नीता अंबानी के पास अरबों का हार, सबसे महंगा फोन और ये खास कलर की कार, जानें दौलत
देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी 1 नवंबर को 60 वर्ष की हो गईं. जब भी नीता अंबानी की बात होती है, तो सबसे पहले जिक्र उनकी रॉयल लाइफस्टाइल और लक्जरी चीजों की होती है. यूं, तो अंबानी परिवार की पूरी दौलत ही उनकी है. लेकिन, कुछ खास चीजें हैं, जो उनकी पहचान का हिस्सा हैं. आइए जानते हैं इनके बारें में.
अंबानी परिवार के पास करीब 309 अरब डॉलर यानी करीब 26 लाख करोड़ रुपये की दौलत है. 2024 की बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस लिस्ट के मुताबिक अंबानी परिवार देश में सबसे अमीर है. इस परिवार की मालकिन होने के नाते कहा जा सकता है कि नीता अंबानी के पास 309 अरब डॉलर की दौलत है. इसके अलावा बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जो उनकी व्यक्तिगत पहचान का हिस्सा हैं. आइए करीब से देखते हैं, उनकी शानदार लाइफस्टाइल, लक्जरी आइटम और कामकाज पर.
मुकेश अंबानी की पत्नी होने के साथ नीता अंबानी की पहचान एक शिक्षाविद्, परोपकारी, व्यवसायी, कला और खेल समर्थक के तौर पर भी है. वे रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं. इसके जरिये वे महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की पैरवी करती हैं. खेल और कारोबार के लिहजा से देखें, तो वे आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम की मालिक हैं. वहीं, कला व संस्कृति के मोर्चे पर वे मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) का संचालन करती हैं.
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
1 नवंबर, 1963 को मुंबई में जन्मी नीता अंबानी एक मध्यमवर्गीय गुजराती परिवार में पली-बढ़ीं. उन्होंने नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. हालांकि, उनकी मां चाहती थीं कि वे सीए बनें और किसी बड़ी कंपनी में काम करें. उनके पिता बिड़ला समूह की एक कंपनी में काम करते थे.
शादी से पहले का करियर
नीता अंबानी ने छह साल की उम्र में भरतनाट्यम डांसर के तौर पर प्रशिक्षण लेना शुरू किया और 20 साल की उम्र तक नृत्य के प्रति अपने जुनून को जारी रखा. मुकेश अंबानी से शादी करने से पहले, वे एक शिक्षिका के तौर पर काम 800 रुपये प्रतिमाह की नौकरी कर रही थीं. 1985 में शादी के बाद भी उन्होंने सनफ्लावर नर्सरी में पढ़ाना जारी रखा था.
400 करोड़ का फोन
नीता अंबानी अब अपनी आलीशान जीवनशैली के लिए जानी जाती हैं. उनके पास दुनिया का सबसे महंगे फोन फाल्कन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड है. इसकी कीमत करीब 48.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 400 करोड़ रुपये है. इसके अलावा हाल ही में अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी से पहले आयोजित एक पार्टी में उन्होंने करीब 500 करोड़ रुपये पन्ना जड़ा हीरों का हार पहना था. इसके साथ ही मैचिंग जूलरी भी पहनी थी. उनके लक्जरी कलेक्शन में कस्टम मेड पिंक रॉल्स रॉयस शामिल है, जिसकी कीमत करीब करोड़ों में है.