Air India की लापरवाही पर DGCA का एक्शन, विमान के ‘इमरजेंसी स्लाइड’ की जांच थी ओवरड्यू

Air India की एक उड़ान में सुरक्षा जांच समय पर नहीं हुई थी, वो भी ऐसे उपकरण की जो इमरजेंसी में सबसे जरूरी होता है. DGCA ने तुरंत कार्रवाई की, विमान ग्राउंड कर दिया और अब पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है. इस घटनाक्रम के पीछे क्या-क्या परतें हैं, जानिए रिपोर्ट में.

एयर इंडिया पर उठे गंभीर सवाल. Image Credit: Getty image

देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनी Air India एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. इस बार मामला एक ऐसे सुरक्षा उपकरण से जुड़ा है, जो किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों की जान बचाने में मदद करता है, और वह है – इमरजेंसी स्लाइड. नागरिक उड्डयन नियामक DGCA ने पाया कि एयर इंडिया के एक विमान में इमरजेंसी स्लाइड की अनिवार्य जांच तय समय पर नहीं की गई थी. इस लापरवाही को देखते हुए DGCA ने सख्त कार्रवाई करते हुए विमान को तुरंत ग्राउंड कर दिया.

DGCA ने लिया सख्त एक्शन

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोळ ने सोमवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि DGCA ने एयर इंडिया के ऑडिट के दौरान यह गड़बड़ी पकड़ी. निरीक्षण में सामने आया कि एक विमान में इमरजेंसी स्लाइड की सुरक्षा जांच ओवरड्यू थी, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है.

इसके बाद DGCA ने विमान को उड़ान से हटाकर जरूरी सुधार होने तक ग्राउंड कर दिया, साथ ही एयर इंडिया और जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

हादसे के बाद बढ़ी जांच की सख्ती

यह खुलासा ऐसे समय हुआ है जब 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 अहमदाबाद से लंदन जाते समय टेक-ऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में 260 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से एयर इंडिया की सुरक्षा प्रक्रियाओं पर कई सवाल उठे हैं.

क्या DGCA की भी थी लापरवाही?

DMK सांसद तिरुचि शिवा ने सरकार से यह भी पूछा कि क्या इस घटना के लिए DGCA की नियामक निगरानी में चूक की जवाबदेही तय की गई है. इस पर मोहोळ ने जवाब दिया कि DGCA अपने निरीक्षण, स्पॉट चेक और नाइट सर्विलांस जैसे माध्यमों से एयरलाइनों की सुरक्षा मानकों की नियमित निगरानी करता है.

यह भी पढ़ें: TCS से 12000 की छंटनी IT सेक्टर में बढ़ाएगी संकट! दिग्गज को शोले मूवी आ रही है याद, क्या यही है नया ट्रेंड?

उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर DGCA की ओर से चेतावनी, निलंबन, लाइसेंस रद्दीकरण और आर्थिक दंड जैसी कार्रवाइयां की जाती हैं. सरकार की तरफ से यह भी कहा गया कि DGCA के अधिकारी सुरक्षा निगरानी और कार्रवाई की जिम्मेदारी निभाने के लिए अच्छी तरह प्रशिक्षित हैं और निर्धारित प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करते हैं. एयर इंडिया मामले में भी यही प्रक्रिया अपनाई जा रही है.