ब्लॉक डील से धड़ाम हुए विशाल मेगा मार्ट के शेयर, 7% से ज्यादा लुढ़के, प्रमोटर कंपनी बेच रही 20 फीसदी हिस्सेदारी
पॉपुलर रिटेल दिग्गज विशाल मेगा मार्ट अपने ब्लॉक डील को लेकर सुर्खियों में है. इसकी प्रमोटर कंपनी समयत इस डील के जरिए अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली है. इससे जहां न सिर्फ बाजार में कंपनी के शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ने की उम्मीद है, बल्कि इससे कंपनी के लिए और भी नए रास्ते खुल सकते हैं. तो कितने में होगी ये डील, क्या करती है कंपनी जानें पूरी डिटेल.

Vishal Mega Mart block deal: मध्यम और निम्न-मध्यम आय वर्ग के लिए किफायती दामों पर चीजें उपलब्ध कराने वाली रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी विशाल मेगा मार्ट एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल कंपनी की प्रमोटर इकाई समयत सर्विसेज यानी LLP ब्लॉक डील के जरिए अपनी 20% हिस्सेदारी बेच रही है. पहले महज 10 फीसदी हिस्सेदारी करीब 5,057 करोड़ रुपये में बेचे जाने की बात थी, लेकिन 17 जून यानी आज इसे बढ़ा दिया गया. ब्लॉक डील की खबर से विशाल मेगा मार्ट के शेयर लुढ़क गए. इसमें 7% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गठ, जिससे स्टॉक 113.50 रुपये पर पहुंच गए.
सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट के मुताबिक इस ब्लॉक डील में कंपनी के 93.58 करोड़ शेयर, जो विशाल मेगा मार्ट की बकाया इक्विटी का 20% है, इसे एक्सचेंज किया गया. शेयरों का औसत मूल्य ₹115 प्रति शेयर रहा, जिससे कुल लेनदेन की वैल्यू ₹10,488 करोड़ हो गई. बता दें मार्च तिमाही के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, समयत सर्विसेज के पास कंपनी की 74.55% हिस्सेदारी थी.
विशाल मेगा मार्ट का कारोबार
यह खबर निवेशकों और बाजार विश्लेषकों के लिए इसलिए अहम है, क्योंकि विशाल मेगा मार्ट का मार्केट कैपिटल 58,096 करोड़ रुपये है और यह कंपनी मिडकैप सेगमेंट में मजबूत दावेदार है. विशाल मेगा मार्ट भारत की उन रिटेल कंपनियों में से एक है, जो मध्यम और निम्न-मध्यम आय वर्ग के लिए किफायती दामों पर उत्पादों की विस्तृत रेंज पेश करती है. यह हाइपरमार्केट चेन कपड़ों, जनरल मर्चेंडाइज और FMCG प्रोडक्ट्स जैसे किराना, पर्सनल केयर और घरेलू जरूरतों का सामान बेचती है. कंपनी का फोकस किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट उपलब्ध कराने पर है. कंपनी की इसी यूएसपी के दम पर इसने आम भारतीय परिवारों के बीच लोकप्रियता हासिल की थी. बता दें इसके शेयर 18 दिसंबर 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे, तब से कंपनी ने निवेशकों का ध्यान खींचा है.
वित्तीय प्रदर्शन में उछाल
विशाल मेगा मार्ट का वित्तीय प्रदर्शन भी निवेशकों के लिए उत्साहजनक रहा है. मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 88% की बढ़ोतरी के साथ 115.1 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 61.2 करोड़ रुपये था. इसके अलावा कंपनी की ऑपरेशनल आय 23.2% बढ़कर 2,547.9 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 2,068.9 करोड़ रुपये थी. कंपनी के EBITDA में भी 42.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो 250.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 357 करोड़ रुपये हो गया. यह आंकड़े दर्शाते हैं कि कंपनी न सिर्फ बिक्री बढ़ाने में कामयाब रही, बल्कि अपनी ऑपरेटिंग दक्षता को भी मजबूत किया है.
यह भी पढ़ें: भारत के हाथ लग सकता है 184,440 करोड़ लीटर कच्चे तेल का भंडार, अंडमान की खोज बदल देगी तकदीर!
ब्लॉक डील का क्या होगा असर?
समयत सर्विसेज LLP, जिसके पास 31 मार्च 2025 तक विशाल मेगा मार्ट में 74.55% हिस्सेदारी थी, इस डील के बाद अपनी हिस्सेदारी में 10% की कमी करेगी. यह ब्लॉक डील बाजार में कंपनी के शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ा सकता है, लेकिन 12% डिस्काउंट पर शेयर बिक्री से शेयर प्राइस पर दबाव भी बन सकता है.
Latest Stories

Kalyan Jewellers vs PC Jewellers: कौन घटा रहा है तेजी से कर्ज, क्या दोबारा सोने की तरह चमकेंगे ये दो दिग्गज

अडानी पोर्ट्स में बड़ा बदलाव, गौतम अडानी ने छोड़ा चेयरमैन पद; मनीष केजरीवाल बने नए निदेशक

Gold Rate Today: सोने में आई मामूली गिरावट, MCX पर 101050 रुपये पहुंची कीमत, चांदी में हल्की तेजी
