UPI ट्रांजैक्शन पर नहीं लगेगा कोई MDR शुल्क, वित्त मंत्रालय ने अटकलों को किया खारिज

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने यूपीआई ट्रांजैक्शन पर MDR चार्ज लगाए जाने की अटकलों को खारिज कर दिया है. इससे पहले तमाम मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि 3000 रुपये से ज्यादा के यूपीआई भुगतान पर MDR चार्ज वसूला जा सकता है.

यूपीआई Image Credit: Money9live/Canva

UPI के जरिये होने वाले ट्रांजैक्शन पर फिलहाल सरकार किसी तरह का कोई शुल्क लगाने नहीं जा रही है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बुधवार 11 जून, 2025 को उन रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिनमें UPI के जरिये 3000 रुपये से ज्यादा के भुगतान पर MDR यानी मर्चेंट डिस्काउंट रेट फीस लगाए जाने का दावा किया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी कर कहा कि सरकार की तरफ से ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जा रहा है.

FinMin ने MDR पर क्या कहा?

वित्त मंत्रालय ने एक्स पर एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा कि यूपीआई लेनदेन पर एमडीआर चार्ज किए जाने की अटकलें और दावे पूरी तरह से झूठे, निराधार और भ्रामक हैं. इस तरह की निराधार और सनसनी पैदा करने वाली अटकलें लोगों के बीच बीच अनावश्यक अनिश्चितता, भय और संदेह पैदा करती हैं. सरकार यूपीआई के जरिये डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

क्या दावा किया गया?

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जल्द ही सरकार UPI पर 2020 से जारी जीरो MDR नीति में बदलाव कर सकती है. इसके बाद UPI के जरिये 3,000 या इससे ज्यादा रुपये के ट्रांजैक्शन पर MDR शुल्क की वसूली शुरू की जा सकती है. बहरहाल, सरकार ने यह साफ कर दिया है कि इस तरह को कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है.

कहां उठा MDR शुल्क का दावा?

मीडिया रिपोर्ट्स में MDR शुल्क का दावा असल में पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया की शिफारिश के आधार पर किया गया है. शिफारिशों में कहा गया है कि सरकार को अब बड़े मर्चेंट्स से UPI ट्रांजैक्शन्स पर 0.3 फीसदी MDR वसूलना शुरू करना चाहिए.

किस तरह के ट्रांजैक्शन पर लगता है MDR?

फिलहाल क्रेडिट और डेबिट कार्ड से किए जाने वाले भुगतानों पर MDR शुल्क वसूला जाता है. यह ट्रांजैक्शन के साइज के हिसाब से 0.9% से 2% तक होता है. हालांकि, RuPay कार्ड्स को फिलहाल इस तरह के चार्ज के दायरे से बाहर रखा गया है. यानी RuPay पेमेंट गेटवे वाले डेबिट-क्रेडिट कार्ड से होने वाले ट्रांजैक्शन पर MDR नहीं लगता है.

Latest Stories