GST कटौती और त्योहारी सीजन का असर, 14 दिनों में बैंक लोन में 11.38% बढ़ोतरी, महंगाई पर भी लगी लगाम
GST दरों में कमी, कम महंगाई, आयकर राहत और त्योहारी मांग ने मिलकर बैंक लोन और जमा दोनों को बढ़ाया है. यह अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है, क्योंकि इससे बाजार में तेजी आ रही है और लोग ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं. लोन के साथ-साथ बैंक डिपॉजिट में भी बढ़ोतरी हुई है. 3 अक्टूबर 2025 को खत्म हुए 14 दिनों में बैंक जमा 9.94 फीसदी बढ़कर 240.98 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 219.2 लाख करोड़ रुपये था.
Bank Loan: GST दरों में कमी और त्योहारी सीजन का असर अब बैंक लोन में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के अनुसार पिछले 14 दिनों में (3 अक्टूबर से पहले) बैंक लोन में 11.38 फीसदी की तेज बढ़ोतरी हुई है. यह पिछले आठ महीनों में सबसे तेज बढ़ोतरी है. इस दौरान बैंकों ने 192.66 लाख करोड़ रुपये के लोन बांटे, जबकि पिछले साल 4 अक्टूबर 2024 को खत्म हुए 14 दिनों में यह राशि 172.98 लाख करोड़ रुपये थी. इस साल जनवरी में भी लोन बढ़ोतरी 11.41 फीसदी थी. हर 14 दिन में लोन में 1.92 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई.
GST रिफॉर्म ने बदल दिया माहौल
सरकार ने 22 सितंबर से GST रिफॉर्म किया. पहले 5%, 12%, 18% और 28% की कई दरें थीं, जिन्हें अब केवल दो दरों 5 फीसदी और 18 फीसदी में बदल दिया गया. इससे सामान सस्ते हुए, जिससे त्योहारी सीजन में खरीदारी बढ़ी. अमेरिका में टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता के बावजूद, इस कदम ने लोगों की खरीदारी को बढ़ावा दिया. बैंक ऑफ बड़ौदा की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर की शुरुआत में लोग खरीदारी से रुके थे, क्योंकि वे नई GST दरों का इंतजार कर रहे थे. 22 सितंबर से नई दरें लागू होने के बाद लोगों ने जमकर खरीदारी शुरू की. त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने से बाजार में तेजी आई.
महंगाई भी हो रही है कम
IE की रिपोर्ट के मुताबिक महंगाई भी कम हो रही है, जो लोगों के लिए अच्छी खबर है. सितंबर में CPI आधारित महंगाई 1.54 फीसदी थी, जो आठ साल में सबसे कम है. अगस्त में यह 2.07 फीसदी थी. महंगाई कम होने से लोगों की जेब में बचत बढ़ रही है, जिससे वे ज्यादा खर्च कर पा रहे हैं. बजट में इनकम टैक्स में दी गई राहत ने भी लोगों की खर्च करने की क्षमता बढ़ाई है. बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट कहती है कि साल के पहले छह महीनों में टैक्स में बचत से लोग अब दूसरी छमाही में ज्यादा खर्च कर रहे हैं. यह त्योहारी सीजन के लिए बड़ा कारण है.
बैंक डिपॉजिट 9.94 फीसदी बढ़कर 240.98 लाख करोड़ रुपये
लोन के साथ-साथ बैंक डिपॉजिट में भी बढ़ोतरी हुई है. 3 अक्टूबर 2025 को खत्म हुए 14 दिनों में बैंक जमा 9.94 फीसदी बढ़कर 240.98 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 219.2 लाख करोड़ रुपये था. कुल मिलाकर, GST दरों में कमी, कम महंगाई, इनकम टैक्स में राहत और त्योहारी मांग ने मिलकर बैंक लोन और जमा दोनों को बढ़ाया है. यह अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है, क्योंकि इससे बाजार में तेजी आ रही है और लोग ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: बैंक लॉकर यूजर्स के लिए बड़ी खबर, PNB ने बदले लॉकर चार्ज; जानें अब कितनी देनी होगी फीस?