मार्केट ने डुबोई अंबानी-अडानी की नैय्या, इतनी घट गई दौलत
मंगलवार को घरेलू शेयर मार्केट में आई बड़ी गिरावट के चलते मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में 2.18 अरब डॉलर की कमी आई, वहीं गौतम अंडानी की संपत्ति भी 2.27 अरब डॉलर घट गई. इससे दोनों ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में नीचे खिसक गए.

जब रईसी और शान-ओ-शौकत की बात आती है तब भारत के दो दिग्गज और अरबपतियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नाम जेहन में आता है. अपनी बेशुमार दौलत के चलते वो दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में भी शुमार हैं, लेकिन भारतीय शेयर बाजार में मची उथल-पुथल ने इन दोनों दिग्गजों की भी नैय्या डुबो दी है. दोनों को करोड़ों की चपत लगी है. मंगलवार को घरेलू शेयर मार्केट में आई बड़ी गिरावट के चलते मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में 2.18 अरब डॉलर की कमी आई, वहीं गौतम अडानी की संपत्ति भी 2.27 अरब डॉलर घट गई. इससे दोनों ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में नीचे खिसक गए.
आंकड़ाें के मुताबिक रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ मंगलवार को बाजार के टूटने से घट गई है. उनकी दौलत घटने की वजह से वह ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 3 पायदान लुढ़ककर 17 वें स्थान पर आ गए हैं. वहीं अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की भी नेटवर्थ 2.27 अरब डॉलर घटने की वजह से वह इंडेक्स में 18वें स्थान पर रहें, हालांकि इससे पहले भी वह इसी पायदान पर मौजूद थे.
इन अरबपतियों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
देश के अरबपतियों के लिए मंगलवार का दिन अमंगलकारी साबित हुआ. मार्केट के बुरी तरह से लुढ़कने की वजह से भारत के तमाम अरबपतियों ने अपनी दौलत गंवा दी. सबसे ज्यादा नुकसान मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को हुआ, वे टॉप लूजर की श्रेणी में सबसे पहले रहे. नेटवर्थ घटने की वजह से मुकेश अंबानी के पास अब 101 अरब डॉलर का नेटवर्थ रह गया है, जबकि अडानी के पास 93 अरब डॉलर की संपत्ति रह गई है. इनके बाद सावित्री जिंदल, केपी सिंह, कुमार बिड़ला, शापूर मिस्त्री जैसे दौलतमंद लोगों की संपत्ति में भी गिरावट दर्ज की गई.
कितना टूटा सेंसेक्स-निफ्टी?
मंगलवार को सेंसेक्स 930.55 अंक लुढ़कते हुए 80,220.72 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 309 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 24,472.10 अंक पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 मंगलवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान पर बंद हुए. इनमें 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई. बीएसई में लिस्टेड फर्मों का मार्केट कैप 453.7 लाख करोड़ रुपये से घटकर 444.7 लाख करोड़ रुपये होने से निवेशकों के एक ही दिन में लगभग 9 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.
Latest Stories

GST Collection में सालाना आधार पर 6.2 फीसदी का उछाल, जून में सरकारी खजाने में आए 1.85 लाख करोड़

कर्नाटक बैंक की बढ़ेगी मुश्किल, ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस घटाया, बिजनेस में भी गिरावट की आशंका

रिटेल में सोना 590 रुपये बढ़ा, MCX पर भी तेजी, चांदी 106,360 रुपये पर फ्लैट, जानें शहरों के भाव
