Kalyan Jewellers vs PC Jewellers: कौन घटा रहा है तेजी से कर्ज, क्या दोबारा सोने की तरह चमकेंगे ये दो स्टॉक
ज्वेलरी सेग्मेंट की दिग्गज कंपनियां कल्याण ज्वेलर्स और पीसी ज्वेलर्स ज्वेलरी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. एक समय ये एकदम बुलंदियों पर थी, लेकिन कुछ समय से ये कर्ज में डूबी थीं. मगर अब ये कर्ज को घटाने के लिए तेजी से काम कर रही हैं, तो क्या है कंपनी का प्लान जानें डिटेल.
Kalyan Jewellers vs PC Jewellers: कौन घटा रहा है तेजी से कर्ज, क्या दोबारा सोने की तरह चमकेंगे ये दो दिग्गजज्वेलरी सेक्टर में कल्याण और पीसी ज्वेलर्स एक जाना-माना नाम है. Kalyan Jewellers जहां साउथ इंडिया की कंपनी है, तो वहीं PC Jeweller Ltd दिल्ली की कंपनी है. दोनों ही अपने यूनीक डिजाइन और कलेक्शन की वजह से लोगों की फेवरेट बनी हुई हैं. मगर पिछले कुछ समय से ज्वेलरी इंडस्ट्री के इन दोनों दिग्गजों के सितारे गर्दिश में थे. यही वजह है कि ये भारी भरकम कर्ज के बोझ से लद गए थे, लेकिन अब ये कमबैक कर रही हैं. दोनों तेजी से कर्ज घटा रही हैं. इनका टारगेट है कि वित्त वर्ष 2026 तक खुद को कर्जमुक्त बनाया जाए.
Kalyan Jewellers कैसे घटा रही हैं कर्ज?
बीते कुछ साल से घाटे में डूबी Kalyan Jewellers अब मुनाफे की पटरी पर लौट रही है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 400 करोड़ रुपये का कर्ज घटाया था. इस साल कंपनी 300 करोड़ रुपये का कर्ज और कम करने का लक्ष्य रख रही है. कर्ज घटाने के लिए कंपनी ने बिजनेस विस्तार का मन बनाया है. इसके तहत कंपनी 170 नए स्टोर फ्रेंचाइजी मॉडल पर खोलेगी. साथ ही विदेशों में भी अपना कारोबार फैलाएगी, जिससे होने वाली आय का उपयोग उधार चुकाने में किया जाएगा.
कल्याण ज्वैलर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमण का कहना है कंपनी 2025-26 में नए शोरूम खोलने जा रही है, जिनमें 90 कल्याण ज्वैलर्स के होंगे और इनमें से 7 विदेशों में खोले जाएंगे, बाकी स्टोर कैडेरे ब्रांड के तहत खोले जाएंगे. कर्ज चुकाने के लिए कंपनी गोल्ड मेटल लोन (GML) पर फोकस करेगी. कर्ज कम होने से उसके बैंक में गिरवी रखे गए लैंड पार्सल्स वापस आएंगे, जिससे बैलेंस शीट बेहतर होगी.
PC Jeweller की कर्ज घटाने की प्लानिंग
PC Jeweller Ltd ना सिर्फ अपनी बिक्री और मुनाफे के आंकड़ों में जबरदस्त सुधार दिखा रही है, बल्कि अपने भारी कर्ज को भी तेजी से उतार रही है. कंपनी का टारगेट है कि वित्त वर्ष 2026 तक खुद को पूरी तरह कर्जमुक्त बना ले. कंपनी ने FY25 में अपने बैंक कर्ज का 52 फीसदी हिस्सा चुका दिया है. सिर्फ जून तिमाही में उसने 7.5 फीसदी कर्ज कम किया है. मार्च 2024 में कुल कर्ज जहां 4,150 करोड़ रुपये था, वो अब घटकर 2,151 करोड़ रुपये रह गया है.
बिक्री और फंड से कम कर रही कर्ज
पीसी ज्वेलर लिमिटेड ने इस वित्त वर्ष में अपने बैंक कर्ज को आधे से भी कम कर लगभग 1800 करोड़ रुपये कर लिया है और बेहतर बिक्री व फंड जुटाने के दम पर मार्च 2026 तक पूरी तरह कर्जमुक्त होने का लक्ष्य रखा है. एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के प्रबंध निदेशक बलराम गर्ग ने पहले बताया था कि सितंबर में कंपनी ने SBI की अगुवाई वाले 14 बैंकों के कंसोर्टियम के साथ एक निपटान समझौता किया, ताकि 31 मार्च 2024 तक 4100 करोड़ रुपये के बकाया कर्ज को चुकाया जा सके. कंपनी के बैंक कर्ज इस वित्त वर्ष के अंत तक 1775 करोड़ रुपये तक आने की उम्मीद है. उनका लक्ष्य कर्ज को और कम कर मार्च 2026 तक पूरी तरह कर्जमुक्त होना है.
शेयरों में भी हो रहा सुधार
Kalyan Jewellers के शेयर की वर्तमान कीमत 592.85 रुपये है. इसमें भी अभी गिरावट देखने को मिल रही है. मगर 3 महीने में इसके शेयर 15 फीसदी उछले हैं. 3 साल में इसने 729 फीसदी का और 5 साल में 703 फीसदी का धमाकेदार रिटर्न दिया है. PC Jeweller के शेयर की कीमत 5 अगस्त को 14.48 रुपये दर्ज की गई. इसमें अभी गिरवट देखने को मिल रही है. मगर 3 महीने में ये 16 फीसद चढ़ा है. वहीं 3 साल में इसने 169 रुपये और 5 साल में 792 रुपये तक का रिटर्न दिया है.