वेदांता के मालिक अनिल अग्रवाल के नाम हुआ लंदन का मशूहर कला केंद्र रिवरसाइड स्टूडियो
लंदन में टेम्स नदी के किनारे बना यह मशहूर स्टूडियो 100 साल से भी ज्यादा पुराना है. एक दौर में यह BBC का प्रमुख प्रसारण केंद्र रह चुका है. 1903 से पहले यह जगह ब्रिटेन के शाही घराने की संपत्ति था. 2014 से 2019 तक यह रिपेयरिंग और रिडवलपमेंट के लिए बंद रहा.
यूनाइडेट किंगडम की राजधानी लंदन के बीचों-बीच टेम्स नदी के किनारे बना 100 साल से पुराना रिवरसाइड स्टूडियो अब वेदांता समूह के संस्थापक और अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के नाम हो गया है. रिवरसाइड स्टूडियो एक ग्लोबल आर्ट सेंटर है. रिवरसाइड स्टूडियो ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर बताया कि यह वैश्विक कला केंद्र अब अनिल अग्रवाल रिवरसाइड स्टूडियो ट्रस्ट के नाम से संचालित होगा. वहीं, वेदांता समूह की तरफ जारी वक्तव्य में अनिल अग्रवाल ने कहा, “मैंने हमेशा माना है कि कला में सीमाओं को पार करने, लोगों को एकजुट करने और मानवीय अनुभव को बढ़ाने की शक्ति है. रिवरसाइड स्टूडियो भारतीय और वैश्विक कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रमुख वैश्विक गंतव्य बनेगा.”
भारतीय कलाकारों को न्यौता
वेदांता के लंदन स्थिति मुख्यालय से जारी वक्तव्य में अनिल अग्रवाल ने भारतीय कलाकारों को इस कला केंद्र का लाभ उठाने का न्यौता देते हुए कहा, “मैं भारतीय कलाकारों और फिल्म बिरादरी को इस ऐतिहासिक महत्व के विश्व प्रसिद्ध स्थल पर अपनी कलात्मक प्रतिभा और सिनेमाई गहराई का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित करता हूं. भारतीय कलाकारों के योगदान से यहां वास्तव में समृद्ध अनुभव होगा. विभिन्न क्षेत्रों के वैश्विक नेताओं के पास अब यहां अपने वास्तविक जीवन के अनुभवों और यात्रा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने का अवसर है.” इसके साथ ही उन्होंने कहा, “मनोरंजक प्रदर्शनों, प्रदर्शनियों और सिनेमाई प्रदर्शनों के साथ, स्टूडियो विविध विरासत का जश्न मनाएगा और साथ ही दुनियाभर से विश्व स्तरीय प्रस्तुतियों की मेजबानी भी जारी रखेगा. मैं इसे एक ऐसा स्थान बनाने के लिए तत्पर हूं, जो न केवल रचनात्मकता को पोषित करे, बल्कि सामाजिक परिवर्तन को भी प्रेरित करे.”
लंबा और समृद्ध अतीत समेटे हुए है स्टूडियो
रिवरसाइड स्टूडियो 100 वर्ष से लंबा और समृद्ध अतीत समेटे हुए है. इसके अतीत में बीटल्स, डेविड बॉवी, डारियो फो और डेविड हॉकनी सहित दुनियाभर के तमाम मशहूर और महान कलाकारों के प्रदर्शन और कलाकृतियों की मेजबानी शामिल है. वेदांता समूह का कहना है कि इस स्टूडियो को खरीदना असल में रचनात्मकता और वैश्विक सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में अनिल अग्रवाल की व्यक्तिगत प्रतिबद्धता को बयां करता है. अनिल अग्रवाल Art In Every Heart पहल के तहत कला को सार्वभौमिक रूप से सुलभ बनाने का प्रयास कर रहे हैं. यह पहल भारत और दुनिया के बीच समृद्ध सांस्कृतिक संबंधों पर जोर देती है.
BBC के ब्रॉडकास्ट का केंद्र रह चुका है यह स्टूडियो
1954 में यह स्टूडियो ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ने खरीद लिया था. तब इसका नाम बदलकर बीबीसी रिवरसाइड टेलीविजन स्टूडियो रखा गया. 29 मार्च, 1957 को क्वीन एलिजाबेथ ने इसका उद्धाटन किया था. हाफ ऑवर ऑफ हैनकॉक सीरीज के सीजन 2 और 6 यहीं बनाए गए.
Latest Stories
अमेरिका ने बनाई सुपर सिलिकॉन टीम ‘Pax Silica’… UAE से जापान तक सब शामिल, भारत को क्यों नहीं मिली ‘टेक टेबल’ पर सीट?
JioStar 2027 तक भारत में ICC का मीडिया राइट्स पार्टनर बना रहेगा, मौजूदा एग्रीमेंट पूरी तरह से लागू
इंडिगो ने खटखटाया HC का दरवाजा, री-इम्पोर्टेड पार्ट्स के लिए IGST पर कस्टम से 900 करोड़ का रिफंड का मामला
