Mango फैशन ब्रांड के फाउंडर और अरबपति इसाक एंडिक की खाई में गिरने से मौत
Mango के सीईओ टोनी रुइज ने अपने बयान में कहा, "इसाक का जाना हमारे लिए एक बड़ी क्षति है. उनका सपना था कि मैंगो एक ऐसा ब्रैंड बने जिस पर वे गर्व कर सकें. अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि उनके इस सपने को पूरा करें और इसे उनका सबसे बड़ा सम्मान बनाएं."
भारत समेत दुनियाभर में फेमस कपड़ों के ब्रांड Mango के फाउंडर इसाक एंडिक की मौत हो गई. इसाक अपने परिवार के पास स्पेन में बार्सिलोना के पास मोंटसेराट की पहाड़ियों और गुफाओं में घूमने गए थे. स्पेन की मीडिया के अनुसार, शनिवार, 14 दिसंबर को, मैंगो ब्रांड के फाउंडर 71 वर्षीय इसाक एंडिक एक गहरी खाई में गिर गए. कौन हैं ये शख्स चलिए आपको बताते हैं.
स्पेनिश मीडिया के अनुसार, यह खाई लगभग 150 मीटर गहरी थी. हादसे के तुरंत बाद, इमरजेंसी सर्विस को बुलाया गया. दोपहर करीब 1 बजे पुलिस, एक हेलिकॉप्टर और एक खास माउंटेन टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक इसाक एंडिक की मौत हो चुकी थी.
कितनी नेट वर्थ थी?
तुर्की में जन्मे इसाक एंडिक ने 1984 में अपने भाई नाहमान के साथ मिलकर बार्सिलोना में Mango ब्रांड की शुरुआत की थी. उनकी मेहनत और दूरदर्शिता ने इस ब्रांड को दुनियाभर में पहचान मिली. आज, मैंगो के लगभग 3,000 स्टोर 120 देशों में हैं, और 2023 में इसका टर्नओवर 3.1 अरब पाउंड लगभग 27,000 करोड़ था.
फोर्ब्स के मुताबिक, इसाक की कुल नेट वर्थ 4.5 अरब डॉलर थी. वे Zara के फाउंडर अमांसियो ओर्टेगा के कॉम्पिटिटर माने जाते थे, लेकिन अपनी अलग सोच और काम करने के तरीकों से उन्होंने मैंगो को एक खास पहचान दिलाई.
Mango के सीईओ टोनी रुइज ने अपने बयान में कहा, “इसाक का जाना हमारे लिए एक बड़ी क्षति है. उनका सपना था कि मैंगो एक ऐसा ब्रांड बने जिस पर वे गर्व कर सकें. अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि उनके इस सपने को पूरा करें और इसे उनका सबसे बड़ा सम्मान बनाएं.”
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने इसाक को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “आपकी मेहनत और बिजनेस विजन ने एक स्पेनिश ब्रांड को फैशन की दुनिया में प्रमुख बनाया. आपका योगदान हमेशा याद किया जाएगा.”
यह भी पढ़ें: ये है भारत का कोक किंग, इसके बिना Coca Cola अधूरा, थम्स अप, माजा-स्प्राइट सब इसके पास
इसाक की विरासत
इसाक एंडिक ने 1960 के दशक में अपने परिवार के साथ कैटालोनिया में बसने के बाद अपनी जिंदगी के कई महत्वपूर्ण अध्याय लिखे. Mango ने अपनी सफलता की नई ऊंचाइयां तब छुईं, जब 2011 में ब्रिटिश सुपरमॉडल केट मॉस को इसका ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था.