Raymond से नवाज मोदी की विदाई, पति गौतम सिंघानिया से टूटा है 32 साल का रिश्ता
Raymond Nawaz Modi Singhania: नवाज मोदी ने लिखा कि मैं अपने कार्यकाल के दौरान यादगार सहयोग के लिए तथा पूरे कार्यकाल में मुझे सहयोग देने के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आभारी हूं. 2023 में गौतम सिंघानिया ने 32 साल के रिश्ते के बाद अपनी पत्नी नवाज से अलग होने की घोषणा की थी.

Raymond Nawaz Modi Singhania: रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया ने बोर्ड में डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है. नवाज मोदी सिंघानिया पति गौतम सिंघानिया से अलग रह रही थीं. कंपनी की ओर से बुधवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई. रेमंड लिमिटेड ने कंपनी के बोर्ड में डायरेक्टर पद से नवाज मोदी सिंघानिया के इस्तीफे की घोषणा की है.
प्रभावी हो गया इस्तीफा
कंपनी ने कहा कि इस्तीफा आज से प्रभावी हो गया है. इस्तीफे पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के सीएमडी गौतम सिंघानिया ने कहा हम नवाज मोदी सिंघानिया को बोर्ड सदस्य के रूप में वर्षों से उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हैं. एक कंपनी के रूप में हम उद्योग के उभरते लैंडस्केप को आगे बढ़ाते हुए गवर्नेंस के हाई लेवल को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
व्यक्तिगत कारणों से दिया इस्तीफा
कंपनी ने जिस इस्तीफे को बीएसई के साथ शेयर किया है, उसमें नवाज मोदी सिंघानिया ने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों से तत्काल प्रभाव से निदेशक पद से इस्तीफा दे रही हैं. उन्होंने लिखा कि मैं अपने कार्यकाल के दौरान यादगार सहयोग और पूरे कार्यकाल में मेरा साथ देने के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की आभारी हूं. 2023 में गौतम सिंघानिया ने 32 साल के रिश्ते के बाद अपनी पत्नी नवाज से अलग होने की घोषणा की थी. उनके दो बच्चे हैं.
तलाक समझौते को लेकर हुआ था विवाद
इंडिया के अनुसार, नवाज मोदी ने तलाक समझौते के तहत गौतम सिंघानिया की कुल संपत्ति का 75 फीसदी मांगा था. उनका कहना था कि वो चाहती हैं कि उनकी बेटियों को 25 फीसदी हिस्सा मिले. उन्होंने कहा था कि कागजों पर यह 1.4 अरब डॉलर है. मेरे ससुर डॉ. विजयपत सिंघानिया कहते हैं कि मुझे उनकी संपत्ति का 50 फीसदी मिलना चाहिए, जबकि गौतम (सिंघानिया) को बाकी 50 फीसदी रखना चाहिए. लेकिन मैं अपनी बेटियों निहारिका और न्यासा के लिए 25 फीसदी चाहती हूं.
गौतम सिंघानिया के साथ अपने मनमुटाव पर नवाज मोदी ने कहा कि चीजें तब प्रॉब्लमेटिक हो गईं जब वह ‘व्हिसलब्लोअर’ बन गईं और कंपनी चलाने में गौतम के ‘गलत कामों’ और ‘कुप्रबंधन’ को उजागर करना शुरू कर दिया.
Latest Stories

भारी असंतुलन, CEO की सैलरी 50% बढ़ी, जबकि कर्मचारियों की सिर्फ 0.9 फीसदी; ऑक्सफैम रिपोर्ट

Gold Rate Today: MCX पर 561 रुपये उछला सोना, पर रिटेल में लुढ़के भाव, जानें कितना सस्ता मिल रहा गोल्ड

Pahalgam Terror Attack: श्रीनगर में होटलों के दाम धड़ाम, लेकिन एयरलाइन कंपनियां खूब कर रही कमाई
