महिंद्रा ने ब्राजील की इस कंपनी के साथ साइन की बड़ी डील, भारत में बनेंगी C-390 मिलेनियम विमान

महिंद्रा ग्रुप ने ब्राजील की एम्ब्रेयर डिफेंस एंड सिक्योरिटी के साथ C-390 मिलेनियम विमानों के संयुक्त निर्माण और रखरखाव के लिए बड़ा समझौता साइन किया है. यह साझेदारी भारतीय वायु सेना की मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट परियोजना को मजबूती देने के साथ-साथ ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ को भी नई दिशा देगी.

महिंद्रा एंड महिंद्रा Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Mahindra Defence: भारत की महिंद्रा ग्रुप ने डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने ब्राजील की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनी Embraer Defense and Security के साथ रणनीतिक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता भारतीय वायु सेना (IAF) की मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट (MTA) परियोजना के लिए C-390 Millennium विमानों को संयुक्त रूप से पेश करने और उनके स्थानीय निर्माण, असेंबली तथा रखरखाव की क्षमता स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया है.

2024 में हुआ था MoU साइन

यह करार फरवरी 2024 में साइन हुए एक समझौता ज्ञापन (MoU) को आगे बढ़ाता है, जिसमें दोनों कंपनियों के बीच प्रारंभिक सहयोग की रूपरेखा तय की गई थी. नए समझौते के तहत मार्केटिंग, इंडस्ट्रियलाइजेशन और सप्लाई चेन के विकास में दोनों कंपनियों की भूमिकाओं को स्पष्ट रूप से परिभाषित किया गया है. दोनों फर्म भारत के रक्षा प्रतिष्ठानों और निजी एयरोस्पेस इकोसिस्टम के साथ मिलकर प्रोडक्शन और रखरखाव के लिए संभावित साझेदारों की पहचान करने पर काम करेंगी.

‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा

यह सौदा भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के अनुरूप है. C-390 Millennium के लिए स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने से न केवल भारतीय वायु सेना की क्षमताओं में वृद्धि होगी, बल्कि देश के डिफेंस और एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को भी एक महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलेगा. इससे टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, रोजगार सृजन और एक मजबूत घरेलू सप्लाई चेन विकसित करने में मदद मिलेगी.

महिंद्रा का बढ़ता एयरोस्पेस फुटप्रिंट

महिंद्रा ग्रुप के लिए यह समझौता उसकी एयरोस्पेस महत्वाकांक्षाओं को और गति प्रदान करेगा. अगस्त में, Airbus Helicopters ने Mahindra Aerostructures को अपने H125 लाइट सिंगल-इंजन हेलीकॉप्टर की मुख्य फ्यूजलेज के मैन्युफैक्चरिंग और असेंबली का ठेका दिया था. यह 2025 की शुरुआत में घोषित H130 Helicopter की फ्यूजलेज निर्माण डील के अतिरिक्त है. Mahindra Aerostructures, Mahindra Defence Systems की एक यूनिट है.

Mahindra Defence Systems, जिसकी स्थापना 2012 में हुई थी, भारतीय सशस्त्र बलों के लिए बख्तरबंद और सामरिक वाहनों का निर्माण करती है. इसके प्रोडक्ट में आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल (एएलएसवी), माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल्स और व्हीकल-माउंटेड मोर्टार सिस्टम शामिल हैं. एम्ब्रायर के साथ यह साझेदारी अब महिंद्रा को हवाई क्षमताओं में विस्तार करने और एयरोस्पेस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी.

यह भी पढ़ें: रेखा झुनझुनवाला, विजय केडिया और आशीष कचोलिया समेत इन निवेशकों के पोर्टफोलियो में बदलाव, Q2 में बढ़ाई इन 10 शेयरों में हिस्सेदारी

Latest Stories

गोल्ड को लेकर Zoho के फाउंडर ने निवेशकों को दी ये चेतावनी, कहा- सोना निवेश नहीं बल्कि बीमा की तरह है:

धनतेरस पर 1 लाख करोड़ की शॉपिंग, सोना चांदी ही नहीं बर्तन से लेकर खूब बिके ये सामान

निर्मला सीतारमण ने बताया GST 2.0 से इन प्रोडक्टस की कीमतें उम्मीद से अधिक घटीं, इस चीज की बिक्री हुई दोगुनी

चीन के भरोसे नहीं रहेगा भारत, रूस के साथ मिलकर बनाएगा रेयर अर्थ मैग्नेट! CSIR और ISM करेंगे मदद

IndiGo ने Airbus के साथ 30 नए विमानों की खरीद को दी मंजूरी, 2027 से शुरू होगी डिलीवरी, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बढ़ेगी रफ्तार

चीन और अमेरिका फिर से करेंगे बातचीत, टैरिफ विवाद सुलझाने पर होगा फोकस; ग्लोबल मार्केट में आएगी स्टेबिलीटी !