Closing Bell: मुनाफावसूली से टूटे सेंसेक्स-निफ्टी, फॉर्म में दिखे फार्मा शेयर, सरकारी बैंकों ने दिखाया दम

Sensex-Nifty मंगलवार को मुनाफावसूली की वजह से दबाव में नजर आए. इससे पहले सोमवार को चार साल में सबसे बड़ा सिंगल डे गेन देखने को मिला था. ऐसे में ज्यादातर मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि मंगलवार को ऊपरी लेवल से मुनाफावसूली की वजह से बाजार दबाव में दिखा है.

बाजार में आई गिरावट. Image Credit: GettyImages

Share Market में मंगलवार को मिला जुला कारोबार हुआ. जहां, बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ऊपरी लेवल से बिकवाली के दबाव में आए, वहीं पूरा फार्मा सेक्टर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ सस्ती दवाइयों को जारी किए गए आदेश का जश्न मनाता दिखा. इससे अलावा सरकारी बैंकों में भी तेजी का रुख दिखा. मुनाफावसूली की वजह से मंगलवार को मार्केट कैप में 2 लाख करोड़ से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. हालांकि, एक दिन पहले यानी सोमवार को मार्केट कैप में 15.57 लाख करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ है. इस लिहाज से देखा जाए, तो मंगलवार की गिरावट बेहद मामूली है.

सेंसेक्स का कैसा रहा हाल?

मंगलवार को सेंसेक्स की ओपनिंग 82,249.60 अंक पर हुई. इसके बाद 81,043.69 अंक इंट्रा डे लो और 82,572.81 अंक इंड्रा डे हाई के बीच कारोबार किया. दिन के आखिर में 1.55% की गिरावट के 1281.68 अंक टूटकर 81,148.22 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सनफार्मा 0.84 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, इन्फोसिस 3.54 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.

निफ्टी में आई गिरावट

सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी भी मंगलवार को लाल निशान में बंद हुआ. निफ्टी की ओपनिंग 24,864.05 अंक पर हुई. इसके बाद 24,547.50 अंक के इंट्रा डे लो और 24,973.80 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार किया. दिन के आखिर में 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 346.35 अंक टूटकर 24,578.35 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में इस दौरान 14 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए, जिनमें BEL 4.06 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, सेंसेक्स की तरह इन्फोसिस टॉप लूजर स्टॉक रहा.

मिलाजुला रहा ब्रॉड मार्केट में कारोबार

ब्रॉड मार्केट में मंगलवार को कारोबार मिलाजुला रहा. दिन के आखिर में 8 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जबकि सात इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. लार्ज कैप और मल्टिकैप इंडेक्स जहां बिकवाली के दबाव में रहे. वहीं, स्मॉल और माइक्रोकैप इंडेक्स में तेजी का रुख रहा.

ब्रॉड मार्केट इंडेक्सक्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी 10025,083.85-1.17
निफ्टी 20013,602.95-0.95
निफ्टी 50022,346.40-0.73
निफ्टी मिडकैप 5015,724.950.01
निफ्टी मिडकैप 10055,508.400.17
निफ्टी स्मॉलकैप 10016,903.150.81
इंडिया वीआईएक्स18.13-1.45
निफ्टी मिडकैप 15020,374.100.21
निफ्टी स्मॉलकैप 508,125.650.56
निफ्टी स्मॉलकैप 25015,816.400.84
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40018,722.900.43
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2515,408.00-0.33
निफ्टी लार्जमिडकैप 25015,623.30-0.48
निफ्टी टोटल मार्केट12,558.90-0.65
निफ्टी माइक्रोकैप 25022,068.801.67
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड16,878.55-0.04

सेक्टोरल मार्केट में फार्मा सेक्टर चढ़ा

ब्रॉड मार्केट की तरह सेक्टोरल मार्केट में भी मिलाजुला कारोबार रहा. 17 में से कुल 10 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. वहीं, 7 हरे निशान में रहे. निफ्टी आईटी में जहां 2.44 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, फार्मा सेक्टर में 1.26 फीसदी की तेजी दिखी. इसके अलावा निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.55 फीसदी की तेजी देखने को मिली.

सेक्टोरल मार्केटक्लोजिंग फीसदी बदलाव
निफ्टी ऑटो23,159.85-1.03
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5028,003.20-0.89
निफ्टी एफएमसीजी56,316.95-1.37
निफ्टी आईटी37,349.00-2.44
निफ्टी मीडिया1,617.701.74
निफ्टी मेटल8,839.60-0.84
निफ्टी फार्मा21,369.001.26
निफ्टी पीएसयू बैंक6,571.601.55
निफ्टी प्राइवेट बैंक27,401.15-0.99
निफ्टी रियल्टी865.65-0.8
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,902.601
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स37,850.10-0.04
निफ्टी ऑयल एंड गैस11,258.50-0.91
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर41,189.150.99
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक27,956.400.03
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज16,738.250.64
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,711.40-0.81