदी. विदेशी इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 16.37 फीसदी निवेश किया है. घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 1.82 फीसदी है और अन्य की हिस्सेदारी 7.21 फीसदी है.
सितंबर की तिमाही में क्या था हाल?
सितंबर की तिमाही में कल्याण ज्वेलर्स इंडिया लिमिटेड का रेवेन्यू 5,254 करोड़ रुपये रहा था, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 39.4 फीसदी अधिक था. लेकिन कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई थी. कल्याण ज्वेलर्स ने सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 3.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की थी, जो 130 करोड़ रुपये रहा था. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 134.8 करोड़ रुपये था.
Latest Stories

Gold Rate Today: सोने की कीमतों ने लगाई छलांग, 770 रुपये की आई तेजी, चांदी की भी चमक बरकरार

Rich Dad Poor Dad के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी का दावा, ऐसे बने बिना मेहनत और टेंशन के करोड़पति, बस अपनाएं ये तरीका

ट्रंप के आगे नहीं झुकेगा भारत, निर्यात के लिए सरकार ने उठाया यह कदम, जून में व्यापार घाटे में 10% की कमी
