Redmi Note 14 SE हुआ लॉन्च, नए रंग, कम कीमत और दमदार फीचर्स के साथ आया स्मार्टफोन; जानें क्या है नया
Redmi ने अपनी Note 14 सीरीज में नया वेरिएंट Redmi Note 14 SE लॉन्च किया है. यह फोन नए Crimson Art रंग और कम कीमत के साथ आता है. इसमें 50MP कैमरा, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, Dimensity 7025 प्रोसेसर और 5,110mAh बैटरी जैसे दमदार फीचर्स मिलते हैं. जानें क्या है कीमत.

Redmi Note 14 SE Launch in India: स्मार्टफोन ब्रांड Redmi ने अपनी लोकप्रिय Note 14 सीरीज में एक नया वेरिएंट Redmi Note 14 SE के नाम से लॉन्च किया है. हालांकि तकनीकी रूप से यह कोई नया फोन नहीं है, बल्कि Note 14 का ही नया कलर वेरिएंट है. लेकिन इस वेरिएंट को खास बनाते हैं इसके दो बड़े बदलाव जिसमें नया और शानदार रंग और कम कीमत को शामिल किया गया है. कंपनी ने Redmi Note 14 SE को एक नए Crimson Art रंग में पेश किया है, जो बाकी रंगों से अलग और प्रीमियम लुक देता है. यह मैट फिनिश वाला गहरा लाल रंग अब तक इस सीरीज में नहीं देखा गया था.
Redmi Note 14 SE के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: 6.67 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले, जो 60Hz, 90Hz और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें 2100 निट्स तक की ब्राइटनेस और 10-बिट कलर सपोर्ट भी मिलता है. साथ ही Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन भी दी गई है.
प्रोसेसर: यह फोन MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट पर काम करता है, जो 6nm तकनीक पर आधारित है. इसमें 6GB LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोSD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है.
सॉफ्टवेयर और बैटरी: फोन में नया HyperOS 2.0 (Android 15 पर आधारित) दिया गया है. साथ ही इसमें 5,110mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
कैमरा: इसमें 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा (f/1.5 अपर्चर) के साथ एक 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है.
दूसरे फीचर्स
- Dolby Atmos के साथ स्टीरियो स्पीकर
- ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर
- 3.5mm हेडफोन जैक
- IP64 रेटिंग (डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट)
- IR ब्लास्टर, जो अब सिर्फ Redmi जैसे ब्रांड ही दे रहे हैं
- 5G सपोर्ट, डुअल 4G VoLTE
- Wi-Fi ac, Bluetooth 5.3
- USB Type-C पोर्ट
क्या है कीमत और कब से होगी बिक्री?
Redmi Note 14 SE को केवल एक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है- 6GB RAM + 128GB स्टोरेज. इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. इसकी तुलना में, Redmi Note 14 की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है. अगर ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो उन्हें 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा, जिससे इफेक्टिव प्राइस 13,999 रुपये तक हो जाता है. यह फोन 7 अगस्त से Flipkart, Xiaomi की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें- Starlink को भारत में मिलेगी सिर्फ 20 लाख कनेक्शन की मंजूरी, क्या वाकई BSNL को है कोई खतरा?
Latest Stories

Starlink को भारत में मिलेगी सिर्फ 20 लाख कनेक्शन की मंजूरी, क्या वाकई BSNL को है कोई खतरा?

आधार लिंकिंग के नाम पर ऐप से फ्रॉड, ऐसे डीलिंक करें अपना 12 अंकों का नंबर, सबसे ज्यादा वॉलेट से खतरा

बैंक से KYC के नाम पर आए कॉल-मैसेज तो हो जाएं सावधान, ठग अपनाते हैं ये खतरनाक तरीके; ऐसे बचें
