धनतेरस पर कहां मिल रहा है सस्ता सोना, जाने Tanishq, Kalyan , Reliance jewellers जैसे टॉप ब्रांड के लेटेस्ट रेट

आज यानी 18 अक्टूबर 2025 को मनाया जा रहा है. यह दिन सोना-चांदी खरीदने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. देशभर के ज्वैलरी स्टोर्स पर ग्राहकों की भारी भीड़ है. Tanishq, Kalyan जैसे ब्रांड्स ने 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 12,000 रुपये प्रति ग्राम के आसपास है.

Gold rate today on Dhanteras Image Credit: Canva/ Money9

Gold Price Today: आज देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. यह आपके लिए सोने और चांदी में निवेश का बेहतरीन मौका लेकर आया है. 18 अक्टूबर 2025 को मनाया जाने वाला यह पवित्र दिन न केवल समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है, बल्कि कीमती धातुओं की खरीदारी के लिए भी आदर्श है. देशभर में लोग ज्वैलरी स्टोर्स की ओर दौड़ रहे हैं ताकि इस शुभ मुहूर्त में सोने और चांदी के आभूषण खरीदकर अपने भविष्य को और चमकदार बना सकें. आइए, जानते हैं धनतेरस 2025 पर Tanishq, Kalyan , Reliance jewellers जैसे टॉप ब्रांड के लेटेस्ट रेट क्या है.

कितनी है सोने की कीमत?

18 अक्टूबर 2025 को विभिन्न ज्वैलर्स के अनुसार 22 कैरेट सोने की कीमतें इस प्रकार हैं-

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 17 अक्टूबर 2025 को सोने की ये रहीं कीमतें. ध्यान रहे कि ये कीमतें गोल्ड की बेस प्राइस है. इसमें मेकिंग चार्ज, हॉलमार्किंग फीस या टैक्स शामिल नहीं हैं, जो आभूषण के डिजाइन और खरीद के स्थान के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं.

  1. 999 शुद्ध सोना: 12,958 रुपये
  2. 22 कैरेट: 12,647 रुपये
  3. 20 कैरेट: 11,533 रुपये
  4. 18 कैरेट: 10,496 रुपये
  5. 14 कैरेट: 8,358 रुपये

नोट – प्रति ग्राम

यह भी पढ़ें: भारत का गोल्ड रिजर्व पहली बार 100 अरब डॉलर के पार, RBI के खजाने में बना ये खास रिकॉर्ड

हॉलमार्किंग क्या है?

हॉलमार्किंग एक प्रक्रिया है जिसमें कीमती धातु के आभूषण में धातु की शुद्धता की सटीक जांच की जाती है और इसे आधिकारिक रूप से दर्ज किया जाता है. यह सुनिश्चित करता है कि ग्राहकों को सही शुद्धता वाला सोना मिले.

धनतेरस 2025 की तारीख और शुभ मुहूर्त

देशभर में धनतेरस 18 अक्टूबर 2025 यानी शनिवार को मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आज शाम 5:59 बजे से रात 8:25 बजे तक प्रदोष काल है. रात 7:39 बजे से रात 9:41 बजे तक वृषभ काल है. 18 अक्टूबर 2025 की दोपहर 12:18 बजे त्रयोदशी तिथि शुरू होगा और 19 अक्टूबर दोपहर 1 बजकर 51 मिनट पर त्रयोदशी तिथि समाप्त हो जाएगा.

कैरेट के साथ सोने की कीमत क्यों बदल जाती है?

सोने की कीमत उसकी शुद्धता पर निर्भर करती है. बाजार में 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 20 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट जैसे विभिन्न शुद्धता स्तरों का सोना उपलब्ध है. सोने की शुद्धता जितनी अधिक होगी, उसकी कीमत उतनी ही अधिक होगी.

Latest Stories

निर्मला सीतारमण ने बताया GST 2.0 से इन प्रोडक्टस की कीमतें उम्मीद से अधिक घटीं, इस चीज की बिक्री हुई दोगुनी

चीन के भरोसे नहीं रहेगा भारत, रूस के साथ मिलकर बनाएगा रेयर अर्थ मैग्नेट! CSIR और ISM करेंगे मदद

IndiGo ने Airbus के साथ 30 नए विमानों की खरीद को दी मंजूरी, 2027 से शुरू होगी डिलीवरी, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बढ़ेगी रफ्तार

चीन और अमेरिका फिर से करेंगे बातचीत, टैरिफ विवाद सुलझाने पर होगा फोकस; ग्लोबल मार्केट में आएगी स्टेबिलीटी !

धनतेरस पर GST बचत उत्सव, वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स-ऑटो सेक्टर में रिकॉर्ड बिक्री की गूंज

GST कटौती और त्योहारी सीजन का असर, 14 दिनों में बैंक लोन में 11.38% बढ़ोतरी, महंगाई पर भी लगी लगाम