प्रीति जिंटा पर मेहरबान हुआ न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक, लोन पर दी 1.55 करोड़ रुपये की छूट
प्रीति जिंटा को न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक से कर्ज लिया था. इस लिया गया कर्ज में 1.55 करोड़ रुपये की छूट मिली थी. इस बैंक में 122 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था. प्रीति को साल 2011 में 18 करोड़ रुपये का कर्ज मिला था. इसे उन्होंने अप्रैल 2014 में चुकाया.

New India Cooperative Bank: प्रीति जिंटा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, प्रीति जिंटा को न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक से कर्ज लिया था. इस लिए गए कर्ज में 1.55 करोड़ रुपये की छूट मिली थी. इस बैंक में 122 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था. प्रीति को साल 2011 में 18 करोड़ रुपये का कर्ज मिला था. इसे उन्होंने अप्रैल 2014 में चुकाया. लेकिन उनका कर्ज समय पर नहीं चुकाने की वजह से 31 मार्च 2013 को इसे नॉन-परफॉर्मिंग असेट (NPA) यानी खराब कर्ज घोषित कर दिया गया था. उस समय उनके ऊपर 11.47 करोड़ रुपये बकाया थे.
प्रॉपर्टी को रखा गिरवी
ईटी के एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रीति ने अपनी दो संपत्तियां बैंक के पास गिरवी रखी थीं. एक मुंबई में फ्लैट और दूसरी शिमला में प्रॉपर्टी. इनकी कुल कीमत 27.41 करोड़ रुपये थी. नवंबर 2012 तक उन्हें 11.40 करोड़ रुपये चुकाने थे. लेकिन जब वह समय पर पैसे नहीं चुका पाईं तो उनका खाता NPA बन गया. इसके बाद बैंक ने उनके कर्ज को सेटल करने के लिए 1.55 करोड़ रुपये की छूट दी. बाकी का पैसा प्रीति ने 5 अप्रैल 2014 को चुका दिया.
ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित
घोटाले की हो रही है जांच
मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) इस घोटाले की जांच कर रही है. अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसमें बैंक के पूर्व जनरल मैनेजर और अकाउंट्स हेड हितेश मेहता भी शामिल हैं. मेहता को 15 फरवरी को पकड़ा गया था. EOW साल 2010 से बैंक के खराब कर्जों के डेटा की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि जांच में प्रीति जिंटा का कर्ज भी सामने आया.
ब्रेन मैपिंग टेस्ट करेगी मुंबई पुलिस
अब EOW हितेश मेहता का ब्रेन मैपिंग टेस्ट करेगी. यह शुक्रवार को मुंबई के फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) में होगा. इससे पैसे के लेनदेन और बाकी आरोपियों के बारे में जानकारी मिल सकती है. इससे पहले मेहता का पॉलीग्राफ टेस्ट भी हो चुका है. बैंक के पूर्व चेयरमैन हिरेन भानु और उनकी पत्नी गौरी भानु को भी पुलिस उन्हें ढूंढ रही है. हालांकि प्रीति जिंटा का कर्ज तो चुक गया लेकिन बैंक के घोटाले की जांच अभी चल रही है. पुलिस को शक है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं.
Latest Stories

Rupee vs Dollar: ट्रंप के टैरिफ ने बढ़ाया रुपये पर दबाव, 52 पैसे कमजोरी के साथ 87.70 पर हुआ बंद

Bajaj Fin vs Shriram Fin vs HDB Financial: रिजल्ट के बाद आई असली तस्वीर, देखें किसके फंडामेंटल स्ट्रांग

अनिल अंबानी और बिस्वाल को आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ, ₹68 करोड़ की फर्जी गारंटी से खुलेंगे कई राज?
