दिल्ली सरकार के खास स्कूलों में एडमिशन , 30 जुलाई से आवेदन, 50% सीटें सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए रिजर्व
दिल्ली सरकार के 33 नए CM SHRI स्कूलों में कक्षा 6 और 8 के लिए दाखिले की प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू होगी. दाखिले मेरिट आधारित प्रवेश परीक्षा के जरिए होंगे, जो 30 अगस्त को होगी. इन स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप विकसित किया गया है.

CM SHRI Schools Admission Process: दिल्ली सरकार ने अपने नए ब्रांडेड CM SHRI स्कूलों में क्लास 6 और 8 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू करने का एलान किया है. यह दाखिला एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए होगा. कुल 33 स्कूलों में सीटें मेरिट बेस्ड एंट्रेंस एग्जाम के जरिए भरेंगी. यह परीक्षा 30 अगस्त को आयोजित होगी. CM SHRI स्कूलों को राज्य सरकार ने नई शिक्षा नीति के अनुरूप मॉडर्न एजुकेशन पॉलिसीके साथ विकसित किया है.
क्या है CM SHRI स्कूल योजना
CM SHRI यानी Schools of Honesty Responsibility and Innovation योजना को दिल्ली सरकार ने 2025-26 के बजट में शामिल किया था. इन स्कूलों में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और अनुभव आधारितएजुकेशन सिस्टम को अपनाया जाएगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जून में कहा था कि ये स्कूल बच्चों की स्किल को निखारने पर फोकस होंगे.
प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया कैसी होगी
प्रवेश परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. इसे हल करने के लिए स्टूडेंट को 150 मिनट का समय मिलेगा. परीक्षा सिर्फ दिल्ली के छात्रों के लिए होगी जो इस समय किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में क्लास 6 7 या 8 में पढ़ रहे हैं.
आरक्षण और विशेष छूट का प्रावधान
इन स्कूलों में 50 फीसदी सीटें सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के लिए रिजर्व होंगी. इनमें दिल्ली शिक्षा निदेशालय MCD NDMC के स्कूलों के अलावा केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय शामिल हैं. SC ST OBC (नॉन क्रीमी लेयर) और दिव्यांग छात्रों को क्वालिफाइंग अंक में 5 फीसदी की छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- एक इंटेल और फिर दो महीने की तलाशी… सुरक्षा बलों ने कुछ इस तरह लिया पहलगाम हमले का बदला, मार गिराए तीनों आतंकी
अहम तारीखें जो ध्यान में रखें
आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त है. प्रवेश पत्र 23 अगस्त को जारी किए जाएंगे. परीक्षा परिणाम 10 सितंबर को आएगा और एडमिशन की प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी करनी होगी.
Latest Stories

ISRO ने शुरू किया NISAR का काउंटडाउन, GSLV-F16 से होगी लॉन्चिंग, जानें क्या करेगा ये सैटेलाइट?

ट्रंप का सीजफायर वाला बयान झूठा, पीएम मोदी बोले- दुनिया के किसी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए नहीं कहा

Netflix पर हिंदी में देख सकेंगे Kingdom, जानें फिल्म की लागत और कितने में बिका डिजिटल राइट
