धनतेरस पर GST बचत उत्सव, वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स-ऑटो सेक्टर में रिकॉर्ड बिक्री की गूंज
धनतेरस के शुभ अवसर पर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ आज एक महत्वपूर्ण संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि टीवी, फ्रिज और एयर कंडीशनर जैसे सामानों की मांग इतनी बढ़ी कि कई जगह स्टॉक खत्म हो गया.
GST Meeting and Live Updates: धनतेरस के शुभ अवसर पर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ आज एक महत्वपूर्ण संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. GST 2.0 लागू होने के कुछ हफ्तों बाद, मंत्रियों ने बताया कि ये सुधार कैसे अर्थव्यवस्था को गति दे रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा दे रहे हैं. रिकॉर्ड बिक्री और बढ़ते निवेश के साथ, GST बचत उत्सव 2025 देश भर में मनाया जा रहा है.
इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की बिक्री में 20-23 फीसदी की बढ़ोतरी
इस साल नवरात्रि में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की बिक्री में 20-23 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी हुई है. सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि टीवी, फ्रिज और एयर कंडीशनर जैसे सामानों की मांग इतनी बढ़ी कि कई जगह स्टॉक खत्म हो गया. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जीएसटी में कटौती से ऑटो सेल्स में भी जबरदस्त उछाल आया है. उन्होंने यह भी बताया कि 18 साल बाद भारत का क्रेडिट रेटिंग S&P ने बढ़ाया है, जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी उपलब्धि है. गोयल ने कहा कि जीएसटी में कमी से निवेश और व्यापार को बढ़ावा मिला है, जिसका फायदा हर भारतीय को हो रहा है.
GST कटौती का फायदा सीधे ग्राहकों को मिले- निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार 54 जरूरी चीजों की कीमतों पर नजर रख रही है ताकि GST कटौती का फायदा सीधे ग्राहकों को मिले. अश्विनी वैष्णव ने यह भी कहा कि बढ़ती मांग के कारण इस साल निवेश में बढ़ोतरी होगी. साथ ही, भारत ने स्मार्टफोन निर्यात में अपने पड़ोसी देश को पीछे छोड़ दिया है और अब बड़े ब्रांड्स का 20 फीसदी प्रोडक्शन भारत में हो रहा है. उन्होंने कहा कि टैक्स में राहत से इस धनतेरस पर हर घर में समृद्धि आई है.
दूसरा सेमीकंडक्टर प्लांट हुआ शुरू
पिछले हफ्ते भारत में दूसरा सेमीकंडक्टर प्लांट शुरू हुआ, जिससे इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को और बल मिलेगा. इस क्षेत्र में 25 लाख लोगों को सीधे रोजगार मिल रहा है. GST सुधारों ने खाने-पीने की चीजों की कीमतें भी कम की हैं, जिससे महंगाई घटी है. इस धनतेरस पर GST बचत उत्सव ने बाजार में रौनक बढ़ा दी है.
वैष्णव ने कहा, पिछले साल GDP 335 लाख करोड़ रुपये था, जिसमें खपत 202 लाख करोड़ और निवेश 98 लाख करोड़ रुपये था. GST सुधारों से इस साल खपत में 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है, यानी 20 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त खपत होगी.
ये भी पढ़े: बैंक लॉकर यूजर्स के लिए बड़ी खबर, PNB ने बदले लॉकर चार्ज; जानें अब कितनी देनी होगी फीस?