तेलगू टॉप 10 एडवांस बुकिंग की लिस्ट में Kingdom की एंट्री, 1 घंटे में बिके 4000 टिकट, 31 जुलाई को रिलीज
31 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म टॉप Kingdom टॉप 10 तेलुगु प्री-बुकिंग्स में शामिल हो गई है. 130 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने 50 करोड़ में खरीदे हैं. 3 दिन में फिल्म के 1 लाख 35 हजार से अधिक टिकट बिक चुके हैं. साथ ही Bookmyshow के वेबसाइट पर 1 लाख 96 हजार से अधिक लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है.
Kingdom Releases on 31 July: साउथ इंडियन सिनेमा के यंग टाइगर विजय देवरकोंडा एक बार फिर अपने जादू से फैंस को हैरान करने वाले हैं. 31 जुलाई को रिलीज होने वाली उनकी फिल्म Kingdom ने Bookmyshow पर सिर्फ 1 घंटे में 4,000 टिकट बेचकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. यह शानदार प्रदर्शन साबित करता है कि विजय का फैन बेस कितना मजबूत है और फिल्म की डिमांड कितनी जबरदस्त है. खबर लिखे जाने तक Bookmyshow के वेबसाइट पर 1 लाख 96 हजार लोगों ने फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है.
टॉप 10 एडवांस बुकिंग की लिस्ट में शामिल
KOIMOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म किंगडम bookmyshow पर अब तक की टॉप 10 तेलुगु प्री-सेल फिल्मों में शामिल हो गए हैं, जिससे डबल आईस्मार्ट की 1,05,000 प्री-सेल वाली फिल्म शीर्ष 10 की सूची से बाहर हो गई है. विजय देवरकोंडा की फिल्म ने मैड स्क्वेयर और मिस्टर बच्चन को भी पछाड़ दिया है.
130 करोड़ में बनकर तैयार हुई फिल्म
फिल्म निर्माता नागा वामसी ने इस बात की पुष्टि की है कि किंगडम फिल्म का कुल बजट 130 करोड़ रुपये है. विजय देवरकोंडा के एक्टिंग और गौतम तिन्नौरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म हाई बजट वाली फिल्म है. इसे 31 जुलाई, 2025 को रिलीज होनी है, और पहले से ही काफी चर्चा बटोर रही है. इससे पहले भी कई बार फिल्म की रिलीज टल चुकी है.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की रिलायंस ने दिखाई ताकत, Fortune Global 500 की लिस्ट में भारत की 9 दिग्गज कंपनियां
50 करोड़ में Netflix ने खरीदा डिजिटल राइट्स
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, फिल्म किंगडम के हिंदी संस्करण के डिजिटल अधिकार नेटफ्लिक्स को 50 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं. इसमें डायरेक्ट-टू-स्ट्रीमिंग अधिकार भी शामिल हैं, यानी नेटफ्लिक्स हिंदी संस्करण को बिना किसी पूर्व थिएटर रिलीज के स्ट्रीम करेगा.
3 दिन में 1.35 लाख टिकट की बुकिंग
30 जुलाई 2025 को दोपहर 1:36 बजे तक फिल्म की टिकट प्री-सेल्स पर नजर डालें तो पता चलता है कि 27 जुलाई से 29 जुलाई तक, क्रमशः 29.4, 34.8 और 70.3 टिकट बिक चुके हैं. जिससे कुल टिकट बुकिंग 1 लाख 35 हजार के पार हो गई.
तारीख | टिकट प्री-सेल्स (हजार में) |
---|---|
27 जुलाई | 29.4 |
28 जुलाई | 34.8 |
29 जुलाई | 70.3 |
कुल | 134.57 |
2 लाख लोगों ने दिखाई दिलचस्पी
खबर लिखे जाने तक Bookmyshow के वेबसाइट पर 1 लाख 96 हजार से अधिक लोगों ने फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है.
यह भी पढ़ें: Netflix पर हिंदी में देख सकेंगे Kingdom, जानें फिल्म की लागत और कितने में बिका डिजिटल राइट