क्या आपकी कार भी लंबे समय तक रहती है खड़ी? इन 5 टिप्स को अपनाकर रखें उसे मेंटेन और स्टार्टिंग-रेडी

Car maintenance Tips Long Parking: क्या आप जानते हैं कि लंबे समय तक कार को बिना चलाए खड़ी रखने से उसमें कई तरह की तकनीकी समस्याएं आ सकती हैं. अगर आपकी कार भी लंबे समय तक खड़ी रहती है, जरूरी है कि इसे सुरक्षित रखने के लिए आप कुछ टिप्स आजमाएं.

कार को सुरक्षित रखने के टिप्स. Image Credit: Getty image

Car maintenance Tips Long Parking: देश में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनकी कारें हफ्तों या महीनों तक बिना इस्तेमाल के खड़ी रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लंबे समय तक कार को बिना चलाए खड़ी रखने से उसमें कई तरह की तकनीकी समस्याएं आ सकती हैं? इससे कार की बैटरी लाइफ खत्म हो सकती है. टायर खराब हो सकते हैं और इंजन या फ्यूल सिस्टम में नुकसान हो सकता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार सुरक्षित, स्टार्टिंग रेडी और पूरी तरह मेंटेन रहे, तो इन 5 जरूरी टिप्स को जरूर फॉलो करें.

बैटरी को डिस्कनेक्ट करें या चालू रखें

अगर आपकी कार 2 हफ्ते से ज्यादा समय तक खड़ी रहने वाली है, तो बैटरी का नेगेटिव टर्मिनल डिस्कनेक्ट कर देना समझदारी भरा फैसला हो सकता है. इससे बैटरी धीरे-धीरे ड्रेन नहीं होगी और कार को दोबारा स्टार्ट करने में दिक्कत नहीं आएगी.

फ्यूल टैंक को फुल रखें

लंबे समय तक खड़ी रहने वाली कार के फ्यूल टैंक को आधा या पूरा भरकर रखें. खाली टैंक में नमी जमने लगती है जिससे फ्यूल लाइन में रस्ट या क्लॉगिंग हो सकती है और फ्यूल पंप डैमेज हो सकता है.

टायर प्रेशर की निगरानी करें

एक ही पोजिशन पर लंबे समय तक खड़ी गाड़ी के टायर्स में फ्लैट स्पॉट्स बन सकते हैं. इससे ड्राइव के समय वाइब्रेशन और असंतुलन हो सकता है. ऐसे में टायर्स में सही प्रेशर बनाए रखें और हफ्ते में एक बार गाड़ी को थोड़ा आगे-पीछे जरूर करें.

धूल, धूप और जानवरों से करें बचाव

गाड़ी को कवर करके रखें, खासकर अगर वो बाहर खड़ी है. इंजन कंपार्टमेंट में नेफ्थलीन बॉल्स या चूहा भगाने वाला स्प्रे रखें ताकि चूहे या जानवर अंदर घुस न पाएं.

पार्किंग ब्रेक की बजाय व्हील चॉक्स का करें इस्तेमाल

लंबे समय तक हैंडब्रेक लगाने से ब्रेक शूज चिपक सकते हैं. इसलिए व्हील के पीछे स्टोन या चॉक्स रखें ताकि गाड़ी सुरक्षित खड़ी रहे.

इसके अलावा हफ्ते में एक बार एसी और विंडोज को ऑन करें ताकि सिस्टम में गंध या नमी जमा न हो.

यह भी पढ़ें: ओवरटेक करने से पहले याद रखें ये जरूरी बातें, ब्लाइंड स्पॉट बन सकता है जानलेवा; ऐसे करें बचाव