ये प्राइवेट कंपनी बनाएगी सूर्य रॉकेट लांचर, इजरायल की एल्बिट के साथ डील, 300 KM की रेंज में आया दुश्मन तो तबाही तय

भारत और इजरायल ने रक्षा क्षेत्र में बड़ा कदम बढ़ाया! निबे लिमिटेड ने इजरायल की एलबिट सिस्टम्स के साथ समझौता किया है, जिसके तहत भारत में 300 किमी रेंज वाले एडवांस्ड रॉकेट लॉन्चर बनाए जाएंगे. यह डील 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देगी और सेना को मजबूती प्रदान करेगी.

NIBE Limited Technology Collaboration Agreement With Elbit Systems Image Credit: Money9

NIBE Limited Technology Collaboration Agreement With Elbit Systems: भारत की निबे लिमिटेड (NIBE Limited) कंपनी ने इजरायल की एलबिट सिस्टम्स (Elbit Systems) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है. इस समझौते के तहत, निबे लिमिटेड भारत में ही एडवांस्ड यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर (एयूआरएल) बनाएगी. यह रॉकेट लांचर सेना के लिए बहुत उन्नत और शक्तिशाली हथियार होगा. यह डील मेक इन इंडिया (Make In India) कार्यक्रम को बढ़ावा देगी और देश की रक्षा क्षमता को मजबूत करेगी. इससे भारत को रक्षा उपकरणों के मामले में आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी. यह साझेदारी भारत और इजरायल के बीच रक्षा सहयोग को और गहरा करेगी.

SURYA से 300 किलो से हमला

इस साझेदारी का उद्देश्य यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर सूर्य (SURYA) का निर्माण और आपूर्ति करना है, जो एक अत्यधिक उन्नत डिफेंस सिस्टम है, जो 300 किलोमीटर तक की दूरी तक सटीकता से हमला करने में सक्षम है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, यह टैक्नोलॉजी ट्रांसफर पहली बार होगा जब भारत में इतनी एडवांस सिस्टम का उत्पादन किया जाएगा, जिससे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों बाजारों में इसकी स्थिति मजबूत होगी.

कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर अपनी शानदार क्षमताओं और प्रदर्शन के साथ आधुनिक युद्ध में क्रांति लाने के लिए तैयार है, और NIBE लिमिटेड को वैश्विक रक्षा क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी के रूप में स्थापित करेगा.

शेयर मार्केट में NIBE Limited का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: Mutual Funds ने Defence Sector में घटाया निवेश, 9 Stocks में 1700 करोड़ की बिकवाली, ये है कारण

NIBE Limited के फंडामेंटल्स

निबे लिमिटेड के वित्तीय प्रदर्शन को देखें तो मार्च 2024 से मार्च 2025 तक कंपनी का रेवेन्यू 149.84 करोड़ से घटकर 106.73 करोड़ रह गया, जिसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इसी अवधि में EBITDA 20.75 करोड़ से 16.80 करोड़ पर पहुंचा, जबकि शुद्ध लाभ (Net Profit) 12.19 करोड़ से गिरकर 6.88 करोड़ रह गया. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (Operating Profit Margin) में सुधार हुआ है, जो मार्च 2025 में 15.84 फीसदी पर पहुंच गया, लेकिन नेट प्रॉफिट मार्जिन (Net Profit Margin) 6.49 फीसदी पर सिमट गया. कंपनी ने इस दौरान शेयरधारकों को कोई डिविडेंड (Dividend) नहीं दिया.

Source – Groww

Elbit Systems का प्रदर्शन

Source – Nasdaq

यह भी पढ़ें: इन 3 डिफेंस स्टॉक्स पर विदेशी निवेशक फिदा, 6.23% तक बढ़ाई हिस्सेदारी; 5 साल में दिया 1000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

Latest Stories

भारत-UK व्यापार समझौते में नहीं शामिल होंगे पेटेंट एक्सटेंशन और डेटा एक्सक्लूसिविटी, मंत्रालय ने की पुष्टी

ताबड़तोड़ ऑर्डर ने भर दी इस सरकारी कंपनी की झोली, 25% बढ़ा मुनाफा, सेना के लिए बनाती है रडार जैसे सिस्टम

Air India की लापरवाही पर DGCA का एक्शन, विमान के ‘इमरजेंसी स्लाइड’ की जांच थी ओवरड्यू

TCS से 12000 की छंटनी IT सेक्टर में बढ़ाएगी संकट! दिग्गज को शोले मूवी आ रही है याद, क्या यही है नया ट्रेंड?

IIP June 2025: 10 महीने के निचले स्तर पर औद्योगिक उत्पादन, 1.5 फीसदी रही ग्रोथ; मैन्युफैक्चरिंग में सुधार

सास-बहू की लड़ाई में करिश्‍मा कपूर की एंट्री! 30 हजार करोड़ की दौलत में मांगा हिस्सा, तलाक में मिले थे 70 करोड़