निर्मला सीतारमण ने बताया GST 2.0 से इन प्रोडक्टस की कीमतें उम्मीद से अधिक घटीं, इस चीज की बिक्री हुई दोगुनी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि नवरात्रि पर लागू की गई जीएसटी दर कटौती का आम जनता ने अच्छा स्वागत किया है और व्यापारियों ने अधिक रियायतें उपभोक्ताओं को दी हैं. इसका असर त्योहारी सीजन के बाद भी जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि GST 2.0 से किन प्रोडक्टस की कीमतें उम्मीद से अधिक घटीं हैं और किस चीज की बिक्री दोगुनी हुई है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Image Credit: PTI

जीएसटी 2.0 लागू हुए लगभग एक महीना होने वाला है. 22 सितंबर 2025 से नई जीएसटी दरें लागू हुईं थीं. इसे लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार यानी धनतेरस के दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नवरात्रि पर्व पर लागू की गई जीएसटी दरों में कटौती का आम जनता ने स्वागत किया है और व्यापारियों ने उम्मीद से अधिक रियायतें सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाई हैं. उन्होंने कहा कि जीएसटी कटौती का असर त्योहारी सीजन के बाद भी जारी रहेगा.

इन प्रोडक्टस की कीमतें उम्मीद से अधिक घटीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि जीएसटी दरों में कटौती के फायदे सीधे आम आदमी तक पहुंच रहे हैं और कई प्रोडक्ट की कीमतों में उम्मीद से अधिक गिरावट देखी गई है जिसमें टेबल, किचन और अन्य घरेलू सामान, ट्राईसाइकिल जैसे खिलौने, सोलर कूकर, छतरियां आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती के बाद से एसी की बिक्री दोगुनी हो गई है. वहीं प्रमुख ब्रांड के टेलीविजन की बिक्री में 30-35% की बढ़त हुई है. एलजी इंडिया ने नवरात्रि के दौरान जबरदस्त बिक्री दर्ज की जबकि एफएमसीजी कंपनियों की बिक्री भी बेहतर रही.

पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में तेजी

निर्मला सीतारमण ने बताया कि सिर्फ सितंबर के आखिरी 9 दिनों में ही पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में तेजी आई. पैसेंजर व्हीकल्स की 3.72 लाख यूनिट की बिक्री हुई. वहीं दोपहिया वाहनों की बिक्री 21.60 लाख यूनिट रही और तीनपहिया वाहनों की सेल में 5.5% की वृद्धि देखी गई.

भारत ने चीन को पछाड़ते हुए अमेरिका को सबसे अधिक स्मार्टफोन एक्सपोर्ट किए

प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्मला सीतारमण के साथ मौजूद सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जीएसटी दर कटौती से उपभोग में लगभग 10% की वृद्धि हो सकती है. उन्होंने कहा, “इस साल खपत में 10% से अधिक वृद्धि की संभावना है, जिससे लगभग ₹20 लाख करोड़ की अतिरिक्त खपत हो सकती है.” उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने चीन को पछाड़ते हुए अमेरिका को सबसे अधिक स्मार्टफोन एक्सपोर्ट किए हैं. उन्होंने आगे कहा, “यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है. लगभग 20% स्मार्टफोन का निर्माण अब भारत में हो रहा है.”

Latest Stories

चीन के भरोसे नहीं रहेगा भारत, रूस के साथ मिलकर बनाएगा रेयर अर्थ मैग्नेट! CSIR और ISM करेंगे मदद

IndiGo ने Airbus के साथ 30 नए विमानों की खरीद को दी मंजूरी, 2027 से शुरू होगी डिलीवरी, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बढ़ेगी रफ्तार

चीन और अमेरिका फिर से करेंगे बातचीत, टैरिफ विवाद सुलझाने पर होगा फोकस; ग्लोबल मार्केट में आएगी स्टेबिलीटी !

धनतेरस पर GST बचत उत्सव, वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स-ऑटो सेक्टर में रिकॉर्ड बिक्री की गूंज

धनतेरस पर कहां मिल रहा है सस्ता सोना, जाने Tanishq, Kalyan , Reliance jewellers जैसे टॉप ब्रांड के लेटेस्ट रेट

GST कटौती और त्योहारी सीजन का असर, 14 दिनों में बैंक लोन में 11.38% बढ़ोतरी, महंगाई पर भी लगी लगाम