आधार लिंकिंग के नाम पर ऐप से फ्रॉड, ऐसे डीलिंक करें अपना 12 अंकों का नंबर, सबसे ज्यादा वॉलेट से खतरा
आधार से जुड़ी धोखाधड़ी से बचने के लिए जरूरी है कि आप इसे अनावश्यक ऐप्स से हटा दें. UIDAI के नियमों के अनुसार, आप मोबाइल नंबर, डिजिटल वॉलेट्स और अन्य प्लेटफॉर्म्स से आधार डीलिंक कर सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके आप अपने आधार को सुरक्षित रख सकते हैं.

How to Delink Aadhaar From Digital Wallets and Apps: आधार कार्ड से जुड़ी धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसमें स्कैमर्स आपके मोबाइल नंबर और डिजिटल वॉलेट्स का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. इसलिए अपने आधार को गैर जरूरी सेवाओं से डीलिंक करना जरूरी हो गया है. यह प्रक्रिया सरल है और UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए की जा सकती है. इस लेख में, हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप गाइड देंगे कि कैसे अपने मोबाइल नंबर और डिजिटल पेमेंट ऐप्स को आधार से सुरक्षित तरीके से डीलिंक करें, ताकि आप धोखाधड़ी के जोखिम से बच सकें.
अपने आधार की जांच करें
UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करके Aadhaar Authentication History में जाएं. यहां आप देख सकते हैं कि आपके आधार का इस्तेमाल कहां-कहां हुआ है. अगर कोई अनजान सर्विस या ऐप दिखे, तो उसे तुरंत डीलिंक करने की लिस्ट में शामिल करें.
टेलीकॉम कंपनी से आधार डीलिंक करवाएं
अब मोबाइल KYC के लिए आधार की जरूरत नहीं है. अपने टेलीकॉम ऑपरेटर के नजदीकी स्टोर पर PAN कार्ड या वोटर ID लेकर जाएं और उनसे अपने आधार को हटाने का अनुरोध करें. TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) के नियमों के तहत वे ऐसा करने के लिए बाध्य हैं.
यह भी पढ़ें: देश का पहला आधार इस महिला के नाम, लेकिन फिर भी योजनाओं का फायदा नहीं, केवल 3500 रुपये कमाई
फिनटेक कंपनियों से हटाएं आधार
2018 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद, ज्यादातर वॉलेट्स के लिए आधार अनिवार्य नहीं है. Paytm, PhonePe जैसी कंपनियों के ऐप्स में जाकर KYC या पर्सनल सेक्शन में अपना आधार डिटेल्स हटा दें. अगर ऑप्शन ना दिखे, तो कस्टमर केयर को लिखित अनुरोध भेजकर भी आप अपना आधार डीलिंक करवाएं.
आधार के बदले दें ये डॉक्यूमेंट
आधार हटाने के बाद, ऐप आपसे ऑप्शनल ID (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट) मांगेगा. कुछ ऐप्स वीडियो या सेल्फी वेरिफिकेशन भी करवा सकते हैं. यह प्रक्रिया आसान है और सेवाएं जारी रखने के लिए जरूरी भी है.
आधार की जगह मास्क्ड आधार विकल्प चुनें
12 अंकों के आधार की जगह मास्क्ड आधार (सिर्फ 4 अंक दिखते हैं) या 16 अंकों का अस्थायी VID कोड यूज करें. ये दोनों वेरिफिकेशन के लिए लीगल हैं और पूरे आधार नंबर के गलत इस्तेमाल से इसे बचाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: अब नहीं लेकर घूमना होगा आधार कार्ड, UIDAI ने बनाया एक ऐसा ऐप अब हर वक्त साथ रहेगी आपकी ID
Latest Stories

Starlink को भारत में मिलेगी सिर्फ 20 लाख कनेक्शन की मंजूरी, क्या वाकई BSNL को है कोई खतरा?

बैंक से KYC के नाम पर आए कॉल-मैसेज तो हो जाएं सावधान, ठग अपनाते हैं ये खतरनाक तरीके; ऐसे बचें

WhatsApp में आ रहा है कमाल का फीचर, अब Meta AI में लगेगा रियल टाइम वॉइस चैट का तड़का; जानें कैसे करेगा काम
