महिला टीम को हीरा कारोबारी का बड़ा तोहफा, हर खिलाड़ी को मिलेंगे हीरे के गहने और सोलर पैनल; कर्मचारियों को देते हैं कार और घर
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है. इस जीत के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को 51 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. सूरत के उद्योगपति गोविंद ढोलकिया खिलाड़ियों को सोलर पैनल और हीरे के गहने देंगे. राज्य सरकारों ने भी करोड़ों के इनाम घोषित किए हैं.
Women’s Indian Cricket Team: अगर आप भारतीय महिला क्रिकेट टीम के फैन हैं, तो यह खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी. 3 नवंबर की रात टीम इंडिया ने पहली बार महिला वनडे विश्व कप जीतकर देश को गर्व महसूस कराया. अब इन चैंपियंस पर इनामों की बारिश हो रही है. बीसीसीआई से लेकर राज्य सरकारों और उद्योगपतियों तक, हर कोई इन खिलाड़ियों को अपने अंदाज में सम्मानित कर रहा है. आइए जानते हैं कौन क्या दे रहा है.
सोलर पैनल और हीरे के गहने
श्रीरामकृष्ण एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन और राज्यसभा सांसद गोविंद ढोलकिया ने खिलाड़ियों के लिए खास तोहफे तैयार किए हैं. वे हर खिलाड़ी के घर में सोलर पैनल लगवाने और उन्हें हाथ से बने हीरे के गहने देने जा रहे हैं. उन्होंने इस बारे में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को चिट्ठी भी भेजी है. ढोलकिया हर साल दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों को महंगे तोहफे देने के लिए मशहूर हैं, जिनमें घर, फ्लैट, कारें और महंगी ज्वेलरी शामिल हैं.
51 करोड़ का इनाम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और चयन समिति के लिए कुल 51 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है. इसके साथ ही आईसीसी (ICC) की तरफ से भी टीम इंडिया को 40 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी. यह अब तक किसी भी वर्ल्ड कप में दी गई सबसे बड़ी रकम है.
राज्य सरकारों की ओर से भी इनाम की बारिश
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू ने शिमला की तेज गेंदबाज रेनुका ठाकुर को 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी खिलाड़ी क्रांति गौड़ को 1 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- मेहली मिस्त्री ने टाटा समूह से तोड़ा नाता, 3 ट्रस्ट से दिया इस्तीफा; नोएल टाटा को खत लिख कर कही ये बात
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का इनाम
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऑलराउंडर अमनजोत कौर को 11-11 लाख रुपये देने की घोषणा की है. फील्डिंग कोच मुनिश बाली को भी 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा PCA ने इन तीनों के लिए एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित करने की तैयारी की है.
महिला क्रिकेटरों की बढ़ी ब्रांड वैल्यू
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न सिर्फ मैदान पर इतिहास रचा, बल्कि अब वे ब्रांड वैल्यू के मामले में भी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई हैं. विश्व कप जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा जैसी खिलाड़ियों की लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल देखा गया है. JSW स्पोर्ट्स और बेसलाइन वेंचर्स जैसे खेल प्रबंधन संगठनों ने बताया कि महिला क्रिकेटरों की ब्रांड वैल्यू में 100% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है.
Latest Stories
20 राज्यों में अक्टूबर में घटी GST वसूली, नए टैक्स नियमों का दिखा असर; सर्विस सेक्टर बना सहारा
एयर टिकट कैंसिलेशन और रिफंड के नियमों में हो सकता है बड़ा बदलाव, DGCA का प्रस्ताव; यात्रियों को मिलेगी राहत
मेहली मिस्त्री ने टाटा समूह से तोड़ा नाता, 3 ट्रस्ट से दिया इस्तीफा; नोएल टाटा को खत लिख कर कही ये बात
