Netflix पर हिंदी में देख सकेंगे Kingdom, जानें फिल्म की लागत और कितने में बिका डिजिटल राइट
लंबे समय के इंतजार के बाद विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित जासूसी‑एक्शन थ्रिलर Kingdom 31 जुलाई 2025 को प्रमुख दक्षिण भारतीय भाषाओं (तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम) में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसका हिंदी संस्करण Saamraajya सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगा. आने वाले समय में दर्शक इसे OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगें.

Kingdom Releases on 31 July: दर्शकों का लंबे समय से इंतजार अब खत्म होने वाला है. विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फिल्म Kingdom 31 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि हिन्दी दर्शक फिल्म Netflix पर देख सकेंगे क्योंकि हिंदी वर्जन सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी. नेटफ्लिक्स ने फिल्म का डिजिटल राइट्स खरीदा है. यह एक रोमांचक जासूसी-एक्शन थ्रिलर है, जिसका निर्देशन गौतम तिन्नौरी ने किया है. फिल्म में विजय देवरकोंडा और भाग्यश्री बोरसे मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म बनाने की लागत 100 करोड़ रुपये से अधिक है.
50 करोड़ में Netflix ने खरीदा डिजिटल राइट्स
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, फिल्म किंगडम के हिंदी संस्करण के डिजिटल अधिकार नेटफ्लिक्स को 50 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं. इसमें डायरेक्ट-टू-स्ट्रीमिंग अधिकार भी शामिल हैं, यानी नेटफ्लिक्स हिंदी संस्करण को बिना किसी पूर्व थिएटर रिलीज़ के स्ट्रीम करेगा.
कितने में बनकर तैयार हो गई फिल्म?
the2States की एक रिपोर्ट के अनुसार, निर्माता नागा वामसी ने पुष्टि की है कि किंगडम फिल्म का कुल बजट 130 करोड़ रुपये है. विजय देवरकोंडा के एक्टिंग और गौतम तिन्नौरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म हाई बजट वाली फिल्म है. इसे 31 जुलाई, 2025 को रिलीज होना है, और पहले से ही काफी चर्चा बटोर रही है. इससे पहले भी कई बार फिल्म की रिलीज टल चुकी है.
OTT पर हिंदी में देख सकेंगे Kingdom
फिल्म 31 जुलाई, 2025 को तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होने वाली है. पहले इसका हिंदी संस्करण साम्राज्य के नाम से रिलीज होने वाली थी, लेकिन नेटफ्लिक्स के OTT पार्टनर बनने के बाद यह निर्णय बदल लिया गया. अब KINGDOM सीधे OTT पर हिंदी में उपलब्ध होगी, लेकिन इस बात को लेकर कोई अपडेट नहीं है कि Netflix पर कब से इसे देखा जा सकता है.
ये हैं फिल्म के मुख्य कलाकार
फिल्म Kingdom की मुख्य भूमिका में विजय देवर्कोंडा (Vijay Deverakonda) हैं, जो सुरी (Suri) की भूमिका में नजर आने वाले हैं, वहीं सत्यदेव (Satyadev) फिल्म में शिव (Siva) के किरदार में हैं. फीमेल कास्ट की भूमिका में भाग्यश्री बोर्से (Bhagyashri Borse) हैं. इसके अलावा कौशिक महता (Koushik Mahata), वेंकटेश (मुरुगन), अय्यप्पा पी. शर्मा, गोपराजू रमना, मनीष चौधरी, बाबुराज और अजीत कोशी जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे.
इन प्रोडक्शन हाउस ने बनाया फिल्म
फिल्म का निर्माण नागा वामसी और साई सौजन्या की सिथारा एंटरटेनमेंट, सृकड़ा स्टूडियोज और फोर क्रिएशंस ने मिलकर किया है. कंपनी ने 13 जनवरी 2023 को इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी. जनवरी 2025 में नागा वामसी ने बताया कि फिल्म दो हिस्सों में रिलीज होगी. इसका आधिकारिक शीर्षक किंगडम 12 फरवरी 2025 को घोषित किया गया था.
यह भी पढ़ें: अब बेंगलुरू, गुरूग्राम का गया जमाना, रांची-जयपुर-इंदौर-कोयंबटूर नए MNC Hub, जानें GCC कैसे बना बूस्टर
Latest Stories

ISRO ने शुरू किया NISAR का काउंटडाउन, GSLV-F16 से होगी लॉन्चिंग, जानें क्या करेगा ये सैटेलाइट?

ट्रंप का सीजफायर वाला बयान झूठा, पीएम मोदी बोले- दुनिया के किसी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए नहीं कहा

अब बेंगलुरू, गुरूग्राम का गया जमाना, रांची-जयपुर-इंदौर-कोयंबटूर नए MNC Hub, जानें GCC कैसे बना बूस्टर
