Orkla India IPO: इन निवेशकों ने लगाई 117 गुना बोली, जानें क्या चल रहा GMP, इतना मिलेगा लिस्टिंग गेन!
Orkla India IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 70 रुपये चल रहा है. इस हिसाब से लिस्टिंग प्राइस करीब 800 रुपये रहने का अनुमान है. यानी 9.6 फीसदी का संभावित लिस्टिंग गेन मिल सकता है. Orkla India IPO की बिडिंग 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चली थी. एलॉटमेंट 3 नवम्बर 2025 को फाइनल हुआ, और अब 6 नवम्बर 2025 को इसके शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
Orkla India Ltd का आईपीओ अब स्टॉक मार्केट में कदम रखने को तैयार है. कंपनी के शेयर गुरुवार, 6 नवंबर 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. 1,667.54 करोड़ रुपये के इस शेयर इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जहां यह इश्यू करीब 49 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसका GMP अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. Orkla India IPO की बिडिंग 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चली थी. अलॉटमेंट 3 नवंबर 2025 को फाइनल हुआ था. QIB (Qualified Institutional Buyers) ने इसमें रुचि दिखाते हुए 117.63 गुना सब्सक्राइब किया था.
आईपीओ का साइज और प्राइस बैंड
Orkla India IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू है, जिसमें 2.28 करोड़ शेयरों की बिक्री के जरिये 1,667.54 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 730 रुपये प्रति शेयर तय किया है. रिटेल निवेशक के लिए एक लॉट में 20 शेयर हैं, यानी न्यूनतम निवेश 14,600 रुपये से किया जा सकता है. छोटे नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (sNII) के लिए 14 लॉट (280 शेयर) यानी 2,04,400 रुपये, जबकि बड़े NII (bNII) के लिए 69 लॉट (1,380 शेयर) यानी 10,07,400 रुपये का निवेश तय है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 30,000 शेयर आरक्षित किए हैं, जिन्हें 69 रुपये की छूट पर इश्यू प्राइस से दिया गया है.
सब्सक्रिप्शन डिटेल्स: 48.7 गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ
- Orkla India IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला.
- कुल सब्सक्रिप्शन: 48.74 गुना
- QIB (Qualified Institutional Buyers): 117.63 गुना
- NII (Non-Institutional Investors): 54.42 गुना
- Retail Investors: 7.05 गुना
- रिटेल निवेशकों ने 79.84 लाख शेयरों की जगह 5.62 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन किए, जो भारी रुचि को दर्शाता है.
GMP क्या दे रहा संकेत?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक, 5 नवंबर 2025, सुबह 6:35 बजे तक) Orkla India IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 70 रुपये चल रहा है. इस हिसाब से लिस्टिंग प्राइस करीब 800 रुपये रहने का अनुमान है. यानी 9.6 फीसदी का संभावित लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
लिस्टिंग डेट और एलॉटमेंट स्टेटस
Orkla India IPO की बिडिंग 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चली थी. एलॉटमेंट 3 नवंबर 2025 को फाइनल हुआ, और अब 6 नवम्बर 2025 (गुरुवार) को इसके शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
इसे भी पढ़ें- इस डिफेंस कंपनी का मुनाफा 57% बढ़ा, मिला डिविडेंड का तोहफा, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!
FMCG में मजबूत ब्रांड
Orkla India (पहले MTR Foods) एक प्रमुख FMCG कंपनी है, जो रेडी-टू-ईट, मसाले और इंस्टेंट मिक्स उत्पादों के लिए जानी जाती है. कंपनी नॉर्वे की Orkla ASA Group की भारतीय इकाई है और घरेलू उपभोक्ता बाजार में अपनी गहरी पकड़ रखती है.
इसे भी पढ़ें- इस पेनी स्टॉक पर विदेशी निवेशकों का बड़ा दांव, खरीदे करोड़ों शेयर, अभी 36% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
सब्सक्रिप्शन बढ़ा लेकिन GMP ढहा, आखिरी दिन QIB ने भरी इस IPO में जान; जानें क्या है लिस्टिंग गेन के चांसेज
Groww IPO: FY25 में धांसू प्रॉफिट, पर वैल्यूएशन महंगा; दांव लगाने से पहले जानें ब्राकेरेज की राय?
Groww IPO को पहले दिन निवेशकों से मिला ठंडा रिस्पॉन्स, लेकिन GMP में तेजी; एंकर इन्वेस्टर्स ने किया सपोर्ट
